Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

शहीद व शहादत के अपमान पर भड़के राष्ट्र भक्त, किया जाम, दारोगा हुए कोपभाजन के शिकार

नवादा : जम्मू कश्मीर में शहीद चंदन की चिता की आग अभी ठंडी हुई भी नहीं कि एक नया विवाद सामने आ खड़ा हो गया। विवाद भी उनके पैतृक प्रखंड मुख्यालय में। वारिसलीगंज वाय पास मेंने उनके नाम से नामांकित चंदन चौक के पास लगाये गये उनके फोटो व नाम को असामाजिक तत्वों ने मिटा डाला। सारा खेल 26 दिसम्बर की रात हुआ। जाहिर है ऐसे में असंतोष होना ही था। सो सुबह असमाजिक तत्वों की करतूत पर नजर पड़ते ही राष्ट्र भक्त भड़क गये तथा चौक को जाम कर दिया।

समर्थकों की भारी भीड़ को समझाने पहुंचे दारोगा को आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। आक्रोशितों द्वारा प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की जा रही है। आश्चर्य तो यह कि पास से चोरी की बालू लदा ट्रैक्टर गुजरता रहा और पुलिस मूकदर्शक तमाशा देखती रही।

राष्ट्र भक्तों की एक ही मांग है चौक का नाम चंदन चौक हो तथा कुकृत्य करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाय। प्रशासनिक पदाधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने में लगे हैं। शांतिपूर्ण जाम कहीं उग्र न हो जाय इसके लिये अतिरिक्त प्रयास किया जा रहा है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

एक जनवरी को फेयर प्राइस डीलर्स संघ करेगा राष्ट्र व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल

नवादा : नगर स्तिथ दुल्हन वैंकेवट हॉल में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के समस्त जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं का जिलास्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया।महासम्मेलन मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष बाल्मिकी यादव, जिला महामंत्री सतीश कुमार सिन्हा,प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद सिंह, सहित प्रदेश कार्यसमिति के अन्य सदस्यों की उपस्तिथि में किया गया।

जिसमें आगामी 1 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ज्यादा से ज्यादा लोगों शामिल होने और 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन का घेराव करने का निर्णय लिया गया। जिसपर मौजूद नवादा जिला के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने हुंकार भरी। फेयर प्राइस डीलर्स की मुख्य मांगे 50000 रुपए मासिक आमदनी सुनिश्चित करना आदि शामिल है।

हाथ की मेंहदी सूखी नहीं कि कर दी गला दबाकर हत्या

नवादा : जिले में अपराध व अपराधी बेलगाम हो गये हैं। तीन दिनों के अंदर तीन महिलाओं की हत्या कर दी गयी। दो मामलों का अबतक खुलासा हुआ नहीं कि तीसरा मामला सामने आ गया। ताजा मामला शाहपुर ओपी क्षेत्र के बोझमा गांव का है। शादी के छह माह हुए भी नहीं कि दहेज दरिंदों ने विवाहिता की गला दबा हत्या कर दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

मृतका का पति चंदन यादव समेत परिवार के सभी सदस्य फरार है। सास के साथ हुये विवाद के बाद गला घोंट हत्या की बातें ग्रामीण बता रहे हैं। पुलिस ने मृतका के नैहर वालों को सूचित किया है। उनके आवेदन का इंतजार किया जा रहा है।

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से मज़दूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण मजदूर की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद ट्रैक्टर चालक मजदूर के शव को सड़क किनारे फेंककर भाग खड़ा हुआ।घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के पनसगबा गांव के समीप हुई ,जब ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान धमौल गांव निवासी स्वर्गीय विजय यादव के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गयी है।

मृतक के मामा ने बताया कि मृतक सेखोदेवरा गांव में रहता था और गांव के ही ट्रैक्टर चालक भांजा को बुलाकर काम पर ले गया। लापरवाही के कारण मेरे भांजे पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। ट्रैक्टर चालक शव सड़क किनारे फेंक कर चला गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कानूनी प्रक्रिया में जुटी है।

कौआकोल थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। सूचना मिली है कि ट्रैक्टर से दबकर मौत हुई है ।बहरहाल ट्रैक्टर चालक फरार है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।

नववर्ष पर शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क दिया जायेगा उपकरण:- डी एम

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार दिनांक 02, 03 और 04 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, हिसुआ एवं दिनांक 05 और 06 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, रजौली में एसआर ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी सुविधाएं एलिम्को द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान की जायेगी।

वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधित/सेरेब्रल पाल्सी/लकवाग्रस्त हैं, को आधुनिक कैलिपर्स/कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा। उक्त शिविर में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रपत्र (राशन कार्ड) एवं 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्देश दिया गया है कि शिविर परीक्षण/ वितरण शिविर का व्यापक प्रचार प्रचार अपने अधीनस्थ कर्मियों ,पंचायत सचिव विकास मित्र, आंगनबाड़ी या पंचायत में कार्यरत कर्मियों की सहायता से करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश दिया गया है जिससे की ज्यादा से ज्यादा जिले के इच्छुक दिव्यांगजनों कैलिपर्स /कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जा सके।

सभी अंचल अधिकारी को निर्दश दिया गया है कि दिव्यांगजनों को ससमय आय प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।प्रभारी सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण को को निर्देश दिया गया है कि शिविर स्थल पर निर्वाध बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया है कि आयोजित शिविर में आए हुए दिव्यांगजन जिनका यूआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है उन दिव्यांग जनों को शिविर स्थल पर ही जांच कर यू डी आई डी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

शहीद के पिता को विधायक मो. कामरान ने सौंपा चेक, अपने खर्च से भोजपुरी गायक बनायेंगे स्मारक

नवादा : जिले के वारिसलीगंज वाय पास चौक का नाम शहीद चंदन चौक की अनुसंशा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने की है। ऐसा जन आंदोलन के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद हो सका। इस बीच भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने शहीद चंदन चौक पर उनकी प्रतिमा अपने खर्च से लगाने की घोषणा की है।

गोविन्दपुर राजद विधायक मो. कामरान ने अपने वायदे के मुताबिक एक माह का वेतन का चेक शहीद के पिता मौलेश्वर सिंह को उनके आवास पर सौंपा। इसके साथ ही सैनिक कल्याण कोष के द्वारा ग्यारह लाख रुपये की राशि का चेक समाहर्ता द्वारा पत्नी को सौंपने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

बता दें वारिसलीगंज वाय पास चौक पूर्व के चांदनी चौक पर लगायी गयी शहीद का फोटो व नाम को असामाजिक तत्वों ने 26 की रात जला दिया था। उक्त मामले में सुबह से ही राष्ट्र भक्तों ने चौक को जाम कर वैसे तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उक्त घटना की सर्वदलीय निंदा का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एकबार फिर वारिसलीगंज बाजार में शहीद की याद में कैंडल मार्च का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया गया है।

शहीद की विधवा को बीडीओ ने उपलब्ध कराया ग्यारह लाख का चेक

नवादा : बिहार सरकार सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग के द्वारा शहीद चंदन कुमार के निकटतम आश्रित पत्नी श्रीमती शिल्पी कुमारी, नारो मुरार को 11,00,000 (ग्यारह लाख) रुपए का अनुग्रह भुगतान जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, वारिसलीगंज के द्वारा उनके निवास स्थान पर हस्तगत कराया गया। 11 लाख रूपये का चेक दिनांक 27.12.2023 को उनके निवास स्थान पर जाकर हस्तगत कराया गया।

फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला का डीएम ने किया उद्घाटन

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी ने शहर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक नगर भवन में जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू विकास सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। दीप प्रज्ज्वलित के बाद ईराकी उर्दू गर्ल्स स्कूल के छात्राओं के द्वारा मधुर स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यशाला को उद्घाटन कर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू। जिले के सम्मानित नागरिकों के द्वारा गंगा यमुना का तहजीव पेश किया गया है। कार्यक्रम में द्वितीय राजभाषा उर्दू के प्रचार-प्रसार एवं विकास पर चर्चा की गई। उर्दू भाषा के विकास के लिए बिहार राज्य अन्तर्गत प्रत्येक जिला में समाहरणालय, अनुमंडलों एवं प्रखंडों में उर्दू कर्मीगण पदस्थापित हैं। उर्दू भाषी आम जनता उर्दू में आवेदन दे सकते हैं और उर्दू कर्मियों की मदद भी ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भाषा आन्तरिक अनुभूति का प्रतीक है। हिन्दी और उर्दू दोनों को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। आज का मुशायरा कार्यक्रम उर्दू के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी सावित होगा। उर्दू के विकास के लिए सार्थक कदम उठायें, हमरा उसमें सहयोग रहेगा।

स्वागत गीत ईराकी उर्दू गल्र्स की छात्राओं कायनात अस्मत, सालमीन राहत एवं साईमापर्क ने की। कवि के रूप में जफर सिद्दिकी, शकील सहसरामी, मासूमा खातून, साज कादरी, रहबर ग्याबी, अंजुम आरा, नदीम जाफरी, राजेश मंझवेकर, मुकेश कुमार, रजा तसलीम, अनीष फरीदी एवं अन्य शामिल थे।

मुशायरा कार्यक्रम में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , अमु अमला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अनिष भारती जिला योजना पदाधिकारी, तनवीर आलम कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, विवेक केसरी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, मो0 हाजीव खान, मो0 जहाॅगीर आलम, मो0 सुल्तान अख्तर आदि उपस्थित थे।

बाल परिवहन समिति की डीएम ने की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला स्तरीय बाल परिवहन समिति की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय बाल परिवहन समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिला विद्यालय स्तरीय समिति का गठन, विद्यालयों द्वारा प्रयुक्त वाहनों की जांच आदि के संबंध में समीक्षा की गई। जिले में निजी विद्यालयों की संख्या 319 है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को घरों से विद्यालय और विद्यालयों से घरों तक सुरक्षित ढ़ंग से पहुंचायें। सभी विद्यालयों में बाल परिवहन समिति का गठन किया जाना है। विद्यालयों में प्रयुक्त वाहनों की जाॅच करायें। विद्यालय वाहन परिचालन विनियम 2020 के नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। जर्जर गाड़ियों से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सभी प्रयुक्त वाहनों में फस्ट ऐड की सुविधा अवश्य हो। स्कूल बसों का रंग पीला हो, बसों पर चालक और उपचालक का नाम और मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित रहे।

जिन विद्यालयों के संचालकों के द्वारा विनियमन में दिये गए मानकों का एवं नियमों के अनुसार वाहनों का परिचालन नहीं किया जायेगा उनपर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के सुसंगत प्रावधानों के अनुसार विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि प्रस्वीकृत निजी 319 विद्यालयों में से 277 के द्वारा वाहनों का उपयोग बाल परिवहन के लिए किया जाता है।

जिलाधिकारी- सह- अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि स्कूल बसों और अन्य स्कूल वाहनों यथा-आटो रिक्सा, वैन, टाटा 407, टाटा मैजिक आदि वाहनों की जाॅच कराना सुनिश्चित करें। ई रिक्सा का उपयोग स्कूल के विद्यार्थियों के परिवहन के लिए नहीं किया जाय। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में विद्यालय में प्रयुक्त विद्यालयों के वाहनों के संचालकों के साथ एक आवश्यक बैठक डीआरसीसी में आहूत करना सुनिश्चित करें।

बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता, रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, अनिल कुमार दास जिला परिवहन पदाधिकारी, कल्याण आनन्द डीएसपी मुख्यालय, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार चैधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी , श्रीमती अर्चना एमभीआई, विकास चन्द्रा आरसीडी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।