Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

अरवल के आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न, नव सौ निनावे परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अरवल – पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियो में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी केदो पर निर्धारित समय के पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व मुख्य द्वार पर सघन तलाशी लेने के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तक संपन्न हुई।

जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की गई कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा कई परीक्षा केदो का ओचक निरीक्षण किया गया इस दौरान प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी केंद्र अधीक्षक को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया सभी परीक्षा केदो पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान फतेहपुर संडा महाविद्यालय से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया सभी केदो की परीक्षा की पल-पल की जानकारी लेने के लिए समाहरणालय स्थित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई थी।

प्रथम पाली में 3800 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था जिसके विरुद्ध में 3267 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 533 अनुपस्थित रहे वही दो परीक्षार्थी को सदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया दूसरी पाली में भी 38 00 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था जिसके विरुद्ध में 3334 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके जबकि 466 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी बूथ सशक्तिकरण के लिए करें कार्य- भास्कर कुमार

अरवल – भारतीय जनता पार्टी मंडल अरवल ग्रामीण की कोर कमिटी की बैठक संपन्न हुई ।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी ने किया। बैठक प्रभारी शशि भूषण भट्ट ने बैठक का संचालन किया एवम् उन्होंने कहा की मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी संगठन कार्य को जवाबदेही से पूर्ण करने का काम करे।इस अवसर पर विधानसभा संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं आप जैसे देव दुर्लभ कार्यकर्ता के बदौलत ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

मंडल के सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक प्रवास कर बूथ सशक्तिकरण करने का काम करें बैठक को संबोधित करते हुए जिला के महामंत्री कुशवाहा चंदन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश गतिशील एवं प्रगतिशील हो रहा है। शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो उद्योग का क्षेत्र हो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतर और बाह्य सुरक्षा का विषय हो। आज भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने में सफल एवं सक्षम है।

मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी ने बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री शिव शंकर यादव उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण कोषाध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी मंत्री भोला शर्मा रवि कुमार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को किया गया निष्कासित

अरवल – बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारम्भिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर तैनात दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने संबंधी कड़े निदेश दिये गये।

वहीं फतेहपुर संडा महाविद्यालय, अरवल में कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा से निष्कासित किया गया। अरवल जिलान्तर्गत सभी आठ परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित की गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

करपी,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के मुरारी एवं नरगा पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रचार रथ मुरारी पंचायत सरकार भवन पहुंचा। यहां मुखिया नाजनी खातून एवं मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू आलम के द्वारा रथ का स्वागत किया गया।

विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे। उनके द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही। जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया गया ।आयुष्मान भारत कार्ड एवं उज्ज्वला योजना समेत कई स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल पर लाभार्थियों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। इसके उपरांत उपस्थित लोगों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई ।उधर नरगा पंचायत के कूसरे गांव में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

महंगाई बेरोजगारी और केंद्र की तानाशाह सरकार के विरुद्ध करें आवाज बुलंद- जितेंद्र यादव

अरवल – 18 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में कामरेड विनोद मिश्रा के 25 में स्मृति दिवस पर संकल्प सभा में भाग लेने के लिए भाकपा माले के नेताओं ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है भक्ति माली के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि व्यापक गलबंदी के साथ पटना चले इन्होंने कहा कि वर्ष 14 के बाद महंगाई में बेतहासा वृद्धि हुई है लेकिन केंद्र की सरकार महंगाई पर ध्यान हटाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रही है।

जबकि नित्य दिन घरों में उपयोग होने वाली वस्तुएं मंहगी हो रही है जिसके कारण आम लोग काफी परेशान हैं गरीब जनता इलाज के लिए डर-डर की ठोकर खा रहे हैं उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को सस्ते में सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात झूठी साबित हो रही है क्योंकि वर्तमान समय में गरीबों को सिलेंडर खरीदने में पसीना छूट रहा है।

भाजपा की सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से नौकरशाहों के द्वारा प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है बिहार में कृषि कार्य में लगे मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है अगर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू हो जाएगा तो किसान एवं मजदूर खुशहाल होंगे किसानो की आय दुगनी करने के लिए घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है इन तमाम सवालों के लिए संघर्ष तेज करने और अपनी आवाज बुलंद करने के लिए लोगों को पटना चलने के लिए आह्वान किया गया

जिला जज ने बाबा मधेश्वर नाथ एवं बालाजी वेंकटेश्वर धाम मंदिर में किया पूजा अर्चना

अरवल – जिले क्षेत्र के ऐतिहासिक मधुश्रवां धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर राकेश कुमार सिंह सपत्निक पूजा अर्चना किया। मौके पर सीजीएम विशाल कुमार एवं मुंशीफ़ ईश्वर चंद्र अकेला ने भी पूजा अर्चना में भाग लिया। पंडित अंकुश गिरी के नेतृत्व में आधा दर्जन पुरोहितों ने पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया। रविवार को पशु मेला होने के कारण मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक के द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।

