21 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

निर्वाचन कार्यों में लापरवाही के आलोक में की गई कार्रवाई

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 214, अरवल-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने एवं निर्वाचन कार्य में अभिरूची नहीं लेने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 214, अरवल-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल द्वारा ऑनलाईन ऑफलाईन से प्राप्त सभी आवेदनों को 13 जनवरी तक निष्पादित कर दिया जाना था। ताकि 22 जनवरी तक अंतिम रूप से प्रकाशन के बाद संशोधन का कार्य हो सके। परन्तु इनके द्वारा 425 आवेदन स्वीकृती के पश्चात भी जानबूझकर ई-रोल अपडेट नहीं किया गया।

विभाग द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय एवं जिला पदाधिकारी के स्तर से भी सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को कई बार निदेशित किये जाने के बावजुद इनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 214, अरवल-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल द्वारा यूरो नेट का दैनिक रूप से अवलोकन भी नहीं किया जाता है। इस हेतु इनसे स्पष्टीकरण की मांग किये जाने के बाद भी अभी तक समर्पित नहीं किया गया।

swatva

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 214, अरवल-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल के निर्वाचन कार्य में शिथिलता एवं जानबुझकर कार्य को पेन्डिंग रखने के फलस्वरूप पुनः वेतन स्थगित करते हुए कड़ी कार्रवाई हेतु अनुशंसा भारत निर्वाचन आयोग, भारत सरकार को भेजी गई है। इसी क्रम में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के सिलसिला में राजीव कुमार सिन्हा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, करपी पर वेतन स्थगन की कार्रवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना से भी निर्वाचन जैसे महत्पूर्ण कार्य को अनदेखी के आरोप में कड़ी कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन एवं अन्य कार्यों में लगे सभी पदाधिकारी कर्मियों को निदेशित किया जा चूका है कि किसी भी कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा एवं संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अतएव सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं निष्ठापूर्वक करना सुनिश्चित करें।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिरों को सजाया गया

करपी,अरवल : श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भले ही अयोध्या में हो रही हो लेकिन इस मौके पर आयोजित उत्सव एवं धार्मिक अनुष्ठान का माहौल सर्वत्र दिखाई पड़ रहा है। करपी एवं बंसी प्रखंडों में भी कई गांव में अखंड संकीर्तन का आयोजन शुरू कर दिया गया है तथा विभिन्न मंदिर एवं ठाकुरवाडियों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। रामपुर गांव में अखंड संकीर्तन की शुरुआत हो गई। इसके पूर्व विधि विधान पूर्वक अनिल उपाध्याय ने पूजा अर्चना करवाई। यजमान कमलकांत शर्मा तथा संजीव कुमार पूजा में शामिल हुए तथा जय श्री राम का अखंड संकीर्तन की शुरुआत विधिवत हो गई। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद अखंड संकीर्तन का समापन होगा तथा भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार करवा बलराम गांव में स्थित ठाकुरवादी में भंडारा का आयोजन किया गया है एवं अखंड संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है। रामपुर चाय ,बदोपुर गांव में अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है ।खजूरी गांव में स्थित मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। करपी ठाकुरवाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा सोमवार को यहां भजन कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। सभी गांव में दीपावली की तैयारी की जा रही है।

दीपावली के तर्ज पर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की संध्या पूजा घरों में लोगों के द्वारा घी के दीपक जलाए जाएंगे। इसके साथ-साथ मंदिरों एवं मकान पर भी दीपक जलाए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा क्षेत्र राममय नजर आ रहा है। प्रत्येक गांव में जय श्री राम के झंडे लेकर युवाओं के द्वारा परिक्रमा की जा रही है। साथ ही साथ लोगों के द्वारा अपने अपने वाहनों पर भी जय श्री राम का ध्वज लगाकर घूम रहे हैं। करपी प्रखंड मुख्यालय में भव्य शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है।

कार्यक्रम और अनुष्ठान को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करने के लिए लिया गया निर्णय

करपी,अरवल : थाना मुख्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र में जुलूस समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन विभिन्न गांव में किया जा रहा है।

