प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर जीर्णोध्दार सह प्राण-प्रतिष्ठा पर किया गया श्रीमदभागवत कथा का आयोजन
बाढ़ : बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में अनुमंडल के गुलाबबाग मोड़ के पास प्राचीन श्रीराधाकृष्ण मंदिर की जीर्णोध्दार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कराये जाने के अवसर पर युवाओं के चहेते रणवीर यादव के संयोजन में सुविख्यात “उमानाथ मंदिर-घाट” से उत्तरवाहिनी गंगानदी से जल भरकर सैकड़ों कन्याओं एवं महिलाओं के कलश यात्रा करने के बाद श्रीमदभागवत कथा शुभारंभ कथा वाचक किरण भाई शास्त्रीजी के द्वारा किया गया।
जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रध्दालुओं श्रीमदभागवत कथा का आनंद लिया। एक सप्ताह के बाद श्रीमदभागवत कथा की समापन पर 15 जनवरी को पूजा-अर्चना और हवन के बाद प्रसाद वितरण के साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया है।
आमलोगों में चर्चाओं का बाजार काफी गरम हो गया है कि एक ओर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में मंदिर निर्माण के पूर्व बाढ़ में प्राचीन श्रीराधाकृष्ण मंदिर के जीर्णोध्दार एवं मंदिर में श्री राधा-कृष्ण जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा बाढ़ विधान सभा क्षेत्र एवं एमएलसी के पूर्व प्रत्याशी लोकप्रिय नेता कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया द्वारा कराया जा रहा है तो दूसरी ओर विश्व पटल पर ख्यातिलब्ध अयोध्या में श्रीरामलला की नवनिर्मित भव्य विशालकाय मंदिर का लोकार्पण वैदिक विधि-विधान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जनवरी को करेगें, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध लोगों सहित लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति होगी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट