Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अरवल – जिले के बारह विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय अंधराचक करपी में राजीव कुमार सिन्हा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी एवं मो० वकिल अहमद, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, करपी, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरी, करपी एवं उच्च विद्यालय किंजर, करपी में संजय कुमार, अंचल अधिकारी करपी एवं रामरंजन कुमार, डी०पी०एम० अरवल, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचहसा, करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय चौहर, करपी में अंजली कुमारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी करपी एवं शबाना हारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी करपी, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय मिर्जापुर करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरारी करपी में मुकेश कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, करपी एवं अतुल कुमार सिंह, बी०पी०एम०, बी०आर०सी० कलेर, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नादी करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनिया करपी में उदय कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, करपी एवं शुभम कुमार, बी०पी०एम०, बंशी, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय आनन्दपुर करपी तथा रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय पुराण करपी में अपूर्वा, राजस्व अधिकारी करपी एवं प्रहलाद पंडित, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बंशी के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया।

जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार में आए परिवादियों की समस्या का शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश

अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपने फरियाद सुनाई आयोजित जनता दरबार में लगभग 27 परिवादियों के फरियाद को सुना गया।

परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, आवास योजना, राशन कार्ड, जमाबंदी रसीद, लोहिया स्वच्छ, आर्थिक सहायता, मुआवजा, अनियमितता, पंचायत सरकार भवन, जमीन बंदोवस्त, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम परमपुरा धोवी विगहा निवासी शिव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब हूँ। मैने राशन कार्ड के लिए ऑनलाईन किया था, पर अबतक राशन कार्ड नहीं बना है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम जयपुर निवासी प्रमिला देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे आवास योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 22-23 में मिला है। कर्मी के लापरवाही से दूसरे के खाता पर राशि भेज दिया गया है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना की राशि दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम मधुश्रवां मठिया निवासी भागमति देवी के साथ 43 अन्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमलोग करीब 50 वर्षों से पूर्वजों द्वारा बने मकान में रह रहे है।

साथ ही आवास योजना के तहत मकान का निर्माण भी हुआ है। कुछ मनचलों द्वारा मकान से बेदखल करवाना चाहते है। हमलोग गरीब व्यक्ति है। हम सभी महादलित परिवार के जमीन मकान बन्दोवस्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को निष्पादन एवं स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

ईवीएम वीवीपैट से निर्वाचको एवं मतदाताओं को कराया जा रहा परिचित

अरवल -अगामी लोकसभा चुनाव में डिजीटल एवं भौतिक रूप से ईवीएम० से मतदाताओं को परिचित कराने हेतु एवं उनमें जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मोबाईल प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र स्थल को कवर करते हुए ईवीएम ,वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही जिले के विभिन्न मतदान स्थलों पर 15 जनवरी से 02 फरवरी तक मोबाईल वैन ,कर्मी निर्धारित तिथि को संबंधित मतदान केन्द्र के निर्धारित स्थल पर पहुँचकर निर्वाचको के समक्ष बारी-बारी से मतदान करायेंगे तथा निर्धारित पंजी में निर्वाचको का हस्ताक्षर अंगूठा का निशान सत्यापन कर विधिवत संधारित करेंगे।

इस संदर्भ में आज अरवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्यारेचक, बाजितपुर, सरवाँ, मखदुमपुर, मल्हीपट्टी, महुवरी, नुरूउल्ला उमैराबाद, कागजी मुहल्ला, बैदराबाद, मुरादपुर हुजरा एवं कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के करपी प्रखण्ड स्थित समनपुर बदो, बारा, झिकटिया, मुरारी, सेलारपुर, बेलखरी, नादी खुर्द, नरगा, कुसरे के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट से निर्वाचकों एवं मतदाताओं को परिचित एवं जागरूक कराया गया।

योजनाओं में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्राक्कलन के अनुसार करें कार्य- प्रखंड विकास पदाधिकारी

करपी,अरवल: सोनभद्र बंशी सूर्यपूर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने माली पंचायत के कई गांव में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार को अहले सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी माली पंचायत में पहुंच गए तथा पईन के जीर्णोधार कार्य का निरीक्षण किया।

मिट्टी कटाई की बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत मिट्टी कटाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए पराकलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। इन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखना है। योजनाओं में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोजगार सचिव, पीटीए एवं अभियंता को नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के विग्रह रूप की स्थापना एक ऐतिहासिक क्षण -डॉ ज्योति