इन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि आयोजित जुलूस में या अन्य अनुष्ठान में लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम करें। ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाए जिससे की शांति व्यवस्था भंग होने की समस्या उत्पन्न हो ।सभी लोगों से अनुरोध किया कि कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो अशांति पैदा करने की कोशिश करते हैं।

ऐसे लोगों पर सभी लोग पैनी निगाह रखे जो भी लोग अशांति फैलाने की कोशिश करें इसकी सूचना थाना को अतिशीघ्र दिया जाए। जिससे की कार्रवाई की जा सके ।थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि करपी में जुलूस का आयोजन किया गया है। यह जुलूस करपी बाजार में निकाली जाएगी जो देवी स्थान से शुरू होकर प्रखंड कार्यालय से होते हुए पूनह देवी स्थान पर जाकर संपन्न होगा।

इस जुलूस में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने प्रखंड क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील किया है कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर पर सभी श्रद्धालु आपसी भाईचारा के साथ स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालों की सूचना पुलिस को दे। इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार जायसवाल ,पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास सिंह, नंदकिशोर, कालेश्वर पासवान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में अखंड कीर्तन का आयोजन

करपी,अरवल: अयोध्या में रामलला की हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा क्षेत्र राममय हो गया। विभिन्न गावो में अखंड कीर्तन का आयोजन हो रहा है तो वही मंदिरो की साफ सफाई के साथ साथ मंदिरो को सजाया भी जा रहा है। शहर तेलपा पंचायत रविवार को पूरी तरह रामामय रहा।

अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर ठाकुरवाड़ी समिति के शोभायात्रा सह झाकी निकाली गई। वृंदावन से आए कलाकार जहां भक्तिमय प्रस्तुति करते नजर आए वही वृंदावन से आए कलाकारों ने ही भगवान राम सीता एवं लक्ष्मण की वेशभूषा में शहर तेलपा पंचायत का भ्रमण किया। शोभा यात्रा की शुरुआत ठाकुरबाड़ी से किया गया।

झारखंड रामगढ़ के प्रसिद्ध आलिया बैंड, घोड़े एवं ट्रैक्टर पर बनाए गए स्टेज पर रामलीला की प्रस्तुति करते वृंदावन के कलाकार तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के द्वारा जय श्री राम का जय घोष करते हुए भव्य यात्रा की शुरुआत की गई। शोभायात्रा शहर तेलपा बाजार होते हुए चैनपुर, श्रीनाम बीघा, निर्धिण बीघा, परसन बीघा समेत कई गांव का भ्रमण करते हुए पुनः बाजार में ठाकुरवाड़ी में आकर संपन्न हो गया ।आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यहां भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा का आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य जी के द्वारा ही इस ठाकुरवाड़ी एवं बाजार में बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई थी। रामभद्राचार्य आज अयोध्या में महायज्ञ कर रहे हैं। इस शोभा यात्रा में मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन कुमार ,धनंजय कुमार, गोरेलाल ठाकुर ,जय साहू समेत बड़ी संख्या में नौजवान शामिल थे। जय श्री राम के नारे से रविवार पूरा दिन शहरतेलपा गुंजायमान रहा। ठाकुरवाड़ी एवं हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है।

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा समग्र जीवन दर्शन है- आचार्य दीपक

कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के मसूदा गांव में ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही श्रद्धालु भक्त यज्ञ भगवान का उद्घोष करते हुए यज्ञ मंडप की फेरी दे रहे हैं। पुरोहितों के मंत्रोचार के बीच पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा है।

वही संध्या समय श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष कथा मंडप पहुंच रहे हैं। कथा मंच पर विराजमान कथा वाचक आचार्य श्री दीपक नारायण उपाध्याय के कथा श्रवण से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। कथा प्रवचन के दौरान द्वितीय दिवस आचार्य ने कहा की श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा न केवल एक कथा है अपितु समग्र जीवन दर्शन है। इस संसार में कर्म के फल से ही सुख-दुख प्राप्त होता है।

कर्म से यदि स्वर्ग भी प्राप्त होता है तो वह भी नित्य नहीं है।जब तक पुण्य है तभी तक स्वर्ग भोग करेंगे जब पुण्य छिन्न होगा तो पुनः मृत्यु लोक आना पड़ेगा। ऐसे में इस आवागमन के चक्र से मुक्ति का मार्ग बताने वाली कथा श्रीमद् भागवत पुराण की कथा है जो जीव को मुक्ति दिलाता है।कथा के दौरान विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी ने कथा मंच पर पधार कर आचार्य का आशीर्वाद ग्रहण किया।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन का डंका बज रहा है। राम नाम की गूंज चारों तरफ सुनाई पड़ रही है। अयोध्या में पांच सौ वर्ष बाद श्री रामलला स्थापित होने जा रहे हैं। इस भक्ति पूर्ण माहौल में भक्ति कार्यक्रम में पधार कर आज हम सब धन्य हो गए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता इं0 संजय कुमार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता कथा मंच पर विराजमान थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

अरवल -विकसित भारत संकल्प यात्रा, मोदी की गारंटी रथ कार्यक्रम का आयोजन अरवल नगर परिषद क्षेत्र के महुआ बाग एवं बैदराबाद रामलीला मैदान में आयोजित किया गया जिसमें अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि वर्ष 47 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है वह तभी साकार हो सकता है। जब हम सब उनके बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और केंद्र सरकार की जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उससे लाभान्वित होंगे तभी जाकर विकसित भारत का सपना साकार हो पाएगा।

वही, अपने संबोधन में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के लिए भी काफी कल्याणकारी कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं इसके तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियां जब पढेगी तभी आगे बढ़ेगी, इस प्रकार की अन्य लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

इस अवसर पर कोशी क्षेत्र के सह क्षेत्रीय प्रभारी सत्येन्द्र राय जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार व भाष्कर कुमार युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत कुमार,नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल जयसवाल व कोषाध्यक्ष रौशन जयसवाल सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ता एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए किया गया प्रचार प्रसार

अरवल -प्रचार गाड़ी के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में 24 जनवरी को पटना के मिलर स्कूल में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वी जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार किया गया।

प्रचार रथ के माध्यम से अरवल जिला के आम आवाम से आवाह्न किया गया कि बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वी जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं उनके अधूरे सपनों को उनके आदर्शों पर चलते हुए साकार करें कार्यक्रम में कोशी क्षेत्र के सह क्षेत्रीय प्रभारी सत्येन्द्र राय पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार व भाष्कर कुमार जिला मंत्री टोनू मिश्रा, नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

समाज में अशांति और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक

अरवल : पुलिस के द्वारा आम लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील संदेश किया गया है जिसमें बताया गया है कि 22 जनवरी (सोमवार) को अयोध्या (उत्तरप्रदेश) में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने ठेस पहुँचाने वाले संदेश अप्रमाणिक जानकारी भ्रामक मैसेज तस्वीर विडियो इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि पर पोस्ट अपलोड शेयर करने से बचें ताकि जिले में शांति-व्यवस्था विधि-व्यवस्था भंग न हो।सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं धार्मिक द्वेष फैलाना साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाइने से संबंधित पोस्ट करना अफवाह फैलाना दण्डनीय अपराध है।

ऐसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर बनाये गए ग्रुप्स के सभी ग्रुप एडमिन अपने-अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होने दें। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दे एवं किसी भी अफवाह पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। किसी भी अप्रिय घटना या प्रयास या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना देने हेतु संबंधित थाना अथवा डायल 112 से संपर्क करें।

अखल पुलिस के ट्वीटर हैंडल @ArwalPolice या फेसबुक पेज @arwalpolice पर भी सूचना साझा कर सकते हैं।विशेष परिस्थिति में पुलिस अधीक्षक, अखल (9431822977) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल (8102913962) को भी सूचित करने के लिए आह्वान किया गया है सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। अरवल वासियों से अपील किया गया है कि समाज में शांति-व्यवस्था बनाये रखने मेंअरवल पुलिस का सहयोग करें।

