03 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

निशुल्क टीकाकरण अभियान का किया गया शुभारंभ

अरवल : पशु स्वास्थ्य रक्षा पखबाड़ा के अंतर्गत पशुपालन विभाग की ओर से बकरियों एवं भेड़ो के बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण अभियान का नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने किया शुभारंभ। मालूम हो कि खतरनाक विषाणु से होने वाली बीमारी से बकरियों एवं भेड़ो को बचाने के लिए पीपीआर (पेस्टी डिस्पेस्टिीज रूमिनेंट) का टीका लगाया जाएगा। यह टीका बकरियों को पीपीआर की गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा। इस विशेष निःशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ संयुक्त रूप से अरवल नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.अरविंद कुमार के द्वारा जिला पशुपालन कार्यालय अरवल के प्रांगण में समारोह आयोजित कर की गई।

नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने मंच से संबोधित करते हुए आह्वान किया कि इस विशेष टीकाकरण का लाभ अरवल के सभी भेड़ एवं बकरी पालकों को अवश्य ही उठाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि बकरी गरीबों के लिए गाय की तरह होती है इसलिए इसकी सुरक्षा अतिमहत्वपूर्ण है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी पाँचों प्रखंडों के कुल 65 पंचायतों के सभी ग्रामों में टीकाकरण कराया जाएगा।

swatva

मेघा सूची में गड़बड़ी पर करे आपत्ति दर्ज

अरवल – राज्य में प्रखंडो एवं सुदूर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोडने हेतु परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाना है एवं लाभुक को प्रति बस पाँच लाख रु० अनुदान का भुगतान किया जाना है।

जिसका आवेदन की तिथि 06दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया था। ऑनलाईन प्राप्त आवेदन के आधार पर प्रखंडवार एवं कोटिवार तैयार मेधा सूची एवं प्रतीक्षा सूची कार्यालय के सूचनापट, प्रखंड के सूचनापट् एवं जिला के वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। मेधा सूची प्रदर्शित होने के उपरांत किसी आवेदक को अगर किसी प्रकार की कोई आपति हैं, तो जिला परिवहन कार्यालय में दिनांक 5 जनवरी की संध्या 5 बजे तक आप अपना आपति दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।अन्यथा समय सीमा समाप्त होने के बाद आवेदक के आपति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए लोगों को करना होगा जागरूक – पंकज सिंह

अरवल – भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के अध्यक्षता में जिला कमिटी की बैठक आयोजित किया गया जिसमें मगध क्षेत्र के सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बैठक मे अतिथि के रुप में सचिदानंद पियुष,निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय पासवान रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामाषीस दास व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन ने किया।अपने संबोधन में सह क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है वह तभी साकार हो सकता है। जब हम सब उनके बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और केंद्र सरकार की जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं।

उससे लाभान्वित होंगे, और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गाँव चलो अभियान के मुल मंत्र तहत आम जनमानस को अवगत करायेगें तभी जाकर के विकसित भारत का सपना साकार हो पाएगा। वही अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के लिए भी काफी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियां जब पढेगी तभी आगे बढ़ेगी,अपने संबोधन में सचिदानंद पियुष ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस पार्टी है।

यहाँ बुथ अध्यक्ष भी पार्टी का नेतृत्वकर्ता बन सकता है, इस अवसर पर आगामी कार्यक्रम को लेकर गाँव चलो अभियान के संयोजक संजीव कुमार, सह प्रभारी गुलशन कुशवाहा, लाभार्थी संपर्क संयोजक आनंद चंद्रवंशी, सह संयोजक गिरेन्द्र शर्मा एवं मुन्नी चंद्रवंशी,महिला स्वयं सहायता समुह और गैर सरकारी संस्था सम्पर्क अभियान के संयोजक सविता शर्मा सह संयोजक टोनु मिश्रा, पार्टी ज्वानिंग अभियान संयोजक भाष्कर कुमार, सह संयोजक राकेश रंजन राकेश शर्मा, अलकनंदा को बनाया गया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाष्कर कुमार, आनंद चंद्रवंशी, संजीव कुमार सविता शर्मा, अलकनंदा, जिला मंत्री राहुल वत्स,अखिलेश पासवान, गुड्डी कुमारी टोनु मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, विधानसभा विस्तारक कुर्था रवि चंद्रवंशी,संतोष कुमार अरवल, सहकारिता जिला संयोजक गिरेन्द्र शर्मा, सोशल मीडिया जिला संयोजक राजकुमार मिश्रा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ,संजीत सिंह, गुड्डू चंद्रवंशी, गौरव कुमार, मूकेश भगत,चंदन खत्री,रिंकू कुमारी, वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण सहित, व्यापार प्रकोष्ठ के रवि केशरी सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान किया गया पाठ्य सामग्री का वितरण

करपी,अरवल – बंशी प्रखंड के सरवाली गांव में समाज सेवी बाके बिहारी एवं श्री निवास चंद्रवंशी के व्योबृद्ध माता स्व सोना देवी के श्राद्ध कर्म में गरीबों के बीच कंबल एवं नन्हे मुन्ने बच्चो के बीच किताब कलम कॉपी वितरित किया गया। वितरण समारोह में एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, प्रसिद्ध डॉक्टर अरविंद चंद्रवंशी, पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया अनिल चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, अनुपम कुमार,शशि कुमार, कुंदन कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।

आमंत्रण पत्र के साथ किया गया अक्षत का वितरण

करपी,अरवल – विश्व हिन्दू परिषद् जिला अरवल इकाई करपी , पंचायत नगवा के सलेमपुर गांव में भाजपा महामंत्री करपी भरत यादव के नेतृत्व में घर घर जाकर अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरण कार्यकर्म किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि अगामी 22 जनवरी की अयोध्या में भगवान श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना है।

इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अधोध्या से आम जनमानस को आमंत्रण देने के लिए अक्षत एवं आमंत्रण पत्र भेजा गया है, इस अक्षत एवं आमंत्रण पत्र को लेकर सभी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर लोगो से अनुरोध करना है कि अगामी 22जनवरी को सभी को अपने नजदीक के मंदिर में पूजा अर्चना, भजन कीर्तन करना है, भगवान श्री राम का पांच सौ साल बाद अयोध्या में काभी संघर्ष के बाद भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और भगवान श्री रामलला के बाल स्वरूप स्थापना होना है।

ज्ञात हो कि करीब पांच सौ साल पहले बाबर के शासन काल में भगवान श्री राम जी का मन्दिर क्षीण भिन कर दिया गया था। इस मंदिर निर्माण के लिए हजारों हजार कारसेवक अपने सीने पर गोली खाए थे। कभी संघर्ष के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, भगवान श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, उतर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ सहित हजारों संत महात्मा भाग लेंगे।

पाक्सो एक्ट के आरोपी गिरफ्तार

करपी,अरवल – स्थानीय थाना क्षेत्र के बख्तारी गांव निवासी राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ करपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिया आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा राजस्व एवं आंतरिक संसधान से संबंधित बैठक की गई। बैठक में राजस्व एवं आंतरिक संसाधान के तहत सभी विभागों के पदधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सहकारिता पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति का कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिला खनिज विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत संचालित ईट भट्ठों का लिस्ट तैयार करते हुए स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वयं अभिरूची लेते हुए अवैध रूप से संचालित वाहनों एवं ओवर लोडिंग कर रहे वाहनों पर फाईन दण्ड लगाना सुनिश्चित करें। उत्पाद अधीक्षक, मद्य निषेध को निर्देशित किया गया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गये शराब एवं गिरफ्तारी के साथ-साथ इनसे हो रहे राजस्व वसूली से संबंधित प्रतिवेदन भी समर्पित करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल, अरवल से पृच्छा कि गई कि उपभोक्ताओं को एकाएक बहुत ज्यादा राशि की बील दे दिया जाता है।

इस पर ध्यान रखा जायें एवं प्रत्येक माह का विद्युत विपत्र उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा दिये जाये। साथ ही बढ़े हुए विद्युत विपत्र की जाँच कराते हुए नियमानुसार संशोधन सुनिश्चित किया जाये। साथ ही सभी अंचल अधिकारी, अरवल जिला को निर्देशित किया गया कि विभागीय निदेशानुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार जिला पदाधिकारी सभी विभागों के पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति सुनिश्चित करें।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here