30 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

पायस मिशन स्कूल के वार्षिक खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

अरवल – पायस मिशन स्कूल में आयोजित “वार्षिक खेल महोत्सव” का आज समापन हो गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अरवल जिले के पुलिस कप्तान मो० कासिम तथा एडीएम संजय कुमार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें रिले दौड़, हर्डल रेस, कोन रेस, स्पून मार्बल रेस, थ्रो बॉल बकेट, लॉग जम्प, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेल आयोजित किये गये थे।

स्कूली छात्रों को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक और निर्देशक

विजेता खिलाड़ियों को अरवल एसपी मो० कासिम के द्वारा मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तो वही कुछ विजेताओं को ए डी एम संजय कुमार द्वारा भी सम्मानित किया गया। मो० कासिम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कई तरह के शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, मेरा मानना है कि बच्चों की रूचि जिस भी विषय में हो, उसे हासिल करना चाहिए। साथ ही आज कुछ बच्चे पढ़ाई को डिजिटल के माध्यम से भी हासिल कर रहे हैं। लेकिन मोबाईल का उपयोग बच्चों को कम से कम करना चाहिए। अभिभावकों से मेरी एक अपील भी है कि आप के बच्चों को हो सके तो मोबाईल से दूर ही रखना चाहिए। जब तक कि वो अपनी पढ़ाई कर रहा हो।

swatva

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की टीचर कविता शर्मा, संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा, खेल शिक्षक बीरेन्द्र कुमार, कोमल कुमारी सहित अन्य शिक्षक ,शिक्षिकायें उपस्थित हुए।

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर होटल रेस्टोरेंट में चलाया गया जांच अभियान

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर जिले क्षेत्र अवस्थित कई रेस्टोरेंट एवं होटल में सघन जांच पर कॉल किया गया मिली जानकारी के अनुसार आगामी नए साल के पूर्व शराबबंदी एवं अन्य कानून के अनुपालन की जांच के क्रम में जिला पदाधिकारी के आदेश अनुसार पुलिस, श्रम विभाग के धावा दल एवं उत्पाद विभाग की टीमों द्वारा देर रात्रि संयुक्त रूप से अरवल जिले में अवस्थित कूल 9 होटल, रेस्टोरेंट एवं प्रतिष्ठान की छापेमारी कर जांच की गई।

जांच के क्रम में दो होटल में अनियमितता पाई गई जिसके आलोक में होटल संचालक एवं प्रोपराइटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. अशोक फैमिली रेस्टोरेंट में श्रम विभाग के दल द्वारा गया जिले से आए बाल मजदूर को मुक्त कराया गया है साथ ही मां विंध्यवासिनी होटल से शराब की बोतलों की प्राप्ति के पश्चात कानूनी कार्रवाई की गई है।

हालांकि शराब सेवन और उसके बिक्री उत्पादन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में जिले क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इस दौरान दर्जनों शराब भट्ठियों को जहां ध्वस्त किया गया है। वही कई लोगों पर प्राथमिक की भी दर्ज की गई है जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से शराब तस्करों में जहां हड़कंप मचा हुआ है वही आम लोग मैं खुशी व्याप्त है।

अनियमितता वरतने वाले भू सर्वेक्षण अमीन पर प्राथमिक

अरवल – रैयतों का खाना पूरी पर्चा गलत और पैसा लेकर सुधारने के आरोप में सर्वेक्षण अमीन पर प्राथमिक किया गया है मिली जानकारी के अनुसार राजेश्वर प्रसाद मलिक को अंचल कुर्था के राजस्व ग्राम वर्तमान में सिकरिया थाना नंबर 130 आवंटित किया गया था।

भू सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम में आवंटित राजस्व ग्राम का प्रपत्र सात की एंट्री के बाद प्रपत्र सात खाना पूरी पर्चा का वितरण किया गया प्रपत्र सात के वितरण के बाद अधिकतर रैयतों का खानापूर्ति पर्चा गलत पाया गया।रैयतों द्वारा लगाए गए आरोप के विरुद्ध में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो मोनिका आनन्द व शिविर प्रभारी दीपू गुप्ता शिविर संख्या दो और तीन से कराया गया जिनके द्वारा जांच में काफी गड़बड़ी पाई गई।

संबंधित राजस्व गांव में जाकर पैसे लेने की सत्यता की जांच की गई तो रैयतों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज किया गया कि पैसा लेकर विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया गया है और पैसा नही देने के कारण खानापूर्ति पर्चा गलत निर्माण किया गया है सत्य पाया गया हालांकि इस आरोप की पुस्टि के लिए दुबारा भी जांच कराया गया जिसकी जांच सतेंद्र प्रसाद सिन्हा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह अंचल नोडल एवं संजीव कुमार सिन्हा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय द्वारा जांच किया गया तो उनके कार्यो में काफी गड़बड़ी पाई गई।

अपार समर्थ संजय कुमार के द्वारा किसने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया जिसके परिणाम स्वरूप जांच पड़ताल की गई और दोषी राजस्व अमीन पर कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई इस प्रकार के कदम उठाए जाने से किसानों में वरीय पदाधिकारी के प्रति विश्वास के साथ उम्मीदें जगी है हालांकि पूर्व में भी किसानो की शिकायत पर भू सर्वेक्षण में अनियमितता बरतने वाले पर कार्रवाई की जा चुकी है जिसके कारण भू सर्वेक्षण में लगे कर्मी के कान खड़े हो गए हैं।

संतोष कुमार वार्ड सदस्य निर्वाचित

करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में संपन्न पंचायत उपचुनाव में वार्ड सदस्य संतोष कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। इसके पूर्व सभी प्रत्याशियों की उपस्थितियों में स्ट्रांग रूम से ईवीएम को निकाला गया ।प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित सभा कक्ष में मतों की गिनती शुरू हुई ।मतों की गिनती में संतोष कुमार को 128 मत रिंकू देवी को 108 मत तथा जगल चौधरी को 89 मत प्राप्त हुए।

इस प्रकार संतोष कुमार को वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया। इस वार्ड के पूर्व वार्ड सदस्य की नौकरी होमगार्ड में हो गई थी। जिसके फलस्वरूप इस्तीफा देने के कारण यहां पद रिक्त था। निर्वाचन की घोषणा होते ही साथ आए सदस्यों ने इन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य के रूप में जो जिम्मेदारी क्षेत्र के लोगों के द्वारा दिया गया है उस जिम्मेवारी को पूरी तत्परता के साथ निर्वहन करुंगा।

धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की किया गया बैठक

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेशित किया गया कि सभी चयनित मिलरों को निर्धारित मात्रा के अनुसार एफ०आर०के० उपलब्ध करायें ताकि मिलरों को अनावश्यक रूप से सी०एम०आर० तैयार करने में विलंब न हो।

धान अधिप्राप्ति की धीमी गति को लेकर क्षोभ व्यक्त किया गया एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को कड़ा निदेश दिया गया कि भ्रमणशील रहते हुए किसानों को पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जानकारी देंगे एवं धान अधिप्राप्ति में गति लायेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से किसानों के बीच धान अधिप्राप्ति से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायेंगे।

जलपुरा फूड प्राइवेट लिमिटेड का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

अरवल – खरीफ विपणन मौसम 23-24 अन्तर्गत उसना सी०एम०आर० की आपूर्ति हेतु संबद्ध जलपुरा फूड प्राईवेट लिमिटेड का 30 दिसम्बर को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निदेशित किया गया कि संबद्ध पैक्सों का उसना सी०एम०आर० की आपूर्ति यथाशीघ्र राज्य खाद्य निगम, अरवल को करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल को उसना राईस मिलों को बढ़ावा देने निमित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल एवं विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अरवल के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मेजर मनोज कुमार की पत्नी शगुन पाल को जिला पदाधिकारी ने सौंपीं चेक

