02 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

प्रशिक्षक के लिए करें आवेदन

अरवल – अपर मुख्य सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना के आलोक में महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की अध्यक्षता में दिनांक 21दिसम्बर को आहुत बैठक की कार्यवाही के क्रम में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना के तहत अरवल जिला के गाँधी मैदान अवस्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला कबड्डी खेल के गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इस केन्द्र के लिए कुशल प्रशिक्षक का चयन किया जाना है। सभी अरवल जिले के स्थानीय, निकटवर्ती क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी 10जनवरी तक अपना आवेदन जिला खेल कार्यालय अरवल में कार्यालय अवधि में जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षक हेतु आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र न्युनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक को न्यूनतम इन्टरमीडियट किसी भी संकाय से उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूनियर या सीनियर स्तर के खेल में सहभागिता होनी चाहिए।

swatva

भारतीय खेल प्राधिकरण अंतर्गत राष्ट्रीय खेल संस्थान से छः सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र हेतु चयनित प्रशिक्षक को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा अतिकुशल सरकारी दैनिक कर्मियों हेतु निर्धारित अद्यतन पारिश्रमिक राशि भुगतेय होगा। प्रशिक्षक नियमित कर्मी नहीं माने जाएंगे साथ ही संविदा व नियमित कार्य के आधार पर नियुक्ति का दावा करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।उक्त बातो की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, अरवल के द्वारा दी गयी है।

हिट एंड रन मामले में कई स्थान पर आंदोलन

करपी,अरवल : भारत सरकार के द्वारा हिट एंड रन मामले में कानून पारित किए जाने के बाद वाहन चालकों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मिर्जापुर ,महतपुरा ,करपी बस स्टैंड में चालकों का आक्रोश देखा गया। मिर्जापुर तथा महतपुरा में चालकों ने सड़क जाम कर दिया वही करपी बस स्टैंड में टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए चालकों ने प्रदर्शन किया।

चालकों का कहना है कि वाहन चालक कभी भी जानबूझकर दुर्घटना नहीं करते हैं। बल्कि परिस्थितिवस ऐसी घटनाएं होती है।ऐसे में सरकार के द्वारा 7 लाख रुपए जुर्माना एवं 10 साल तक का सजा का प्रावधान अनुचित है। वाहन चालक मामूली वेतन पर वाहन चलाने का कार्य करते हैं। ऐसे में अगर दुर्घटनाएं घटती है तो इस कड़े प्रावधान के तहत उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी एवं परिवार भी बर्बाद हो जाएंगे। चालकों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा कहा कि जब तक इस काले कानून को वापस नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।

उधर आंदोलन के बाद सड़क जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानी का फायदा कई ऑटो चालक भी उठा रहे हैं। जिसके फल स्वरुप मामूली दूरी तय करने में भी आम जनों को काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिन्हें जरूरी है सड़क जाम के कारण वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

अरवल : करपी के प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा को सौंपा है।इन्होंने इस प्रस्ताव पर तिथि निर्धारण के लिए प्रखंड प्रमुख से अनुरोध किया। जिसके फलस्वरुप प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी तथा मत विभाजन भी किया जाएगा।

इसकी सूचना सभी पंचायत समिति सदस्यों को दी जा रही है। अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद पंचायत समिति सदस्यों को अपने-अपने पाले में करने के लिए जोड़-तोड़ का खेल चरम पर पहुंच गया है। दोनों पक्षों के द्वारा अपनी जीत के अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। इस प्रखंड में कुल 26 पंचायत समिति सदस्य हैं। इनमें अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 13 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इसका मतलब की शेष 13 पंचायत समिति सदस्य पक्ष में है। ऐसे में दोनों पक्षों के द्वारा संख्या बल बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। प्रमुख पद को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।

मेहंदिया थाना अध्यक्ष के कार्य शैली से पुलिस पब्लिक संबंध में आई नजदीकी

अरवल -नए साल में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक के क्रियाकलापों की सराहना की जा रही है। काफी कम दिनों में ही इनके द्वारा पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित करने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। अभी तक थाना अध्यक्ष से बात करने के लिए लोग डरे समहे थाना में प्रवेश करते थे। वही पदाधिकारी के द्वारा डांट फटकार भी सुनाया जाता था किंतु अब निर्भीक होकर लोग अपनी समस्या का समाधान करने थाना पहुंच रहे हैं।

काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थाना अध्यक्ष से मिलकर लोग अपनी अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं वही समस्या के त्वरित निवारण की दिशा में थाना अध्यक्ष के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।शनिवार को लगाए जा रहे हैं जनता दरबार में भी भूमि संबंधी मामलों के निपटारे में अंचल अधिकारी को उनके द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है। यही कारण है की आम आवाम में उनके क्रियाकलापों की काफी प्रशंसा हो रही है।

नव वर्ष के आगमन के शुभ अवसर पर थाना परिसर में आयोजित सह भोज कार्यक्रम में पहली बार क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ जन प्रतिनिधि एवं आम नागरिक शामिल हुए।जहां थाना के अधिकारियों ने सबको आपसी प्रेम एवं सौहार्दपूर्वक पूर्वक भोजन कराया। इस दृश्य को देखकर सभी लोग गदगद हो गए। यह पहला मौका था जब नव वर्ष के शुभ अवसर पर इस तरह का आयोजन थाना परिसर में किया गया था।