करपी,अरवल: अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। जो भी सनातन हिंदू धर्म मानने वाले लोग हैं वह भगवान राम में अपनी पूरी आस्था व्यक्त करते नजर आ रहे हैं ।इसी क्रम में डॉक्टर ज्योति उर्फ शत्रुघन पंडित तथा गुड्डू शर्मा के द्वारा बाजार प्रांगण में सभी लोगों से मिलकर उन्हें पूजित अक्षत तथा भगवान राम की मंदिर का निमंत्रण पत्र भी सौंपे। डॉक्टर ज्योति ने बताया कि यह अभूतपूर्व क्षण है। पांच सौ वर्षों बाद भगवान श्री रामलला का अयोध्या में पुनर्स्थापना की जा रही है। हम लोग सभी सौभाग्यशाली है कि इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने जा रहे हैं।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के विग्रह रूप का स्थापना एक ऐतिहासिक घटना होगा। इन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को रामलला की स्थापना के बाद अपने-अपने घरों के पूजा रूम में घी के दीपक जलाएं तथा मकान पर दीपावली की तरह मोमबत्ती जलाएं। जिन गांवों में मंदिर स्थित है उन मंदिरों में अखंड संकीर्तन, भजन कीर्तन का आयोजन किया जाए। भगवान राम के आने की खुशी में सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे कि उनका जीवन कृतार्थ हो जाए।

नवनिर्मित देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

कलेर,अरवल- प्रखंड क्षेत्र के मसूदा गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इसके साथ ही पांच दिवसीय यज्ञ शुरू हो गया। सिर पर कलश रखकर जल भरने के लिए महिलाएं पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मधुश्रवांधाम तालाब घाट पहुंचे जहां पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरी कर वापस यज्ञ स्थल पहुंचे।

यज्ञ को लेकर मसूदा गांव सहित आसपास के इलाके में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। कलश यात्रा के दौरान पीले परिधान में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और श्रद्धा भक्ति का माहौल देखने को मिला। गाजा-बाजा एवं घोड़ा के साथ निकली जल भरी शोभा यात्रा को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। पांच दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के पहले दिन जल भरी के साथ कलश शोभा यात्रा के बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ।

इस दौरान यज्ञ भगवान के गगन भेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। यज्ञ आयोजन समिति के मुताबिक इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने के लिए वैदिक पंडितों के साथ महात्माओं का आगमन हुआ है। अयोध्या में हो रहे श्री रामलला के मूर्ति स्थापना के दिन ही 22 जनवरी को मंदिर में मूर्ति स्थापित की जाएगी तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन शाम को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण भी श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। प्रवचन सुनने के लिए आसपास के गांव से लोग मसूदा गांव पहुंच रहे हैं।

अरवल जिला परिषद प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने तीन हजार लोगों के बीच बांटे कंबल, लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए दिया धन्यवाद

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड स्थित ढोन्ढ़रा सामुदायिक भवन के मैदान में अरवल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुधीर शर्मा,जिला परिषद सदस्य रंजन यादव एवं महेश यादव ने शुक्रवार को गरीब, असहाय,वृद्धजन,बुजुर्ग महिला एवं दिब्यांग के बीच तीन हजार कंबल का वितरण किया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाजसेवी सुधीर शर्मा ने गरीबों असहायों के बीच कंबल वितरण करते हुए कहा गरीबों की सेवा ही एक सच्ची सेवा है।

गरीबों के दुख सुख में शामिल होकर मुझे काफी संतोष की अनुभूति होती है।क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है इसलिए हमलोग ऐसे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर समाज के जरुरतमंदों के लिए कुछ न कुछ अवश्य करने चाहिए। कड़ाके की ठंड में लोगों को तन ढकने के लिए कम्बल की आवश्यकता होती है जिसे ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कार्यक्रम किया गया है।

वहीं इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रंजन यादव एवं महेश यादव ने संयुक्त रूप ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे।मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार दरोगा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

पटना में जननायक कर्पूरी जन्मशताब्दी समारोह ऐतिहासिक होगा:-सत्यदेव कुशवाहा

कुर्था,अरवल। जनता दल यूनाइटेड की ओर से 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज मैदान पटना में प्रस्तावित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह को लेकर शुक्रवार को कुर्था डाक बंगला परिसर में जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा जिला संगठन प्रभारी बृजेश चौधरी जिला संगठन प्रभारी बिना चंद्रवंशी जिला महासचिव सह बीस सूत्री सदस्य चांद मलिक प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन बंशी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा राजनाथ महतो जदयू नेता गिरजेश सिंह सहित प्रखंड एवं पंचायत पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से सघन चर्चा हुई संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये गए। कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

बैठक को संबोधित करते हुए कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हमें पूरे तन-मन से जुटना है। हमें मिलकर ऐसा प्रयास करना है कि इस कार्यक्रम की सफलता इतिहास के पन्नों में अंकित हो जाए। जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह में हम मिलकर भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेंगे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट