13 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

युवा अपनी शक्ति पहचाने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें – सविता शर्मा

करपी,अरवल:सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र गांव में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सविता शर्मा ,मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, समाज सेवी रंजीत महाप्रभु, ऋतुराज पासवान, युवा स्वयंसेवक नीरज कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री सविता शर्मा ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद की बताई बातों को जीवन में अनुसरण करने का अनुरोध किया।

इन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श थे। इन्होंने नौजवानों की शक्ति को ललकारते हुए कहा कि आप अपनी शक्ति पहचाने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ।राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब भारत के नौजवान अपनी जिम्मेवारी समझे एवं राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। युवा स्वंसेवक सचिन दिवाकर समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखीं।

swatva

कमजोर शिक्षण कौशल वाले विद्यार्थियों की दक्ष कक्षाएं शनिवार से संचालित

करपी,अरवल:करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के कमजोर शिक्षण कौशल वाले विद्यार्थियों की दक्ष कक्षाएं शनिवार को संचालित रही।वहीं बेहतर शिक्षण कौशल वाले तकरीबन 85 से 90 प्रतिशत बच्चों को ठंड के कारण 13 जनवरी से 16 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।जिला समाहर्ता सह जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में शिक्षको को विद्यालय में उपस्थित होकर मिशन दक्ष कक्षा को संचालित करने का आदेश दिया गया है,वहीं शेष बच्चो को छुट्टी दी गई है।संध्या साढ़े तीन बजे से सवा चार बजे तक मिशन दक्ष के शेड्यूल को यथावत रखा गया है।

वहीं विद्यालय में अपर सचिव के भय से शैक्षणिक कार्य बंद होने पर भी पूरे दिन शिक्षको को विद्यालय कमरे में ही दुबके देखा गया।पूर्व के वर्षो की तरह कोई भी शिक्षक विद्यालय कैंपस में धूप सेकते नजर नहीं आए।वंशी प्रखंड में तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक मो सुल्तान मंसूरी के द्वारा कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया।इधर कई विद्यालयों में मिशन दक्ष कक्षा संचालित करने के लिए बच्चो को बुलाने के लिए शिक्षको को छात्रों के घर घर जाना पड़ा।शनिवार को दिन का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

बैठक में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श

करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने किया। बैठक में 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह मनाने पर विचार विमर्श किया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला पटेल जी ने कहा कि 24 जनवरी को जननायक की जयंती समारोह पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में अरवल जिला से हजारों लोग मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में पहुंचेंगे। जननायक कर्पूरी ठाकुर सरल और सरस हृदय के राजनेता थे।सामाजिक रूप से पिछड़े किंतु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नई जाति में जन्म लेने वाले जननायक ने सभी लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया ।सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन ने कहा कि उनका जीवन लोगों के लिए आदर्श है। अपने कार्यकाल में उन्होंने मैट्रिक तक की शिक्षा निशुल्क दिया था और अंग्रेजी के अनिवार्यता को समाप्त किया था ।इस बैठक में माधव शरण कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद शर्मा, सोनू खत्री ,सविता शर्मा ,रिंकू विश्वकर्मा, गुड्डू चंद्रवंशी, भरत यादव ,वीरेंद्र चंद्रवंशी समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की किया गया समीक्षात्मक बैठक

अरवल- मयंक वरवड़े (भा.प्र.से.) मतदाता सूची प्रेक्षक-सह आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 24 कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 24 के अंतर्गत अरवल जिला में पुरूष 11215, महिला 11728, अन्य 01, कुल 22944 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया। जिसमे 7535 युवा मतदाता है। 5985 मृत एवं विस्थापित मतदाता का नाम हटाया गया।

साथ ही 9223 मतदाताओं की विवरणी को शुद्ध किया गया। अरवल जिले के मतदाता सूची का लिंगानुपात 918 से बढ़कर 925 हो गया है। इसी प्रकार निर्वाचन जनसंख्या अनुपात 0.58 से बढ़कर 0.60 हो गया है। युवा मतदाता की संख्या प्रारूप प्रकाशन के समय 1036 थी, जो बढ़कर 8424 हो गया है। इस पुनरीक्षण में अबतक 29080 मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड बनने के लिए भेजा गया है। जिसमें से 17369 बनकर वापस आ गया है, जो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया लगातार की जा रही है। पीएसइ एवं डीएसइ के 30660 मतदाताओं का बीएलओ के द्वारा सत्यापन कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

बैठक में जिला पदाधिकारी अरवल, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त के सचिव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गया, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

बिजली चोरी के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में विधुत विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रूख अपना रही है। विधुत विभाग राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। विधुत विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को भी विद्युत विभाग के कुर्था विधुत प्रशाखा के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। कुर्था थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में जेई ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कनीय सारणी पुरुष राधामोहन गुप्ता, बिलिंग सुपरवाइजर अम्बुज कुमार,मानव बल राकेश कुमार,पीयूष कुमार,पंकज कुमार सहित अन्य मानव बल मिस्त्री के साथ छापेमारी दल गठित कर कुर्था थानाक्षेत्र के ग्राम कुर्था में छापेमारी की गई।

जिसमें कुर्था निवासी मोहम्मद गफर अंसारी पिता मो इशाक पर 5847 रुपये,सुनील कुमार पिता गणेश यादव पर18631 रुपये,अरुण कुमार पिता चंद्रविलास शर्मा पर 18645 रुपये ,अरविंद कुमार पिता रामवरण मिस्त्री पर 23100 रुपये जुर्माना एवं 3262 रुपये पूर्व का बकाया जोड़ते हुए 26362 रुपये,धर्मेन्द्र शर्मा पिता सुदर्शन सिंह पर 29743 रुपये,आशा देवी पति भोला प्रसाद पर 21669 रुपये एवं 15779 पूर्व का बकाया जोड़ते हुए कुल 37447 रुपये एवं कुर्था डीह निवासी नरेंद्र नारायण पिता रामकेवल यादव पर 4671 रुपये जुर्माना तथा 54060 रुपये पूर्व का बकाया जोड़ते हुए कुल 58731 रुपये की राजस्व की क्षति कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि इससे विभाग को कुल 195406 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। तीनों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

पुलिस ने नव नवेली विवाहिता शव को पुआल से किया बरामद

मोटरसाइकिल एवं सोने की चैन के लिए नव विवाहिता को मारने का मामला

कुर्था,अरवल। दहेज लोभियों ने मोटरसाइकिल एवं सोने का चैन को लेकर नव नवेली विवाहिता को जहर देकर मार कर शव को स्कार्पियो से ले जाकर छुपाने मामला प्रकाश में है .घटना वंशी थाना क्षेत्र के माली में एक बार फिर दहेज लोभियों के साजिश में नव विवाहिता को अपनी जान गवनी पड़ी। घटना के सम्बंध में वंशी थाना को गुप्त सूचना मिली कि नव विवाहिता को मारकर उसकी शव को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना के आलोक में वंशी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय के नेतृत्व में टीम गठित का उक्त स्थान पर छापेमारी की गई.जहा तुर्क तेलपा रोड में पुआल के पूंज से मृतक खुशबू कुमारी का शव शुक्रवार को देर रात बरामद कर लिया। साथ ही इस घटना में संलिप्त स्कार्पियो के साथ चंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया.थाने में कागजी कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए शव को अरवल सदर भेजा गया।

वहीं मृतक खुशबू कुमारी के पिता संजय बैठा पिता मानिकचंद बैठा हसपुरा थाना जिला औरंगाबाद ने वंशी थाने में लिखित आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए नाम जद प्राथमिक की दर्ज कराया है.उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वर्ष 2023 में अपनी पुत्री खुशबू कुमारी की शादी माली निवासी राम ध्यान रजक के द्वितीय पुत्र राजकुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया था

तब से लेकर आज तक ससुराल वाले सोने की चेन मोटरसाइकिल एवं विभिन्न मांगों को लेकर इसे प्रताड़ित करते रहते थे. बेटी इसकी सूचना लगातार हम तक पहुंचती थी .जिसे मैं लगातार डांढस बंधाता रहता था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. बाद वह शांत हो जाती थी।

उन्होंने बताया कि मेरी बेटी की गोतनी जूली देवी भैसुर राजू रजक पति राजकुमार ससुर रामध्यान रजक गौतनी का भाई रंजीत कुमार कोच थाना निवासी इन लोगों के द्वारा आपसी सहमति कर बेटी को साजिश के तहत खाने में जहर मिलाकर दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. गांव वाले के गुप्त सूचना पर हम लोगों ने जब अपने दामाद और उसकी गौतनी से पता किया तो उन लोगों ने तबीयत खराब होने की बात कही .जब हम लोग बेचैनी में माली पहुंचे तो सूचना मिला कि चंदन कुमार पिता दिलीप रजक मेरी बेटी को जहर खिलाकर मारने के बाद शव को छुपाने के लिए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से ले जा रहा है।

वंशी थाने नामजद प्राथमिक दर्ज करने का लिखित आवेदन दिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुआल के पुंज से मृतक खुशबू कुमारी के शव को बरामद कर लिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर भेजा गया है. साथ ही स्कार्पियो चंदन कुमार को गिरफ्तार कर वंशी थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल तहकीकात जारी है .जल्द ही सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार को रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here