26 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

वीर बाल दिवस का आयोजन

करपी,अरवल – प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के द्वारा दिए गए बलिदान को नमन करने के लिए हम लोग वीर बाल दिवस मनाते हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश वर्ष के अवसर पर इन दोनों वीर सपूतों की याद में वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह कम उम्र में बहादुरी के साथ मुगलों का सामना किया था।

मुगल शासक के द्वारा दोनों पर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया गया। लेकिन इन्होंने इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया। जिसके फल स्वरुप मुगल शासक ने इन्हें जिंदा दीवाल में चुनवा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। यह प्रधानमंत्री के द्वारा उठाया गया एक प्रशंसनीय कदम है।

swatva

इस देश में सिख धर्म के प्रति भारतीय जनता पार्टी हमेशा आदर का भाव रखती है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरदार रणविजय सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के लोग हमेशा देश की रक्षा में अपनी तलवार खींचते रहते हैं ।जब भी भारत पर आक्रमण हुआ सिख समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी बहादुरी दिखाई। आज हम पूजनीय गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों को नमन करते हैं। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन इस्लाम धर्म कबूल नहीं किया।

इस मौके पर चाय बिस्कुट का वितरण लोगों के बीच किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ,भाजपा उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा, सरदार अनिल सिंह, सरदार उमेश सिंह, सरदार राकेश सिंह, सरदार राम सिंह ,सरदार विजेंद्र सिंह, स्वर्ण कुमार, भाजपा नेता दीपक शर्मा, मुकुल पटेल, रमेश पांडे समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शहीद मेजर मनोज कुमार के परिजनों से मिलकर पूर्व सांसद अरुण कुमार ने दिया सांत्वना

अरवल -जहानाबाद के पूर्व सांसद लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार जिले के लोदीपुर गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया साथ ही शहीद मेजर मनोज कुमार को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुर्व सांसद ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पूरा देश उनके परिजनों के साथ है। शहीद मेजर मनोज कुमार ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त किए हैं।

इस दौरान उन्होंने शहीद मेजर की मां पिता सहित अन्य परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उनकी शहादत को नमन किए। उन्होंने जिला पदाधिकारी से अरवल जहानाबाद मोड को शहीद मनोज कुमार के नाम करने की मांग की इस दौरान तमाम पार्टी प्रकोष्ठ के अधिकारीगण के साथ, शहीद मेजर मनोज कुमार, के गांव लोदीपुर में उनके परिजनों को सांत्वना दिया।

सरकार के तरफ से जो भी मुआवजा मिलना है उसे हर संभव समय पर दिलाने के लिए प्रयत्न करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि आपके लिए मेरे दरवाजे दिन-रात खुले हैं शहीद मेजर के परिवार को अगर मैं किसी प्रकार से मदद कर सकूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी इस मौके पर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद का किया गया बैठक

अरवल – श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निर्मित पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम दक्षिण बिहार अरवल पूजित अच्छत वितरण कार्यक्रम के लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर अरवल में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शैलेश चौरसिया के द्वारा एक बैठक किया गया इस बैठक में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम पर चर्चा हुआ आगामी एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक अरवल जिला के सातों मंडल के प्रत्येक घरों में अक्षत वितरण हेतु योजना बनाया गया।

सातों मंडल में कलश और अक्षत 27 दिसंबर को भेज दिया जाएगा 22 जनवरी को अरवल जिला के सभी मठ मंदिर में सुबह भजन कीर्तन एवं संध्या में घी का पांच दीपक सभी घरों में जलने का निर्णय लिया गया इस मौके पर अरवल पूर्व विधायक चितरंजन कुमार जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजय कुमार गौ रक्षा प्रमुख इंदल सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा सुरेंद्र चौधरी, शंकर साहनी सोनू कुमार शामिल थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रखंड पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा पक्षपात:- सुधीर शर्मा

कुर्था,अरवल। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को बारा पंचायत एवं सचई पंचायत पहुंची। इस दौरान सचई पंचायत में इस संकल्प यात्रा का मुखिया किशोरी साव द्वारा स्वागत किया गया वहीं बारा पंचायत में मुखिया नदारद रही उनके जगह पर मुखिया पति ने संकल्प यात्रा रथ का स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने एवं स्वच्छ भारत भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल तो लगाए गए लेकिन पंचायत में प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण दोनों पंचायतों में लोगों की स्टॉल पर भीड़ नहीं देखी गई मुश्किल से एक से डेढ़ सौ लोग ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जिसमें आधे जीविका दीदियों का भीड़ रहा।हालांकि कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी वैन के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। ड्रोन प्रणाली से नैनो यूरिया खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा।

इस मौके पर सचई पंचायत में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,जिला महामंत्री रामाशीष दास, खालिक अंसारी, इंजीनियर मोहम्मद मेराजुद्दीन ने प्रखंड के अधिकारियों पर भेदभाव करने की आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। जहां इस यात्रा की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

लेकिन बिहार सरकार के प्रखंड स्तरीय कुछ पदाधिकारीयों की पक्षपाती रवैया के चलते विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बारा पंचायत एवं सचई पंचायत में लोगों में प्रचार प्रसार नहीं किया गया जिसके कारण इस दोनों पंचायतों में कार्यक्रम में लोगों की जानकारी नहीं रहने के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के इशारे पर जान बूझकर इस कार्यक्रम को फ्लॉफ किया जा रहा है।

किसान ने निजी जमीन पर मनरेगा से जबरदस्ती खेत से मिट्टी काटने का लगाया आरोप

कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के चमंडी पंचायत स्थित बिथरा गांव निवासी देवेन्द्र कुमार ने निजी जमीन में जबरस्ती खेत से मिट्टी काटकर आल पर मनरेगा से मिट्टी डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मेरे तीन बिघा खेत के आल पर मेरे मना करने के बाद भी मनरेगा से मेरे खेत से मिट्टी काटकर जबरदस्ती आल पर डाल दिया गया जो कहीं न कहीं पंचायत रोजगार सेवक तथा स्थानीय ठेकेदारों की मनमानी को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि किसी भी किसान के सहमति के बिना उसके निजी जमीन पर कार्य नहीं करना है ऐसे में जबरस्ती कार्य करना किसी तरह से जायज नहीं है।उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को लिखित में दूंगा।

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कि बैठक

कुर्था,अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर सूर्यमंदिर प्रांगण में बुधवार को कई गांव के प्रतिनिधि एवं प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के माध्यम से हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफल बनाने पर विशेष तौर पर विचार विमर्श किए गए । बैठक की अध्यक्षता युगल किशोर मिश्रा के द्वारा किया गया। उन्होंने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह लक्ष्मी नारायण महाजंग्य 5 मार्च से लेकर 12 मार्च तक चलेगा।

जिसमें 5 मार्च से कथा प्रारंभ होगा वहीं 7 मार्च जल यात्रा 9 मार्च शिव विवाह महोत्सव 12 मार्च को पूर्णाहुति एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ आनंत श्री विभूषित जगदाचार्य परम पूज्य श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज वक्सर के पावन सानिध्य मे आयोजित किया जायगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की सफलता हेतु एवं उससे संबंधित कार्यक्रम किस तरह से संपन्न कराए जाएंगे उसपर विचार विमर्श किए गए।

इस बैठक में खासकर जिला परिषद उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश प्रतिनिधि पंकज कुमार अनुआ पंचायत के मुखिया मनोज कुमार संतोष कुमार मिश्रा हरे राम मिश्र ओम प्रकाश मिश्रा स्थानीय मुखिया एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। उपस्थित सभी लोगों ने इस लक्ष्मी नारायण महाज्ज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया। खासकर इस बैठक में शेरपुर सरवाली कल्याणपुर वंशी रैनाथ मखमीलपुर करवा करपी एवं अन्य कई गांव के प्रतिनिधि हुए।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here