इसके पूर्व मंदिर परिसर पहुंचते ही प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह एवं जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान के द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके पर जिला जज ने पुरोहितों से इस मंदिर की महत्व एवं विशेषता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने मेहंदिया स्थित बालाजी वेंकटेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर बालाजी का दर्शन एवं पूजा अर्चना किया। बालाजी मंदिर में मंदिर के आचार्य प्रद्युमन शर्मा एवं अजय शर्मा के मंत्रोचार के बीच पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाया गया।

मंदिर प्रबंधन की ओर से वहां उपस्थित सभी लोगों को अंग वस्त्र एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया। मंदिर की संरचना एवं व्यवस्था से जिला जज काफी प्रभावित हुए उन्होंने आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के मंदिर की संरचना लोगों के बीच भक्ति भाव बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।वही पूजा अर्चना से आपसी प्रेम एवं भाईचारा कायम रहेगा। मौके पर मंदिर प्रबंधन के पूनुष शर्मा, बैद्यनाथ शर्मा, पैक्स अध्यक्ष पी पी शर्मा सहित मंदिर के अन्य पुजारी उपस्थित थे।

थानाध्यक्ष ने ली चौकीदारी परेड

कुर्था,अरवल। रविवार को कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी में साप्ताहिक चौकीदार परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कुर्था थाना में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपी में ओपीध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष एवं ओपीध्यक्ष ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि वह लोग अपने अपने क्षेत्रों में फरार वारंटी एवं अपराधियों को चिन्हित कर बताएं। चौकीदारों को थानाध्यक्ष ने अपने कार्य में किसी तरह की कोताही न बरतने व समय से अपना काम सही ढंग से निपटाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि आपलोग जमीन से जुड़े है आपलोगों की सक्रियता से अवैध शराब बिक्री ,भंडारण और निर्माण चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है सभी अपने-अपने क्षेत्र में चौकस रहे रात्रि में भ्रमणशील रहकर ड्यूटी करने एवं अपनी क्षेत्र से सूचना संग्रह कर हमे जरूर बतलाए। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,दीपक कुमार, एसआई महेश प्रसाद सहित चौकीदार दीपांकर कुमार युगेश कुमार संजय कुमार विजय कुमार कमलेश कुमार,सुभाष कुमार, मिथलेश कुमार अकेला, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, देवेन्द्र गोप सहित अन्य चौकीदार मौजूद थे।

ग्रामीणों ने रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की लगाई गुहार

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पंतित मठिया गांव के ग्रामीणो ने गांव से सीधे गंगापुर पेट्रोल पंप तक जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विगत कुछ महीनों पहले अंचलाधिकारी कुर्था को अतिक्रमण मुक्त करने का आवेदन दिया था।

जिसपर अंचलाधिकारी द्वारा संज्ञान नहीं लेने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश ब्यक्त किया है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित खाता नंबर 149 एवं प्लॉट नंबर 40 जो गैरमजरुआ जमीन है जो कुछ लागों के कब्जे में है ग्रामीणों का कहना है कि अगर दस फीट रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाए तो ग्रामीणों को बहुत हद तक रास्ता का संकट दूर हो जाएगा।

गरीबी उन्मूलन पर जागरूकता अभियान

कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के अनुआं पंचायत में रविवार को गरीबी उन्मूलन योजना के क्रियान्वयन से संबंधित जागरूकता शिविर लगाया गया। अध्यक्षता उपमुखिया सुमंती देवी ने की। शिविर में गरीबी से लड़ाई में चलाएं जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

पैनल अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्राकृतिक रूप से हम अमीर है लेकिन यहां के लोग गरीब हैं। गरीबी के कारण रहन-सहन काफी नीचा है। कहा कि गरीबी का कारण अशिक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं राजनीतिक दलों के नेताओं, अधिकारियों की इच्छा शक्ति कमजोर होना एवं गरीबी में संघर्ष की कमी। कहा कि अपनी मेहनत के बल पर गरीबी को परास्त किया जा सकता है।

वहीं पारा विधिक स्वयंसेवक संजय कुमार ने कहा कि सरकार कई योजनाओं को चला रही है जिसका लाभ लेकर गरीबी से लड़ा जा सकता है। एकजुट होकर प्रयास करने से गरीबी जैसी समस्याओं को समाप्त किया जा सकता है। वहीं उन्होंने लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर सेविका सोनी कुमारी एवं सहायिका बैजन्ती कुमारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित अभिलाषा उत्सव हॉल में भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्य समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बूथ सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक बैठक करने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव जीतने हेतु प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने पर बल दिया गया तथा प्रत्येक बूथ पर कैसे जीत दर्ज हो इसके लिए रणनीति तैयार करने का फैसला लिया गया। ताकि पार्टी को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।

वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जनभागीदारी सुनिश्चित कर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों में पहुंचाने तथा लाभार्थियों को जानकारी देने एवं आमलोगों को विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट मिलने के बारे में जानकारी देकर और लोगों में जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया।

बैठक में जिला महामंत्री माधव शर्मा, विधानसभा विस्तारक रवि चंद्रवंशी, जिला महामंत्री रामाशीष दास, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा, खालिक अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष मेराज अहमद, चंदन कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा, संजय कुमार,आशुतोष मिश्रा, संतोष साव, प्रेम कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट