20 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

एमएलसी कुमार नागेंद्र ने क्षेत्र भ्रमणकर लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

अरवल – एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू सिंह ने वुधवार को क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्यायों से अवगत हुए एवं उसे दूर करने का भरोषा दिलाया।भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य से समाज को संगठित रखा जा सकता है। इस दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद एवं बोध बिगहा में आम लोगों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शांति एवं सद्भाव से पारस्परिक रिश्ते मजबूत होती है।

उन्होंने उच्च विद्यालय वलिदाद के छात्र एवं विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा की यहां का अनुशाशन एवं पठन -पाठन अनुकरणीय है। खास करके प्रधानाध्यापक राजीव रंजन उर्फ अनय सिंह को सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मौके पर उन्होंने विद्यालय के बाउंड्री वॉल को लेकर जिला पदाधिकारी से फोन पर बात किया और मांग किया कि यथाशीघ्र विद्यालय में चाहरदीवारी का निर्माण करवाया जाए। वहीं उन्होंने बोध बिगहा में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी लगन एवं निष्ठा से हम एमएलसी हैं।

swatva

इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि आम जनता की कठिनाइयों को दूर करने में आपकी सहयोग सकारात्मक होना चाहिए। इस मौके पर स्वच्छता से संबंधित कर्मचारियों ने एमएलसी से मिलकर अपनी कठिनाइयां के बारे में अवगत कराया। स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि लगभग 16 महीने से कार्य कर रहे हैं लेकिन मात्र 3 माह का वेतन मिला है। स्वच्छता कर्मियों ने इस मामले में जिला पदाधिकारी से हस्तक्षेप करने के लिए मांग किया।

मौके पर एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू सिंह ने संबंधित अधिकारी से बात कर बकाया वेतन के बारे में कहा। इस दौरान जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान ने मांग किया कि जयपुर गांव के बगल से बाईपास सड़क का निर्माण किया जाए। वही पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह ने मेहंदिया स्थित सोन नहर पर नए पुल बनाने के लिए मांग किया। इस मौके पर भारी संख्या में वार्ड सदस्य के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।

23 दिसंबर को जॉब कैंप का आयोजन

अरवल -23 दिसम्बर को सूर्य देव ऑटोमोबाइलस अरवल के द्वारा जिला नियोजनालय, अरवल के तत्वाधान में जॉब कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय, अरवल में किया जा रहा है। जॉब कैम्प 10:30 बजे पूर्वाहन से 3 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। चयन की प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी।

इसके तहत वर्कशॉप मैनेजर फ्लोर इंचार्ज सर्विस मैनेजर रिसेप्शनिस्ट कस्टमर केयर स्कूटीव के पद पर कार्य करने हेतु पांच रिक्त पद जिसमें 3 सीटें पुरूषों के लिये और 2 सीटें महिलाओं के लिए किया गया है रिसेप्शनिस्ट कस्टमर केयर स्कूटीव के लिए 12वीं पास के साथ डिप्लोमा क्वालिफाईड इच्छुक उम्मीदवार जिनकी उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को प्रति माह नव हजार से दस हजार के साथ बोनस और पी एफ (पदानुसार) दिया जायेगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को अरवल में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एन सी एस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या नियोजनालय कार्यालय में आकर निबंधन करा सकते है। अभ्यर्थी को निवास (पते) से संबंधित प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता के सारे प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट फोटो साथ लाने के लिए अनिवार्य किया गया है

अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

अरवल – दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को यात्री बस से जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार निरंजनपुर निवासी मनीष कुमार को मेहंदिया थाना के संसार स्थित महारानी बस से गिरफ्तार किया गया है।

यह बस झारखंड के टाटानगर से पालीगंज की ओर जा रही थी हमारी दाल का नेतृत्व मोहम्मद इरशाद अंसारी कर रहे थे छठी माई दल में सहायक और निरीक्षक अजीत कुमार सिपाही सनोज सिंह गृह रक्षक एवं सैप के जवान शामिल थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार कुर्था में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वयन को लेकर डीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।

जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना एवं विकासात्मक कार्यों से लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने एवं आमलोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से लाभान्वित होने को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा जो कुर्था में 23 दिसंबर से मानिकपुर पंचायत में प्रारंभ होने जा रही है इसका प्रचार प्रसार हेतु सभी से सहयोग करने की अपील की गई।

वहीं इसकी तैयारी हेतु विचार विमर्श किया गया। बतातें चलें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम कुर्था प्रखंड क्षेत्र में 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इस मौके पर पीओ सुनील कुमार, बीसीओ अभय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार सहित कई मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मानवता शर्मशार, नवजात शिशु को खेत मे फेंक फरार हुई मां

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित नदौरा पंचायत के हड़पुर गोरैया स्थान के पास ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें एक कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को फेंक कर चली गई। मां बनने का सौभाग्य जिस महिला को नहीं मिल पाता है वही समझ सकती है कि एक बच्चे को जन्म देना कितना शुकून देने वाला क्षण होता है। लेकिन यहां तो एक मां ने ही अपने नवजात शिशु को गांव के समीप हड़पुर गोरैया स्थान के पास खेतों में ठंड में मरने के लिए फेंक दिया। झकझोर देने वाली यह घटना गांव हड़पुर नदौरा बधार की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठंड के बीच अबोध नवजात शिशु (लड़की) को सियार कुते नोचते रहे और उस शिशु को जान ले ली बुधवार को नदौरा गांव के ग्रामीण जब बधार घूमने गए तो उनकी नजर उस नवजात शिशु पर पड़ी तो देखा कि उसका पैर कुते नोच रहे हैं इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई जहां ग्रामीणों ने कुते को खदेड़ा और नजदीक से देखा तो नवजात शिशु मृत पड़ा था और पूरी तरह लहूलुहान था हालांकि भीड़ से एक स्थानीय युवा सामने आया इसके पश्चात नवजात के शव को लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ वहीं पर गढ़े में दफना दिया।

आशंका ब्यक्त की जा रही है कि किसी के द्वारा संभवतः प्रसव छुपाने के लिए उसे खेत में फेंका गया है। हालांकि नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया यह कह पाना मुश्किल है लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे खेत में फेंक दिया जहां उसकी मौत हो गई। नवजात शिशु दो तीन दिन की बताई जा रही थी।

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण

कुर्था,अरवल : बुधवार को बाल विकास परियोजना कुर्था के धमौल पंचायत स्थित आँगनबाड़ी केन्द्रों पर विभागीय आदेश के आलोक में सीडीपीओ शिप्रा वर्मा एवं पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया।

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषक क्षेत्र के सभी वयस्क पुरूष व महिला तथा आँगनबाड़ी विकास समिति के सभी सदस्यों को बुलाया गया। बैठक में वार्ड सदस्य,विकास मित्र तथा आशा कार्यकर्ता ने उपस्थित सभी लाभूको के बीच विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। सभी ग्रामीणों के बीच सेविका ने बारी बारी से हर एक बिन्दु पर चर्चा किया।

जैसे केंद्र के नियमित संचालन, साफ सफाई, टीएचआर, टीकाकरण, मातृ वंदन योजना, कन्या उत्थान योजना, का संचालन सही तरीके से होता है या नहीं। अगर किसी प्रकार की कोई भी शिकायत हो तो बताएं तथा जरूरी सुझाव दें । सभी उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न केन्द्रों पर जरूरी शिकायतें की तथा आवश्यक सुझाव दिए। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के धमौल पंचायत, सचई पंचायत, निघवां पंचायत सहित अन्य सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here