अरवल : अरवल मेजर मनोज कुमार के पैतृक गांव जाकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने उनके परिजनों को ग्यारह लाख रुपए का चेक प्रदान किया मालूम हो की 19 दिसंबर 23 को मेजर मनोज कुमार चीन स्थित सीमा पर शहीद हो गये थे एवं उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास ग्राम लोदीपुर, थाना-करपी, जिला-अरवल लाया गया था।

जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा उनके पैतृक निवास पहुँच कर मेजर शहीद मनोज कुमार की पत्नी शगुन पाल से मिलकर सांत्वना दिया गया एवं अनुग्रह अनुदान के रूप में ग्यारह लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा चेक देते हुए मेजर शहीद की पत्नी को आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो एक बार संपर्क अवश्य करें। जिला प्रशासन, अरवल आपकी हर संभव मदद के लिये तत्पर रहेगा।

साथ ही मेजर शहीद मनोज कुमार के पिता द्वारा बताया गया कि मेजर शहीद की माता काफी बीमार रह रही हैं एवं शोक की वजह से कहीं भी आने-जाने में सक्षम नहीं है। जिला पदाधिकारी द्वारा तुरंत विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा को निर्देशित किया गया कि सिविल सर्जन से संपर्क स्थापित कर चिकित्सक को यहाँ भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित चिकित्सक का संपर्क संख्या इस परिवार के सदस्य को भी उपलब्ध कराये ताकि आवश्यकतानुसार बुलाकर इलाज कराई जा सके।

धावा दल ने पांच बाल श्रमिकों को करवाया विमुक्त

अरवल – जिला पदाधिकारी के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया इस दौरान बैदराबाद बाजार के दो प्रतिष्ठानों से पांच बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया एवं नियोजक पर प्राथमिक दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। बाल श्रम निषेध एवं विनिमयन अधिनियम के अंतर्गत दोषी नियोजक को 6 माह से 2 वर्ष तक के कारावास एवं बीस से पचास हजार रुपया तक जुर्माने की सजा हो सकती है।

साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के आलोक में दोषी नियोजक से बीस हजार की राशि जिला बाल कल्याण एवं पुनर्वास कोष में जमा कराया जाएगा। विमुक्त बाल श्रमिक को पुनर्वास हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचीस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। धावा दल में प्रियंका श्रम अधीक्षक अरवल, धीरज कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरवल सदर, प्रवीण कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुर्था, एवं पुलिस बल के सदस्य शामिल थेl

लाइन होटल से उत्पाद विभाग ने किया अंग्रेजी शराब बरामद

अरवल – जिला पदाधिकारी के निदेश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एन०एच० 110 पर अवस्थित लाईन होटल ,ढाबा पर लगातार शराब सेवन , बिक्री के विरूद्ध अभियान के क्रम में किजर थाना स्थित लक्ष्मी रेस्टुरेन्ट एवं लाईन होटल से विदेशी शराब बरामद किया गया इस दौरान 14.25 लीटर इम्पेरियर ब्लू ब्राण्ड का पकड़ा गया।

होटल संचालक-नन्दन कुमार, पिता-कविन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि सीमा चौरसिया, उत्पाद अधीक्षक, मद्य निषेध, अरवल एवं उनकी टीम द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

अरवल – राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रसादी इंग्लिश के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार मृतक औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना के अमझर शरीफ के रहने वाले हैं जिनका नाम ताज मोहम्मद बताया गया है।सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक महानंद सिंह मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया।

2047 तक विकसित बनाने का दिलाया गया शपथ

कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को माली एवं खड़ासीन पंचायत में शिविर का आयोजन कर आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का ग्राम पंचायत माली और खड़ासीन पहुंचने पर मुखिया रविशंकर चौधरी एवं ललन पासवान के साथ साथ ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को दिए जा रहे योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर बीपीआरओ मनीष रंजन ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने ग्रामीणों को देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने नए साल 2024 के कैलेन्डर का विमोचन भी किया। तथा लोगों में कैलेंडर वितरित की।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here