इतना ही नहीं जहां कहीं भी धार्मिक आयोजन होता है वहां वह हर तरह से लोगों का सहयोग कर रहे हैं। गरीब गुरबा लोगों के लिए तो मानो ये मसीहा के रूप में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान युग में इस तरह के थाना अध्यक्ष के क्रियाकलाप बहुत कम देखने को मिलती है। वैसे तो खबर प्रकाशित होने के बाद लोग इसे चाटुकारिता की श्रेणी में रखेंगे लेकिन सच्चाई है थाना प्रभारी के व्यवहार कुशलता काबिले तारीफ है।

दूसरे दिन भी सड़कों पर नहीं चले वाहन चालकों के हड़ताल से प्रभावित हो रहा हर क्षेत्र

अरवल – केंद्र सरकार द्वारा हीट एंड रन मामले में बनाए गए नए कानून के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के अलावा अन्य पथों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ट्रक, ऑटो और बस चालकों की हड़ताल के कारण जिले क्षेत्र के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में सवारी ढोने वाले टेंपो का भी परिचालन बंद रहा। ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में लोग पैदल ही कोसों चलकर बाजार में खरीदारी के लिए आए।

ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में ड्यूटी जाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाएं को भी काफी परेशानी झेलना पड़ा। बंद का व्यापक असर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित होटल व्यवसाय पर देखा गया। अधिकांश लाइन होटल बंद पाए गए। सब्जी हाट पर सब्जी ढोने वाले वाहनों का परिचालन ना होने से सब्जी व्यवसायी भी काफी मायूस दिखे। वहीं एन एच पर अवस्थित पेट्रोल पंप का व्यवसाय भी काफी प्रभावित हुआ। चालकों के हड़ताल के कारण सड़क मार्गों के किनारे काफी संख्या में लोडेड ट्रक एवं यात्री वाहन खड़ी देखी गई। हालांकि संध्या समय इक्के दुक्के वाहनों का परिचालन होने लगा।

इस संबंध में चालकों ने बताया कि इस कानून के तहत अब दुर्घटना में दोषी पाए जाने वाले भारी वाहन के चालक को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान किया गया है जो सरासर गलत है। हम सब काफी कम मजदूरी पर काम करते हैं ऐसे में हम जुर्माना की राशि कहां से दे सकते हैं। यदि सरकार इस कानून में बदलाव नहीं करती है तो आगे भी हड़ताल किया जाएगा।

निर्वाचन कार्यो के दौरान लंबित भुगतान को गुणवत्ता पूर्ण करें – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि अरवल जिला में योगदान देने के कुछ दिनों पश्चात ही मेरे समक्ष शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी निर्वाचन विभाग में आपूर्ति किये गये सामग्रियों एवं अन्य तरह के विपत्रों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

उप निर्वाचन पदाधिकारी से समीक्षोपरान्त जानकारी दी गई कि 2014, 2019, लोकसभा आम चुनाव, 2020 विधानसभा आम चुनाव एवं 2022 नगरपालिका चुनाव के कई विपत्र आवंटन एवं विभिन्न कारणों से लबित है। जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी पर नाराजगी जाहीर करते हुए यथाशीघ्र विपत्रों की जॉच करते हुए नियमानुसार भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया था। फलस्वरूप 2019 से 2022 तक के विपत्रों का भुगतान (लगभग 96 लाख रूपये) किया जा रहा है।

साथ ही आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण 2014 लोकसभा आम चुनाव के विपत्रों का भुगतान हेतु आवंटन की मांग की गई है। जिसे शीघ्र भूगतान कर दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया है कि वेण्डरों द्वारा किये गये सामान आपूर्ति एवं कार्यों का विपत्र भुगतान गुणवत्तापूर्ण रूप से किये जाये एवं किसी भी वेण्डर को भुगतान में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो जिला पदाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत कर सकते है।

विभागीय समय अवधि से ज्यादा समय तक आवेदन लंबित रखने वाले पदाधिकारी कर्मी पर होगी कार्रवाई – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जिले में बढ़ रही जमीन संबंधित मामलों एवं दाखिल खारिज से संबंधित शिकायतों को लेकर अरवल जिला अन्तर्गत कई राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है साथ ही पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश दिये गये। साथ ही निदेशित किया गया था कि नये वर्ष 2024 में पूर्व से लंबित सभी मामलों का निष्पादन कर लिया जाये।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों के साथ प्रतिदिन विडियो कॉफेंस किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत जमीन से संबंधित लंबित मामले यथा दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र आदि पर स्वयं नजर रखते हुए समीक्षा की जा रही है। जिन किसी पदाधिकारी या कर्मचारी के पास विभागीय समयावधि से ज्यादा समय तक आवेदन लंबित पाया जाता है संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी पुराने मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। आधार सीडिंग के कार्य यदि 40 प्रतिशत से कम है एवं संबंधित कर्मी द्वारा इसमें अभिरूची नहीं ली जा रही है, तो उसे चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया। साथ ही निदेशित किया गया कि जिन कर्मियों का अधार सीडिंग काफी कम है,संबंधित अंचल अधिकारी उक्त हल्का में स्वयं जाकर आधार सीडिंग का कार्य में गति लाने हेतु

आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा नीलाम पत्र से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। सभी को निदेशित किया गया जितने भी पुराने मामले लंबित है उसमें नोटिश निर्गत कर संबंधित बैंकों को रजिस्टर के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होने के लिए सूचित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि यदि संबंधित बैंक/प्रतिष्ठान निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होते है तो वाद को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here