गरीबों की मदद में समाज को और उदार रवैया अपनाने की जरूरत : सुधीर शर्मा

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड के डाक बंगला परिसर स्थित लगभग 2500 जरूरतमंद लोगों के बीच जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुधीर शर्मा,कुर्था दक्षिणी जिलापार्षद महेश यादव एवं कुर्था उतरी जिलापार्षद रंजन यादव ने कंबल का वितरण किया। इस मौके पर सुधीर शर्मा ने कहा – कि बेसहारा व अत्यंत गरीबों की – मदद के लिए समाज को उदार – रवैया अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिला बुजुर्ग दिब्यांग बेसहारा असहायों व गरीबों को जरूरत पर मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। गरीबों को जरूरत के वक्त फौरी तौर पर मदद करने के लिए कोई संकोच नहीं होना चाहिए।

समाज के उदार व सक्षम लोगों को आगे आकर गरीबों के प्रति उदारता दिखानी चाहिए ताकि भीषण ठंड में उन्हें राहत मिल सके। उन्होने जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के और भी उदार लोगों को ऐसे नेकी के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से हमारे कार्यकर्ता कई दिनों से संपर्क कर लिस्ट तैयार कर रहे थे सबों का सहयोग लेकर इस सीजन में कड़ाके की ठंड में लगातार गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।

इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य रंजन यादव एवं महेश यादव ने कहा कि पीड़ित मानवता को समाज की उदारता की सख्त दरकार है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भी नियमित रूप से सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया जाना चाहिए। इस मौके पर जिलापार्षद सदस्य नरेश शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार दरोगा,राहुल वत्स सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।

अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

कुर्था,अरवल। कुर्था थाना परिसर एवं मानिकपुर ओपी परिसर में सोमवार को थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं ओपीअध्यक्ष अनवर अली की अध्यक्षता में अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बीडीओ डॉ जियाउल हक,पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह जनप्रतिनिधि गण,बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं ओपी अध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने ठेस पहुँचाने वाले संदेश/अप्रमाणिक जानकारी/भ्रामक मैसेज/तस्वीर/विडियो इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर पोस्ट/अपलोड/शेयर करने से बचें ताकि जिले में शांति-व्यवस्था/ विधि-व्यवस्था भंग न हो।सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं धार्मिक द्वेष फैलाना/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाइने से संबंधित पोस्ट करना/अफवाह फैलाना दण्डनीय अपराध है। ऐसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई कानूनी कार्रवाई की जायेगी।सोशल मीडिया पर बनाये गए ग्रुप्स के सभी ग्रुप एडमिन अपने-अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होने दें।

किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दे एवं किसी भी अफवाह पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। किसी भी अप्रिय घटना या प्रयास या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना देने हेतु संबंधित थाना अथवा डायल 112 से संपर्क करें।अरवल पुलिस के ट्वीटर हैंडल या फेसबुक पेज पर भी सूचना साझा कर सकते हैं।विशेष परिस्थिति में आप पुलिस अधीक्षक,अरवल (9431822977) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल (8102913962) को भी सूचित कर सकते हैं।सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह एवं बीडीओ डॉ जियाउल हक ने सभी कुर्था प्रखंड वासियों से अपील की है कि समाज में शांति-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी,भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास, मुखिया किशोरी साव, पैक्स अध्यक्ष अरशद करीम, राजद नेता रामदीप यादव, अनिल शौण्डिक सहित कई लोग मौजूद थे।

राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कुर्था वीरेंद्र विद्रोही चौक स्थित हनुमान मंदिर में होगा भजन पाठ का आयोजन

कुर्था,अरवल। अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है, 22 जनवरी को लेकर सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह इन्तेजार अब खत्म हो गया है कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है दुकानों पर चर्चा का बाजार गरम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ से लेकर अस्पताल और शिक्षा जैसे मुद्दे पर भी बयान हावी दिख रहे हैं।

हालांकि, मंदिर को लेकर सकारात्मक माहौल है वहीं व्यवसायी वर्ग के लोगों में बेहद उत्साह और उल्लास है कुर्था बाजार में महा उत्सव एवं महा दीपावली मनाने की तैयारी चल रही है। कुर्था वीरेंद्र विद्रोही चौक के पास हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भव्य तरीके से पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन एवं दीपावली मनाने की तैयारी की गई है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here