मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का लाभ लेने के लिए करें 27 दिसंबर तक आवेदन
अरवल -राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा ” मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना अधिसूचित किया गया है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर अरवल जिले के शेष चार प्रखंडों में इस योजना को लागू किया जाएगा।
प्रति प्रखंड अधिकतम सात जिसमे दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्पसंख्यक समुदाय, एक सामान्य वर्ग (जो किसी कोटि में नहीं आते हों, लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा एवं लाभुकों को प्रति बस पाँच लाख रु० अनुदान का भुगतान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा लाभुक के खाते में किया जाएगा।
जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति कि संख्या एक हजार से ज्यादा होगी उस प्रखंड में एक अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी लाभ दिया जाएगा।योजना के तहत् आवेदन ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किया जाएगा जिस हेतु लिंक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आवेदक को आवेदन के साथ जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, मैट्रिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, चालक अनुज्ञप्ति उपलब्ध कराने होंगे। लाभुक की आयु आवेदन करने की तिथि को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
इस शर्त का करना होगा अनुपालन
वाहन को पाँच वर्ष तक बिना अनुमंडल पदाधिकारी की लिखित स्वीकृति के बिना विक्रय नही किया जाएगा। बस पारिवारिक उत्तराधिकारी के तहत हस्तांतरित हो सकेगा। यदि बस की खरीद किसी वित्तीय संस्थान से ऋण लेकर किया गया है तो अनुदान की राशि का उपयोग आवेदक द्वारा ऋण के भुगतान में किया जाएगा। आवेदन के उपरांत प्रखंडवार व कोटिवार वरीयता सूची का निर्माण किया जाएगा।
मैट्रिक कि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अधिकतम अंक लाने वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि दो अभ्यार्थियों का सामान्य अंक आता है तो उम्र को वरीयता दी जायेगी। लाभुक के चयन के लिए जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में चयन समिति होगा, जिसमें डीएम अध्यक्ष और सदस्य के रूप में डीडीसी व जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे। आवेदन करने के लिए 6 दिसंबर से 27 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।
मतदाता सूची बहुत ही महत्वपूर्ण प्रपत्र मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को शीघ्र दूर करें -भूमि सुधार उपसमाहर्ता
करपी,अरवल- प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार ने कहा कि मतदाता सूची बहुत ही महत्वपूर्ण प्रपत्र होता है। इस सूची का अद्यतन होना अति महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी बीएलओ मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को अति शीघ्र दुरुस्त करें। इन्होंने बताया कि करपी प्रखंड में 142 ऐसे मतदाता है जिनका मतदाता सूची में एक ही नाम एवं उनके पिता का नाम दो स्थानों पर अंकित है।
इसके अतिरिक्त 1333 ऐसे मतदाता हैं जिनका दो स्थानों पर तस्वीर एक है। ऐसे लोगों को अतिशीघ्र ठीक किया जाए ।ऐसे भी मतदाता है जिनका नाम गृह क्षेत्र के अतिरिक्त दूसरे जिलों में भी दर्ज है। ऐसे लोगों का मतदाता सूची में नाम मतदाता से संपर्क कर एक जगह रखें। इन्होंने बताया कि करपी प्रखंड में मतदाता सूची ठीक करने का जितना लक्ष्य था उससे काफी पीछे चल रहा है। उप निर्वाचन पदाधिकारी अशरफ अफरोज ने सभी बीएलओ को बैठाकर मतदाता सूची ठीक करवाते देखे गए। इस मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के विकास की गारंटी की यात्रा- धर्मेंद्र तिवारी
करपी,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत के सरमस्त पुर गांव में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची।संकल्प यात्रा में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी के विकास की गारंटी यात्रा है।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है उन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को लेने के लिए इस यात्रा के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।यह यात्रा 15 नवंबर से शुरू होकर प्रत्येक पंचायत में लगातार मिशन मोड में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने का कार्य कर रही है। हर गरीब हर वंचितों को उनके द्वार पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है, यही मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति लोगों का विश्वास निरंतर बढ़ता चला जा रहा है। 9 वर्षों में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक एक समृद्ध सशक्त आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, करपी मंडल महामंत्री रमेश पांडे, पैक्स अध्यक्ष प्रिंस रंजन समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
करपी,अरवल – प्रखंड मुख्यालय स्थित गोकुल मार्केट में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव एस एम सगीर ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार एवं उनके अधिकारों पर कुठाराघात करने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन ,बौद्ध धर्म इत्यादि मानने वाले लोगों के साथ आरएसएस के द्वारा मनमानी की जा रही है।
संविधान में अल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए जो नियम बनाए गए हैं उस नियम का उल्लंघन करने की घटनाएं बढ़ती चली जा रही है। इन्होंने सरकार से मांग किया कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर कुठाराघात करने की घटनाओं पर विराम लगाया जाए तथा जिन लोगों के द्वारा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें सजा दिलाई जाए। इस मौके पर उमेश ठाकुर, नीलम देवी, पंकज कुमार, रफीक आलम समेत कई लोग उपस्थित थे।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफलता में आम लोगों का सहयोग अति आवश्यक
अरवल -जिले क्षेत्र के मड़ईला उप स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह द्वारा किया गया। बैठक में स्वास्थ्य प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार,आशा फैसिलिटी इंदु देवी,एन एम निरमा कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रशिक्षक ने कहा की फाइलेरिया को जड़ से मिटाना है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम ग्रामीणों का सहयोग भी आवश्यक है। आगामी 20 दिसंबर से प्रस्तावित नाइट ब्लू सर्वे कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत सोए हुए व्यक्तियों से ब्लड सैंपल एकत्र करना है।
बताया जा रहा है की फाइलेरिया का बैक्टीरिया रात में ही चलायमान होता है। दिन के उजाले में इसकी कोई क्रियाशीलता नहीं होती है। यही कारण है कि रात के अंधेरे में सोए हुए व्यक्तियों से ब्लड सैंपल एकत्र किया जाएगा। जिससे पता चलेगा कि फाइलेरिया कहां-कहां फैल रहा है। इस कार्य को करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों का सहयोग अति आवश्यक है। रात के अंधेरे में स्वास्थ्य कर्मी ब्लड सैंपल एकत्र करने के लिए गांव में जाएंगे। ऐसे में जब गांव का सहयोग एवं जनप्रतिनिधियों का दिशा निर्देश प्राप्त होगा तभी यह कार्य संभव है।
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए कई प्रकार के लाभकारी दवाइयां उपलब्ध हो चुकी है। सबसे पहले पता लगाना होगा कि फाइलेरिया कहां-कहां पांव पसार रहा है जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी मिलेगी तत्काल दवा का उपयोग कर उसको खत्म किया जा सकता है। अपने संबोधन में मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत में स्वास्थ्य कर्मियों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। जहां कहीं भी रात्रि में ब्लड सैंपल एकत्र करना होगा वहां ग्रामीण उनका भरपूर सहयोग करेंगे अंत में निर्णय लिया गया की फाइलेरिया उन्मूलन के इस कार्यक्रम को पूरी तरहसफल बनाया जाएगा।
कॉमरेड रामदास पासवान को दी गई श्रद्धांजलि
अरवल – सदर प्रखंड के खभैनी पंचायत के आंकोपुर में भाकपा माले के 80 के दशक और खेत खलिहानों के नेता कामरेड रामदास पासवान का आज आकस्मिक निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही बिहार विधानसभा पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति कामरेड सतदेव राम, अरवल के विधायक कामरेड महानंद सिंह, विधायक अमर पासवान एवं विधायक वीरेंद्र पासवान आकोपुर पहुंचकर कॉमरेड रामदास पासवान को एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दिए।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में कॉमरेड सत्यदेव राम श्रद्धांजलि देते हुए कहा की कॉमरेड रामदास पासवान एक असली कम्युनिस्ट थे।
उन्होंने शुरू से लाल झंडे के साथ रहे और गरीब मजदूरों को अधिकार और सम्मान की लड़ाई बहादुरी के साथ लड़े ,जिसके कारण आज यहां गरीब मजदूर अमन चैन से रह रहे है,सभी को अपनी बात बोलने की आज़ादी मिली है। क्रांतिकारी योद्धा को गर्मजोशी नारो के साथ अंतिम विदाई देनी चाहिए।आज एक सच्चे कम्युनिस्ट के लिए चार विधानसभा सदस्य श्रद्धांजलि देने पहुंचे है।ये सब को नही होता कॉमरेड महानंद सिंह ने सिंह श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कॉमरेड रामदास पासवान अस्सी के दशक से पार्टी के मजबूत नेता थे।उन्होंने हमेशा पार्टी के लगातार विस्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने शोषण और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़े, रणवीर सेना के दौर में सामंती के द्वारा उनपर गोलियां चलाई गई लेकिन जान की परवाह किए बगैर गरीब मजलूम को एकजुट करते हुए पार्टी को मजबूत करते रहे, 90 के दशक में उन्होंने मजदूरी बढाने के सवाल पर पूरे पंचायत में मुहिम छेड़ दिया। पंचायत के सभी वर्ग के मजदूरों को संगठित कर पार्टी को इतना विस्तार किया की 2001 में राजनैतिक दावेदारी में पंचायत को कब्जे में ले लिया और मुखिया जिताया। और तब से गरीब मजदूरों की हक अधिकार दिलाया गया। उन्होंने कहा की कॉमरेड रामदास पासवान के कर्तव्य और निष्ठा हमेशा प्रेरणा दायक रहेगा। आज पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।उनकी विरासत को हमेशा याद किया जाएगा।
इस श्रद्धांजलि में पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सदस्य विधायक अमर पासवान एवं विधायक बिरेन्द्र पासवान ने श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। इस श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव, अरवल प्रखंड सचिव कॉमरेड महेंद्र प्रसाद,जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड गणेश यादव,त्रिभुवन शर्मा, सुयेब आलम, बिरवल प्रसाद,एवं सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बंदोबस्त कार्यालय कुर्था में बिना बिजली, पानी शौचालय के कार्य कर रहे हैं कर्मी
कुर्था,अरवल। सरकार भले ही मूलभूत सुविधाएं बिजली, शौचालय,पानी सभी को मुहैया करने का नारा जोर-शोर से दे रही है,लेकिन हकीकत यह है कि आज तीन वर्षों से कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्थित सर्वेक्षण कार्यालय को अभी भी बिजली, पानी, साफ सफाई, शौचालय के निर्माण का इंतजार है। इनमें से सर्वेक्षण कार्यालय कुर्था के भवनों में शौचालयों, पानी व बिजली की सुविधा सर्वेक्षण कार्यो में लगे कर्मियों को नहीं मिल रही है। यहां तक कि भूमि मालिक भी विभिन्न कागजातों को जमा करने के लिए सर्वेक्षण कार्यालय पहुंच कर कागजात जमा कर रहें हैं।
उन्हें भी इस ठंड में कोप भाजन का शिकार होना पड़ रहा है और वे अधिकारियों को कोसते नजर आतें हैं उन्हें घंटो बैठकर कागजात कंप्लीट करने पड़ रहे हैं। उमस भरी गर्मी झेलने के बाद अब ठंड के मौसम में भी बिना बिजली पानी एवं शौचालय के हीं सर्वेक्षण कार्य मे लगे कर्मी कार्य करने को मजबूर हैं हद तो तब हो जाती है जब कर्मियों द्वारा कई बार प्रखंड सहित जिले के वरीय अधिकारियों की इसकी सूचना के बाद भी समस्या को दूर नहीं किया गया है।
इस संबंध में कार्य कर रहे कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि हमलोग करीब तीन सालों से इस कार्यालय में बिना बिजली पानी शौचालय के कार्य कर रहे हैं जिसमे लगभग 40 कर्मी कार्य कर रहे हैं इसमें 10 महिला कर्मी भी शामिल हैं हमलोग सभी वरीय अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा दिया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
अनिवार्य शिक्षा अधिनियम को धता बताकर कार्य कर रहे हैं कई निजी विद्यालय के संचालक
कुर्था,अरवल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा देने का प्रवधान किया गया था जिससे गरीब परिवार में रहने वाले बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके परंतु हकीकत यह है कि प्रखंड क्षेत्र के कई निजी विद्यालयों में सरकार द्वारा बनाए गए।
इस शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चों का 25 फीसदी स्थान आरक्षित होता है इसके तहत गरीब परिवार के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए शुल्क नहीं देना पड़ता है विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने का शुल्क सरकार द्वारा जमा की जाती है।
सच मायने में शिक्षा में समानता लाने के उद्देश्य यह नियम लागू किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को भी निजी विद्यालय में शिक्षा उपलब्ध कराना था इसके लिए किसी भी प्रकार का इंटरव्यू एवं परीक्षा का प्रवधान नहीं है। परंतु हकीकत यह है कि गरीब परिवार के बच्चों के अभिभावकों को यह अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के विस्तृत जानकारी ना रहने के कारण इसका फायदा बच्चे नहीं उठा पा रहे हैं। परिणाम स्वरूप कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे निजी विद्यालय हैं जो इस तरह के नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट