27 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

मखमिल पुर भगवतीपुर फाइनल मैच का किया गया आयोजन

करपी,अरवल : मखमिलपुर खेल मैदान पर आयोजित मखमिलपुर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच भगवतीपुर मठिया अनुवा को 34 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।पहले खेलते भगवतीपुर मठिया क्रिकेट टीम 16 ओवर में 244 रन बनाया ।लेकिन अनुवा के खिलाड़ी 210 पर ही ऑल आउट हो गई।फाइनल मैच में शील्ड वितरण करने आए टीम अभिमन्यु के राष्ट्रीय संरक्षक अभिमन्यु यादव ने शील्ड वितरण के बाद उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में अब बिहार अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कर रहा है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से युवाओं में आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है तथा निरंतर खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर बनाते हैं ।

जिसके परिणाम स्वरूप आज राष्ट्रीय टीम में भी बिहार के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इशान किशन का उदाहरण हमारे सामने है। इन्होंने सभी खिलाड़ियों से मन लगाकर खेल भावना से खेलने की अपील किया तथा कहा कि खेल के क्षेत्र में करियर बनाकर नौकरी भी ली जा सकती है । इन्होंने नौजवानों को पढ़ाई के प्रति भी प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ लिखकर अपना भविष्य बनाएं।

swatva

इस मौके पर राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष सिंह रंजन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों में बहुत ताकत होती है । नौजवान यदि चाहे तो अपने गांव एवं समाज को नई दिशा दे सकते हैं । मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने नौजवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप आगे बढ़े हर संभव सहायता दिया जाएगा।

इन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दिया । राजद के वरिष्ठ नेता अलख पासवान ने उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाएगा। इस मौके परअशोक सम्राट, बबलू कुमार, गुड्डू कुमार, नीरज कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी। जबकि भगवतीपुर के खिलाड़ी पवन कुनार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में उप प्रमुख मनोज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंजली कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता सिंह समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बने शहीद स्तंभ पर अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

करपी थाना में थाना अध्यक्ष उमेश राम, सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय में प्रधानाचार्य रामचंद्र सिंह, सहदेव प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज में प्रधानाचार्य ललित कुमार, खजूरी पंचायत मुख्यालय में मुखिया ललिता ललिता रंजन, रोहाई पंचायत मुख्यालय में मुखिया अभिषेक रंजन, रोहाई पैक्स में पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार ,इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक रमाकांत कुमार ,राजद प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, जदयू प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, शहरतेलपास में पैक्स अध्यक्ष राधाकांत शर्मा, मुखिया शोला देवी, नगवा पैक्स में अध्यक्ष उदय नारायण शर्मा,मुरारी में पैक्स अध्यक्ष राजेश रंजन ,शेरपुर में पैक्स अध्यकक्ष उदय शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इसके अतिरिक्त सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं ने समारोह पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उत्साह का माहौल देखा गया। निजी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

बंद मकान से नगद सहित अन्य सामग्री की चोरी

करपी,अरवल : थाना मुख्यालय के निकट स्थित आनंद बाग मोहल्ला निवासी कृष्णा सिंह उर्फ सरदार जी के बंद मकान से चोरों ने गुरुवार की रात नगद एक लाख रुपये नगद समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। गृह स्वामी अपने रिश्तेदार के यहां गुरुवार की सुबह जहानाबाद गए थे। इसी दिन रात्रि में चोरों के द्वारा इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। गृह स्वामी पति पत्नी इस मकान में रहते हैं जबकि इन्हें कोई संतान नहीं है।

उनकी पत्नी के द्वारा बिछावन के नीचे एक लाख रुपए नगद छुपा कर रखा हुआ था ।इस नगदी के अलावे बर्तन ,एलसीडी टीवी, कुल मिलाकर 165000 की चोरी कर चोर फरार हो गए। मुख्य सड़क पर होने के बाद ही चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया जबकि पुलिस गस्ति वाहन घूमती रहती है।

मोहल्ला में रहने वाले लोगों के अनुसार मध्य रात्रि को कुत्ता भौंकने की काफी आवाज आ रही थी तथा मोटरसाइकिल खुलने की भी आवाज आ रही थी। लेकिन ठंड की वजह से लोग घर से बाहर निकल कर इसे नहीं देख पाए। समझा जा रहा है कि चोरों के द्वारा इसी समय इस घटना को अंजाम दिया गया है। सामान को ले जाने में बाइक का इस्तेमाल किया गया है। गृह स्वामी के बयान पर करपी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

इस घटना का उद्वेदन शीघ्र ही किया जाएगा। गृह स्वामी का घर बंदोपुर है । जो पिछले कई वर्षो से प्रखंड कार्यालय के निकट विभिन्न प्रकार के आवेदन प्रपत्र बेचने का काम करते हैं। एवम प्रखंड मुख्यालय के निकट हो अपना घर पति पत्नी रहा करते थे। इस घटना से उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। जो भी इनके द्वारा कमा कर रखा गया था ,सारी कमाई चोरों के द्वारा उड़ा लिया गया।

आग लगने से बीस हजार नेवरी जलकर खाक

करपी,अरवल : किंजर थाना क्षेत्र के कोचहासा पोखरा स्थित मजदूर किसान बैजनाथ सिंह एवं जयप्रकाश सिंह के खलिहान में आग लगने के कारण 20 हजार नेवारी जलकर नष्ट हो गया। इस आग एक बच्ची भी जख्मी हो जी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बैजनाथ सिंह के खलिहान में नेवारी पिटनी कार्य चल रहा था। खलिहान में बनाए गए झोपड़ी में बैठी जयप्रकाश सिंह छोटी बच्ची ने खेल खेल ने माचिस की तीली जला दी। झोपड़ी में आग पकड़ लिया।

झोपड़ी के पास घास काट रही महिलाओ ने झोपड़ी से धुंआ निकलते देख शोर मचाई। शोर सुन ग्रामीण दौड़ सबसे पहले बच्ची को निकाली। जो मामूली रूप से जख्मी हो गई थी। इसके पश्चात मोटर पंप एवम अन्य माध्यम से आग को कड़ी मस्कत के बाद बुझाया गया। लेकिन तबतक नेवारी जल कर नष्ट हो गया था। दोनो मनी बटाई पर खेती किए थे। दोनो के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जेडीयू नेता शारदा नन्द सिंह प्रशासन से क्षति का आकलन करते हुए मुवावाजा देने की मांग की है।

अनुकंपा पर चौकीदारों की नियुक्ति के लिया गया निर्णय

अरवल – जिला अधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में मृत चौकीदार के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई जिसमे , जिला पदाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य, वरीय पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सदस्य कल्याण पदाधिकारी सदस्य, प्रभारी पदाधिकारी जिला समान्य शाखा सदस्य उपस्थित रहे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चार चौकीदारों की नियुक्ति के लिए निर्णय लिया गया जिसमें राजू कुमार, मो0 रेणु कुमारी, अवधेश कुमार, काजोल कुमारी शामिल है।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों में बड़े ही धूमधाम से हर्षोउल्लास पूर्वक तिरंगा फहराया गया। सर्वप्रथम कुर्था प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। झंडोत्तोलन में मुख्य रूप से बीडीओ डॉ जियाउल हक, अंचलाधिकारी अलका कुमारी,पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, उपप्रमुख अखिलेश यादव मौजूद थे।

इसके बाद डाक बंगला प्रांगण में जिला परिषद सदस्य महेश यादव अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय परिसर में इंस्पेक्टर अजय कुमार,कुर्था थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, मानिकपुर ओपी परिसर में ओपीअध्यक्ष अनवर अली, शहीद बेनीपुरी स्मारक स्थल पर बैजनाथ सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, राजकीयकृत मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक डॉ रामजी ठाकुर, बीआरसी में बीईओ परमानंद पासवान, उच्च विद्यालय कुर्था में सुभाष अरुण, नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, जदयू कार्यालय में डॉ मोहन सिंह, राजद कार्यालय में डोमन दास, कांग्रेस कार्यालय में रामविनय यादव,बारा पंचायत के नरही पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष दिवमनी देवी,पंचायत भवन में मुखिया रिभा कुमारी, अहमदपुर हरणा पंचायत स्थित लारी पैक्स भवन पर जितेन्द्र शर्मा, पंचायत भवन पर अमरेंद्र शर्मा, मानिकपुर पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार,पंचायत भवन में मुखिया अशोक चौधरी सहित अन्य पंचायतों, विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं कई सरकारी एवं निजी विद्यालय एवं निजी कोचिंग संस्थानों के छात्र छात्राओं के द्वारा गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई।

कुर्था प्रखंड क्षेत्र के तीन लोगों को एसपी ने कुशल नागरिक एवं गुड सेमेटेरियन से किया सम्मानित

कुर्था,अरवल। कहते हैं लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है जान से अनमोल कोई चीज ही नहीं होती, ऐसे में किसी की मदद कर उसकी जान बचा ली जाए तो इससे बेहतर दुनिया में कोई काम नहीं हो सकता। ऐसे ही लोग नेक मैन की कैटेगरी में आते हैं इसी आलोक में कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर बाजार निवासी संतोष कुमार,कुर्था बाजार निवासी अनिल शौण्डिक एवं मुबारकपुर कुर्था निवासी जमालुद्दीन अंसारी को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम की ओर से उन्हें गुड सेमेरिटन एवं कुशल नागरिक से संबंधित प्रशस्ति पत्र दिया गया।

प्रशस्ति पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि दिनांक- 29.01.2023 को छतोई मोड़ (मानिकपुर ओ०पी०) के पास एस०एच० 69 रोड पर हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को अपने निजी वाहन से प्राथमिक उपचार केन्द्र, कुर्था ले जाकर ईलाज करवायें, जिससे जख्मीयों की जान बच सकी, जो काफी सराहनीय है।अतः आपके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए आपको अरवल पुलिस के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।

वहीं कुर्था बाजार निवासी अनिल शौण्डिक एवं मुबारकपुर, कुर्था निवासी जमालुद्दीन अंसारी को प्रशस्ति पत्र देते हुए उल्लेख किया है कि आपके द्वारा कुर्था थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रकार के पर्व त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण में पुलिस प्रशासन को काफी सहयोग प्रदान किया गया, जो इनके अपने कुशल नागरिक होने का परिचायक है। मैं आपके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए मैं आपको सहृदय धन्यवाद देता हूं तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। प्रशस्ति पत्र मिलने पर सभी ने पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here