भाजपा ने स्वतंत्रता सेनानियों के आंगन की मिट्टी अमृत कलश में किया इकट्ठा- धर्मेंद्र तिवारी
अरवल : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा मण्डल अध्यक्ष गौरव कुमार के अध्यक्षता में कलेर मण्डल अंतर्गत ग्राम सकरी खुर्द, देवी बिगहा, गोडकटा, बिशुनपुरा सहित विभिन्न गांवो में स्वतंत्रता सेनानी के आंगन से मिट्टी लेकर अमृत कलश में इकठ्ठा किया गया और साथ ही पंच प्रतिज्ञा भी लिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने ग्रामवासियों के साथ पूरे देश भर के शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए आंखे नम की और वहां उपस्थित लोगों को बताते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि इस अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है। देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से सात हजार पांच सौ कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी।
यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। सात हजार पांच सौ कलश में आई मिट्टी और पौधों को मिलाकर नेशनल वार मेमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। भारतीय जनता पार्टी हमारे देश के गुमनाम एवं अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानीयों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, हम भारतीयों के दिलों में राष्ट्रीयता भावना जागृत करने के लिए कार्यक्रम पुरे देश में आयोजित कर रहा है।
पीएम मोदी ने पिछले साल लाल किले से कहा था कि अगले पचीस वर्षों के अमृतकाल के लिए ‘पंच प्राण’ की बात की थी। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सहकारित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, भाजपा नेता भारद्वाज गिरि, बुद्धिजीवी वर्ग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वैंकटेश द्विवेदी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विद्युत उपभोक्ता विभाग के लापरवाही के कारण अंधेरे में रहने के लिए मजबूर
करपी,अरवल : पावर सबस्टेशन के निकट स्थित गांव बेलखरी गत पांच दिनों से अंधेरे में है। 5 दिनों पूर्व तेज आंधी के कारण ट्रांसफार्मर पर नीम का वृक्ष गिर गया था ।जिसके फल स्वरुप ट्रांसफर समेत 11 बिजली का पोल टूट कर गिर गया था। ग्रामीणों के द्वारा किसी प्रकार प्रयास कर आवागमन को चालू कर दिया गया लेकिन आज तक इस गांव में ना तो बिजली के पोल गाड़े गए हैं और नहीं ट्रांसफार्मर लगाया गया है ।समाजसेवी एवं ग्रामवासी अंजनी शर्मा एवं बबलू शर्मा समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार दूरभाष से जानकारी दी गई एवं अधिकारियों से मिलकर इस संबंध में आवेदन भी दिया गया।
लेकिन, आज तक इस गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भीषण गर्मी में गांव के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। दिन तो किसी प्रकार कट जाता है लेकिन रात्रि में मच्छरों के प्रकोप के कारण लोग सो नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि अति शीघ्र इस गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए।
छात्र लक्ष्मण चौधरी के 49वे शहादत दिवस के अवसर पर दिया गया एकदिवसीय धरना
करपी,अरवल :अमर शहीद जगदेव प्रसाद एवं छात्र लक्ष्मण चौधरी के 49 वें शहादत दिवस के अवसर पर शोषित समाज दल के द्वारा शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। करना की अध्यक्षता चंदन कपूर ने किया। धरना शुरू करने से पहले सर्वप्रथम जगदेव चौक पर पार्टी का झंडा फहराया गया। झंडा तोलन के उपरांत सभी लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं धरना में शामिल हुए।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करने के साथ ही साथ गन्ना, आलू संस्थान, लगाकर बेरोजगारी दूर करने की जरूरत है। कृषि प्रधान देश है। कृषि को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपहरण, लूट हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं चरम सीमा पर है। जिसे रोकने के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार विफल साबित हो रही है। आज देश में संविधान खतरे में है, जिसे बचाने के जरूरत है।
प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कपूर ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सम्मान शिक्षा प्रणाली एवं अनिवार्य शिक्षा लागू करने की जरूरत है। जो प्रदेश एवं केंद्र के सरकार लागू करने में आनाकानी कर रही है। अरवल जिला विकास की रोशनी से कोसों दूर है, इस जिले में रेलवे लाइन बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड तक जोड़ने के अति आवश्यकता है। बृजनंदन सिंह, रामनारायण सिंह, विनोद कुमार अर्जक, राजेंद्र पासवान, सुभाष कुमार, प्रोफेसर मनोज कुमार, कृष्ण सिंह, निर्भय कुमार, निरंजन कुमार नायक समेत अन्य लोगों ने भी धरणा को संबोधित किया।
शौच के लिए हमेशा ही शौचालय का प्रयोग करें आप भी रहेंगे सुरक्षित- अखिलेश वर्मा
करपी,अरवल : सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सरवाली मध्य विद्यालय में संचालित नियमित टीकाकरण का निरीक्षण स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने किया। निरीक्षण के साथ ही इन्होंने मध्य विद्यालय के वर्ग 8 में जाकर बच्चों को स्वच्छता के संबंध में संदेश दिया। स्वास्थ्य प्रबंधक नियमित टीकाकरण का निरीक्षण करते हुए लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण करने के साथ-साथ इसका अपलोडिंग यूवीन पोर्टल पर करने का निर्देश दिया।
सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो इसके लिए इन्होंने कई निर्देश एएनएम को दिए। इसके उपरांत मध्य विद्यालय के आठवें वर्ग में जाकर बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता की जानकारी विद्यालय स्तर पर दिया जाना जरूरी है। क्योंकि बच्चे ही बड़े होकर समाज का महत्वपूर्ण अंग बनते हैं। बच्चों की आदतें ठीक रहेगी तो बड़े भी इसे सीखने का प्रयास करेंगे ।शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने का अनुरोध इन्होंने बच्चों से किया तथा बताया कि खुले में शौच से कई प्रकार की बीमारियां फैलती है।
आवास निर्माण के नाम पर पैसा वसूली कर रहे युवक को युवकों ने खदेड़ा
करपी,अरवल : स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित खेल मैदान में आवास निर्माण के लिए बंसी प्रखंड के भगवतीपुर गांव निवासी कई महिलाओं से आवास निर्माण का लालच देकर पैसे की वसूली कर रहे युवक के मंसूबे पर कुछ युवकों ने पानी फेर दी ।हुआ यूं कि खेल मैदान में बंसी प्रखंड के अनुवा पंचायत के भगवतीपुर गांव निवासी कई महिलाओं को दूरभाष पर बुलाकर उनसे आवास निर्माण के लिए रुपए की वसूली करने में एक युवक लगा हुआ था।
इसी बीच कुछ युवकों की नजर इस पर पड़ी। जब युवकों के द्वारा गहराई से पूछताछ की जाने लगी तो पैसा वसूली करने वाला युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। युवकों ने इसकी सूचना करपी थाना को दी ।ड्यूटी पर तैनात थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक देवकांत वर्मा खेल मैदान से उसकी बाइक को लेकर थाने में चले गए। इन्होंने बताया कि इस संबंध में गहराई से जांच की जाएगी तथा दोषी के ऊपर कारवाई की जाएगी।
गोद भराई दिवस का किया गया आयोजन
अरवल : सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय पोषण मिशन अन्तर्गत पोषण माह सितम्बर मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पोषण जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन पूरे माह किया जा रहा है। इस क्रम में आज अरवल जिला अन्तर्गत सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर समुदाय आधारित गतिविधि (गोदमराई दिवस) का आयोजन किया गया।
अरवल सदर परियोजना अन्तर्गत को संख्या- 24. केन्द्र का नाम असलानपुर कुटिया एवं कोड संख्या केन्द्र पुरानी अरवल पर वर्षा सिंह जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा गोदभराई कार्यक्रम किया गया। जिसमे महिलाओं को जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा गोदभराई पोटली भेट करते हुए कई आवश्यक सुझाव दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को यह बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान ये स्वयं को हमेशा खुश रखे एवं हँसते रहे. मा उचित खान-पान ध्यान रखे किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर परामर्श हेतु तुरंत ऑगनबाडी सेविका से सम्पर्क करें नियमित रूप से टीकाकरण कराये।
इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अरवल सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जिला समन्वयक राष्ट्रिय पोषण मिशन के साथ-साथ महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका सहायिका आदि उपस्थित थे।
तीन दर्जन फरीदियों की फरियाद सुनकर दिया गया निष्पादन का निर्देश
अरवल : जनता दरबार में जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा लगभग 36 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। जिसमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, जल योजना, मारपीट, मजदूरी भुगतान, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना, टोला सेवक, निबंधन एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम परासी निवासी रंजू देवी ने अपने फरियाद में बताया कि मैं गरीब एवं भूमिहिन परिवार से हूँ। मेरा मिट्टी का गिरा हुआ मकान है, मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना की लाभ दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम सरौती निवासी सुरनाथ राम ने अपने फरियाद में बताया कि मैं करीब 73 वर्ष का वृद्ध गरीब हूँ । मुझे पहले वृद्धावस्था पेंशन मिलता था, पर जब से आधार कार्ड बैंक खाता से जोड़ा गया है तब से पेंशन बंद हो गया है। आधार कार्ड बनवाने का प्रयास किया गया पर वृद्ध होने के कारण अंगुली के निशान नहीं मिला पाया। वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम मानिकपुर निवासी नौसाद आलम ने अपने फरियाद में बताया कि वार्ड नं0 08 में नल जल योजना द्वारा कुछ घरों में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। इसे जाँचकर नल जल की पानी उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का दिया भरोसा
अरवल : विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कर पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने लोगों से मिलकर दिया हर सम्भव मदद का भरोसा। इस दौरान बैदराबाद के ग्राम ओझा बिगहा निवासी मदन चंद्रवंशी के पुत्र रोहित कुमार का सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु के पश्चात उनके घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। पूर्व विधायक ने पुरी चिंता करते हुए पदाधिकारी से बात कर मुआवजे की राशि को यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को दिलाने को लेकर कहा गया।
पूर्व विधायक इस दौरान कहा कि सरकार के गलत रवैया और ओछी मानसिकता के कारण सड़क दुर्घटना में मृत्यु या किसी भी आपदा का लाभ आम जन तक पहुंचने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी मैं अपने अरवल के जनता के साथ हूं और उनके हर सुख दुःख में शामिल होता हूं, चाहे जैसे भी लोगों को मदद मिले उन्हे भरपूर मदद दिलाने में हमारी भरपूर प्रयास रहती है और आगे भी रहेगी। अरवल के जनता जनार्दन मेरे भगवान है और उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहना मेरी प्राथमिकता है।
मृतक के परिजन को भरोसा दिलाते हुए पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि मैं आपके परिवार के साथ हूं और हर सम्भव मदद करूंगा, जहां भी मेरी जरूरत महसूस हो वहां आप मुझे खोजिए मैं हाजिर रहूंगा। इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता अमृत राज उपाध्याय, चंदन शर्मा, गौतम शर्मा, शंकर साहनी, करण सोनी, अमन कुमार, वीरेंद्र सिंह, सहित कई लोग उपस्थित रहे।