07 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पायश मिशन स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया भाव विभोर

अरवल : पायस मिशन स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का हुआ आयोजन। इस अवसर पर अरवल के पायस मिशन स्कूल में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण का वेशभूषा धारण किया। तो वहीं सीनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से विभिन्न गीतों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय ने अपने चारों हाउसों -चावला हाउस, टैगोर हाउस, तिलक हाउस एवं कलाम हाउस के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें तिलक हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावाकें के समक्ष बहुत ही धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम में श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, अच्युतम् केशवम् कृष्ण दामोरम् … सुनों सांवरे……… एवं गोविन्दा, गोविन्दा …… गानों पर चारो हाउस के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रदान किया। वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से अपने शिक्षकों के साथ-साथ अपने अभिभावकों को भाव-विभोर कर दिया। उन लोगों ने भी, वो किसना है, नटखट नटखट, अरे रे मेरी जान है राधा, जैसे गीतों को अपने बाल कलाओं से शानदार बना दिया।

swatva

विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षकों ने जिस तरह से तैयारी करायी, वो बहुत ही शानदार रहा। इसके लिए निदेशक राजकुमार ने शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावे जिन छात्र-छात्राओं के अभिभावक इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए वो भी अपने बच्चों के इस तरह के शानदार प्रदर्शन पर मंत्रमुग्ध दिखें। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की टीचर कविता शर्मा, संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

राधा कृष्ण की भूमिका में बच्चों ने माखन चोर लीलाओं का किया प्रस्तुतीकरण

अरवल : नगर परिषद क्षेत्र अवस्थित हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा का वेशभूषा धारण कर विभिन्न प्रकार के लीलाओं को प्रदर्शित किया छात्र-छात्राओं द्वारा गोविंदा गोविंदा….. सुनो सांवरे….. इत्यादि भगवान श्री कृष्ण से संबंधित भजन और गानों के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया बच्चों द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के द्वारा किए गए।

बाल लीलाओं ने उपस्थित जनसमूह के साथ-साथ अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी सक्रिय है। यही कारण है कि संस्कृतियों से बच्चों को भी भिन्न-भिन्न कार्यक्रम के माध्यम से अवगत कराया जाता रहा है ताकि बच्चे अपने संस्कृति धरोहरों को आने वाले पीढ़ी को भी अवगत कराते रहे बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के तहत बालकृष्ण गोपाल के द्वारा माखन चुराने के साथ-साथ अन्य प्रस्तुति किया गया जो काफी सराहनीय है।

प्राचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान कृष्ण के लीलाओं को विद्यालय के बच्चों द्वारा जिस तरह से प्रस्तुतीकरण किया गया है वास्तव में हृदय में जगह बना लिया है साथ ही अपने संस्कृति धरोहर को आगे बढ़ाने में आने वाले समय में इन बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री कृष्ण के अवतरण दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस विद्यालय के द्वारा भी अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य किया जाता रहा है।

भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम वर्षगांठ पर डॉ धनंजय शर्मा के नेतृत्व में अरवल शहर में निकाली गई पदयात्रा

अरवल : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज अरवल शहर में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम वर्षगांठ पर एक पदयात्रा निकाला गया जो गांधी पुस्तकालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अरवल कचहरी परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का समापन किया गया।

पदयात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने किया जबकि प्रदेश पर्यवेक्षक प्रोफेसर रामायण यादव भी पदयात्रा में उपस्थित थे पदयात्रा राहुल गांधी के द्वारा भारत छोड़ो। यात्रा के प्रथम वर्षगांठ पर पूरे भारत के सभी जिला मुख्यालयों मैं एक साथ किया गया। राहुल गांधी पिछले वर्ष 07 सितंबर को यह पदयात्रा तब प्रारंभ किए थे जब गोदी मीडिया विपक्ष के नेताओं की बात को आम लोगों तक पहुंचा नहीं रहे थे और संसद में विपक्ष के नेताओं की बातें बोलते समय में माईक को बंद कर दिया जा रहा था, तब अपनी बात को रखने का एक माध्यम राहुल गांधी ने चुना और वे कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग तीन हजार पांच सौ किलोमीटर की पदयात्रा गर्मी, सर्दी बरसात में उन्होंने किया

पदयात्रा से भारत में भी चल रहे निरंकुश शासन से लोगों को मुक्ति दिलाने का एक मात्र माध्यम नजर आया, लोगों को आशा जगी और लोग राहुल गांधी में भविष्य का प्रधानमंत्री दिखने लगा, यह पदयात्रा एक जन आंदोलन बन गया . और उसी यात्रा के पहली वर्षगांठ पर आज देश के सभी जिलों में पुनः पदयात्रा किया गया।

जिसे अरवल की अवाम का भारी जन समर्थन मिला. आज के पदयात्रा में कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा सदर अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी संजय कुमार सिंहा प्रवक्ता मोहम्मद जावेद अख्तर नईम अंसारी, कुर्था अध्यक्ष राम विनय सिंह यादव सजाम खान नगर अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, वेंकटेश शर्मा, अंगेश राजपूत, अरुण कुमार भारती लालमणी भारती सहित सैकड़ों कार्यकताओं नेताओं ने शिरकत किया। जिसके बाद श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में प्रेस वार्ता किया गया जिसे जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा और प्रदेश पर्यवेक्षक प्रो रामायण यादव ने संबोधित किया और भारत जोड़ो यात्रा के बारे मे बिस्तार से दोनों नेताओं ने बताया।

जन्म उत्सव के अवसर पर भए प्रगट कृपाला दीन दयाला के स्वर से गुंजायमान होता रहा पूरा इलाका

अरवल :भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जिले में धूमधाम से पारंपरिक ढंग से मनाई गई पर्व को लेकर श्रद्धालु भक्त पूरे दिन उपवास रहकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना में लग रहे जिले क्षेत्र के ग्रामीण इलाका हो या शहरी इलाका सभी स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण की जन्म उत्सव का माहौल कायम रहा। इस अवसर पर क्षेत्र की तमाम ठाकुरबारी से लेकर घर-घर तक भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी धूमधाम से मनाया गया।

विद्वान पंडित सर्वदानंद शर्मा ने बताया कि द्वापर युग में भादो महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र को भगवान श्री कृष्ण का आगमन इस धरा धाम पर हुआ था उसके बाद से ही लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सनातन धर्मावलंबी बङे ही धूमधाम से मनाते है देश में लोगों ने कहीं कहीं भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बुधवार 6 सितम्बर को मनाया लेकिन सनातन धर्म मे वैष्णव संप्रदाय सहित अन्य संप्रदाय के लोगो ने रोहणी नक्षत्र के अनुकूल वृहस्तिवार को कृष्ण जन्मोत्सव बङे ही धुमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के अवसर पर सरौती मठ, मेहंदिया ठाकुरवाङी,बैदरबाद, हसनपुर, के अलावे अन्य ठाकुरवाड़ी मे धूमधाम से जन्म उत्सव मनाई गई सरौती मठ और मेहंदिया ठाकुरबारी मैं मैं जन्मोत्सव पर शरीर खोलने के लिए जिले क्षेत्र के अलावे अन्य जिले के श्रद्धालु भक्तों ने भी भाग लिया इस अवसर पर कीर्तन गायन के अलावे अन्य प्रकार की कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

जैसे ही रोहिणी नक्षत्र में भगवान का जन्म मुहूर्त आया वैसे ही भए प्रगट कृपाला दीनदयाल कौशल्या हितकारी की गूंज से पूरा इलाका गूंज मन होता रहा भगवान श्री कृष्ण के पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और अन्य लोगों को भी प्रसाद ग्रहण करवाया गया इस अवसर पर गा़ंव गांव में संकिर्तन का भी आयोजन किया गया महिलाएं एवं पुरुष दोनों पूरे दिन उपवास के उपरांत रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद पूजा पाठ उपरांत प्रसाद ग्रहण कर अपने साथ अपनी परिजनों की कुशल कामना के लिए प्रार्थना किया।

कुर्था प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण चेहल्लुम पर्व संपन्न

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम मनाया गया। हजरत इमाम हुसैन और हजरत इमाम हसन के शहादत के याद में मोहर्रम के 40 दिन बाद मनाये जाना वाला त्योहार चेहल्लुम को ले गुरुवार को सुबह से ही मुस्लिम भाइयों ने हजरत इमाम हुसैन व हसन के लिये फातिया पढ़ा व पारंपरिक तरीके से चेहल्लुम पर्व मनाया। ग्रामीण क्षेत्रों से चेहल्लुम के अवसर पर शांतिपूर्ण रूप से ताजिया के साथ अखाड़ा निकाला गया। अखाड़ा मोतेपुर मुख्य बाजार से होते हुए कर्बला शहजीवन दरगाह में पहलाम कर वापस लौट गए।

ग्रामीण क्षेत्र में निकले अखाड़े के दौरान जगह-जगह युवाओं ने तिरंगे भी लहराए।कहीं-कहीं जलसे का भी आयोजन कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। चेहल्लुम के जुलूस के दौरान युवाओं ने परंपरागत गतका खेल का प्रदर्शन किया। जुलूस के साथ लाठी भल्ला आदि लेकर युवाओं की टोली ने शौर्य का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम जुलूस को संपन्न कराने के लिए एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जगह-जगह तैनात रहे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मोतेपुर से शहजीवन दरगाह तक विधि व्यवस्था में दंडाधिकारी के रूप में प्रशिक्षु बीडीओ निशा कुमारी पूर्व बीडीओ डॉ जियाउल हक प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद,अंचलाधिकारी अलका कुमारी,राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार उपाध्याय एवं सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह अपर थानाध्यक्ष राज कौशल पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली,पवन कुमार,विकास कुमार,परमहंस राय, प्रशिक्षु एसआई रिंकू कुमारी पीटीसी चंद्रदेव महतो, समेत कई अन्य पदाधिकारी भी सशस्त्र बलों के साथ तैनात रहे।

जन्माष्टमी शोभायात्रा को लेकर कुर्था पुलिस चौकस 14 दंडाधिकारी तैनात रहेंगे

कुर्था,अरवल:- शुक्रवार को कुर्था में कृष्ण जन्माष्टमी पर बाजार में भव्य रुप से शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी की गई है। शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी शोभायात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कुर्था पुलिस संकल्पित है।

यदि कोई भी असामाजिक तत्व थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूर्व में हीं शांति समिति की बैठक कर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष से चर्चा कर शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

साथ ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ राजीव रंजन के दिशा निर्देश पर शोभायात्रा में किसी भी प्रकार के चुनौतियों से निपटने के लिए एहतियातन इसके लिए अरवल पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा कई थानों के थानाध्यक्ष भी सशस्त्र बलों के साथ मौजूद रहेंगे इसके लिए निकलने वाले रूट मार्ग पर 14 दंडाधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here