Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

जनता दरबार में 39 फरियादियों ने अपनी समस्याओं के निष्पादन के लिए लगायी गुहार

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आकर लोगों ने अपनी फरियाद सुनाए जनता दरबार में लगभग 39 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, अतिक्रमण, राशन कार्ड, आवास योजना, गृह रक्षा वानिी, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।

फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम सर्वाली टोला निवासी रेणु देवी द्वारा बताया गया कि मैं विकलांग हूँ तथा चलने में काफी परेशानी होती है। मुझे चलने के लिए ट्राई साईकिल की सख्त जरूरत है। ट्राई साईकिल उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेश सामाजिक सुरक्षा कोषांग अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम असलानपुर कुटिया निवासी मालती देवी द्वारा बताया गया कि मैं विधवा हूँ। मुझे घर के नजदीक खेल भवन कार्यालय में साफ-सफाई का कार्य दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी अरवल को निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम महावीरगंज निवासी ललन रविदास द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी जीविका समूह से जुड़ी हुई थी, जिसकी बीमा दो लाख रूपये की थी। मेरी पत्नी की मृत्यु माह जनवरी 2023 में हो गई। जीविका समूह के सी एम द्वारा मुझसे चेक एवं सभी कागजात की माँग कर ली गई है। जीविका द्वारा चेक के माध्यम से रू0 1,47,000/- की अवैध निकासी कर ली गई है।

उचित न्याय दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिए गए। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम वलीदाद निवासी रामजी लाल द्वारा बताया गया कि मेरा घर मिट्टी का बना हुआ था जो गिर गया है। मुझे रहने में काफी दिक्कत हो रही है। आवास योजना से आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य फरियादियों ने अपनी समस्याओं के निष्पादन के लिए गुहार लगाई है।

अरवल विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया गया चर्चा

अरवल- भारतीय जनता पार्टी के 214 —अरवल विधानसभा कोर कमेटी की बैठक विधानसभा संयोजक भास्कर कुमार के नेतृत्व एवम् जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय बैदराबाद अरवल में संपन्न हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी प्रमुख कोर कमिटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा जिला के सभी मंडलों में बैठक एवम् प्रवासी पधाधिकारी तय किये गए।

17दिसंबर से 20 दिसंबर तक इस कार्य को पूरा कर लेना है। साथ ही साथ जिले के विभिन्नज्वलंत समस्याओं पर पार्टी के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उसे मुखर होकर जन समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाय। पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा आगामी जहानाबाद लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को किसी भी स्थिति में जीत दर्ज करानी है इसके लिए सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह अरवल विधानसभा के संयोजक भास्कर कुमार ने कहा की बिहार की भ्रष्ट सरकार एवं भ्रष्ट नीतियों से जनता त्रस्त है चाहे वह बिजली की विभाग की मनमानी हो, गरीबों को पचास हजार से एक लाख का बिजली बिल विभाग के द्वारा भेज कर मानसिक प्रताड़ना करना, या कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा किसानों का अनुदानित दर पर मिलने वाली बीज को नही देना किसानों को समय पर किसी भी प्रकार का सहायता उपलब्ध नही कराना ,शराब पीने के नाम पर गरीबों को जेल भेजना, शिक्षा नीति को ध्वस्त करना,इन सारी सूक्ष्म मानसिकता से ग्रसित है नीतीश तेजस्वी की सरकार। जिस तरह से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराने का काम किया है।

उससे स्थिति स्पष्ट है की बिहार में 40 की 40 लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन के खाता में जनता सुनिश्चित रूप से देकर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी साथ ही साथ 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश तेजस्वी सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी, एवं भारतीय जनता पार्टी का अपना मुख्यमंत्री होगा जो बिहार के जनमानस को अमन शांति सुरक्षा सड़क शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में भारत का अवल राज्य बनाएगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा, अजय पासवान ,ज्योति रंजन, संजय कुमार ,जिला उपाध्यक्ष, आनंद चंद्रवंशी शंकर सिंह शशि भूषण भट्ट संजीव कुमार गुड्डी कुमारी गुड्डू चंद्रवंशी मुकेश भगत सुजीत चंद्रवंशी संतोष कुमार सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे

राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल – जितेंद्र पटेल

करपी,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के नादी गांव में पटेल सेवा संघ के द्वारा भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि मनाई गई। नादी गांव में स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल समेत कई गण्य मान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे। इन्होंने अखंड भारत के निर्माण की नींव रखी ।कई देशी रियासतों का भारत में विलय कर एक ऐसा भारत का निर्माण किया जो आज पूरे विश्व में अपनी ताकत का परिचय दे रहा है।

वल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। अधिक बहुमत होने के बाद भी एक साजिश के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया। अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती। इन्होंने आह्वान किया कि पूरे देश में सरदार पटेल के वंशजों को एकजुट होने की आवश्यकता है। इन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कोई पटेल का बेटा ही होगा तभी लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत का निर्माण किया जा सकता है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पटेल सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार भास्कर ने किया। पटेल सेवा संघ के कोषाध्यक्ष संजीव पटेल, मुकेश पटेल, नादी पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर कुमार, अभय पटेल, धर्मेंद्र सिंह, गुड्डू पटेल, गोलू पटेल ,प्रशांत पटेल, सूर्यनंद सिंह, नुनू सिंह, संजय सिंह, देवेंद्र उर्फ सिपाही जी, पप्पू पटेल, अखिलेश कुमार, धर्मवीर पटेल अभिषेक पटेल, रजनीश पटेल समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।

टेक होम राशन का किया गया वितरण

करपी,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को टेक होम राशन का वितरण किया गया। इसके तहत गर्भवती, धात्री एवं 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर के द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर घूम कर राशन वितरण का जायजा लिया गया।

वारंटी गिरफ्तार

करपी,अरवल – स्थानीय थाना क्षेत्र के जीतू विगहा गांव में छापेमारी करपी पुलिस ने किया। जिसमें कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय से उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पेंशन समाज का किया गया बैठक

अरवल -जिला पेंशन समाज की बैठक मुख्यालय शहर में किया गया जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण सिन्हा ने किया इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 दिसंबर को 80 वर्ष से ऊपर के आयु के पेंशनधारियों को सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही 29 दिसंबर को पेंशन दिवस मनाने के लिए भी निर्णय लिया गया इसके अलावा सदस्यता बढ़ाने के साथ-साथ पेंशन समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लेने के लिए अनिवार्य किया गया बैठक में रामराज सिन्हा रामकृष्ण सिंह सच्चिदानंद शर्मा जिम्मेदार सिंह कुलदीप सिंह के अलावे अन्य पेंशन धारी मौजूद थे।

पंचायत सरकार भवन मैनपुरा में किया गया ग्राम सभा का आयोजन

अरवल – प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन मैनपुरा में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा द्वारा किया गया। मौके पर पंचायत सचिव ट्विंकल कुमार, आवास सहायक अभिषेक कुमार, सरपंच वीरेंद्र चंद्रवंशी, स्वच्छता पर्यवेक्षक उपवन कुमार एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान योजना के निष्पादन में आ रही बाधाओं को दूर करने के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया की आवास योजना में ससमय भुगतान नहीं होने से काफी संख्या में आवास लंबित है। इस संबंध में आवास सहायक को आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया।

पंचायत में बचे हुए नाली, गली के निर्माण के संबंध में प्राक्कलन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं पंचायत सचिव को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया की कार्य में कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।पंचायत सरकार भवन पर ससमय सभी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति आवश्यक किया गया है ऐसे में ग्रामीणों के समस्याओं का निपटारा करने की दिशा में जरूरी कदम उठाया जाए।

वही ग्राम सभा में कबीर अंत्येष्टि योजना,कन्या विवाह योजना, आवास योजना, सहित कई लाभकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी।वहीं त्रुटियों के निष्पादन हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।पंचायत में चल रहे साफ-सफाई के संबंध में स्वक्षता पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

पूर्व आईपीएस विनय कुमार सिंह महापरिवर्तन आंदोलन को लेकर कई विद्यालय में पहुंचकर छात्रों एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन किया

कुर्था,अरवल। पूर्व आईपीएस अधिकारी विनय कुमार सिंह बिहार में महापरिवर्तन आंदोलन चला रहे हैं। इस आंदोलन के तहत वह बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों एवं विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पांच विषयों को लेकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्था, प्लस टू रामरतन उच्च विद्यालय सचई,संत कोलंबस विद्यालय राणानगर, प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी एवं राजकीयकृत प्लस टू बीएम उच्च विद्यालय पिंजरावा में पहुंचे और 9 वीं एवं 10 वीं कक्षा के बच्चों को बेहतर समाज निर्माण हेतु मार्गदर्शन दिया। वहीं समाज की बुराइयां और गंदगी, राजनीतिक क्षेत्र की बुराइयां को साफ करने सहित अन्य मुद्दों पर बच्चों को समझाया। विनय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के लोगों में कोई कमी नहीं है और हम लोग सम्राट अशोक के वंशज हैं, वीर कुंवर सिंह के वंशज है।

जिन्होंने अंग्रेजों से एक भी लड़ाई नहीं हारी, बैलगाड़ी के युग में पटना से अफगानिस्तान तक यही पाटलिपुत्र राज करता था आज भी हम ऐसा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए लोगों को जगाने की जरूरत है जो सोए हुए हैं वह लोगों के इसी चेतना को जगाने की कोशिश कर रहे हैं लोगों को गौरवशाली इतिहास बताते हुए यह बता रहे हैं कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, अगर आज आप जग जाते हैं शिक्षा के प्रति सजग हो जाते हैं लोकतंत्र में उम्मीदवार चुनने के प्रति सजग हो जाते हैं, समाज से भ्रष्टाचार और बुराइयों को दूर करने के लिए सजग हो जाते हैं, तो आने वाले समय में आपका और आपके आने वाली पीढ़ियों का भविष्य स्वर्णिम होगा वहीं उन्होंने शिक्षकों से भी इस मुहिम में साथ देने का आह्वान किया।

उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर चुनाव में उम्मीदवारों का चयन करने उम्मीदवार साफ-सुथरा और इमानदार छवि का है तो वह कोई भी पार्टी से है एवं किसी भी जाति का हो उसे अपना समर्थन करने और उसे वोट करने को लेकर समाज मे जागरूकता फैलाएं। गांव का झगड़ा गांव में ही हल हो और इसके लिए 20 लोगों की गांव में एक समिति बनाई जाए और कोशिश की जाए कि केस थाने कोर्ट कचहरी तक नहीं पहुंचे इसे आपस मे ही हल कर दी जाए।

बतातें चलें कि विनय कुमार सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और बिहार में एसटीएफ के गठन के वक्त साल 2001 में एसटीएफ के डीआईजी का पदभार भी संभाल चुके हैं साल 2020 में उन्होंने रिटायरमेंट से 1 वर्ष पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया और इसके बाद से वो बिहार में सामाजिक कार्य में लग गए हैं। इस मौके पर उनके साथ पत्रकार आभाष रंजन भी मौजूद थे।

पंचायत उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक सिर्फ एक सीट पर हुआ नामांकन, दो सीटें रह गई रिक्त

कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड स्थित तीन पंचायतों में रिक्त पड़े सीटो पर नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई । 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नामांकन किया जाना था । लेकिन सिर्फ वंशी प्रखंड के बलौरा पंचायत के वार्ड नं 2 में पंच पद पर ही नामांकन हो सका है बाकी खटांगी वार्ड नo 11 में वार्ड सदस्य एवं अनुआ वार्ड नo 10 में पंच पद पर किसी ने नामांकन नहीं किया है जिसके कारण यह सीटें फिर से रिक्त रह गई है । इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष रंजन ने बताया की सोमवार को बलौरा पंचायत के वार्ड नo 2 से पंच पद के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया था ।

उसके बाद किसी ने नामांकन नहीं किया है पिछले उप चुनाव में अनुआ वार्ड नo 10 से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ था जिसके कारण यह सीट रिक्त रह गया,वहीं बलौरा एवं खटांगी पंचायत में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के निधन से सीट रिक्त हुआ था जिसमें बलौरा वार्ड नंबर दो में पंच पद के लिए एक अभ्यर्थी ने नामांकन किया है बाकी खटांगी के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सदस्य एवं अनुआं में वार्ड नंबर 10 में पंच पद पर एक भी नामांकन नहीं होने से सीटें फिर एकबार रिक्त रह गई है।

अवैध बिजली चोरी को लेकर तीन लोगों पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में विधुत विभाग के द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान कुर्था थाना क्षेत्र के चिरारीबिगहा गांव में एक आटा चक्की संचालक सहित मखदुमपुर गांव में दो उपभोक्ताओं को अवैध ढंग से बिजली जलाते हुये पकड़ा गया। इन तीनो के खिलाफ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सूरज कुमार के बयान पर कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है साथ ही राजस्व की हो रही क्षति का आकलन कर जुर्माना भी लगाया गया है।

बिजली विभाग के कनीय अभियंता के नेतृत्व में चिरारीबिगहा गांव में उपेंद्र सिंह के आटा चक्की मिल में छापेमारी की गई जिसमे मिल संचालक अवैध ढंग से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। आटा चक्की मिल संचालक पर बिजली विभाग ने तीन लाख तिरानवे हजार चार सौ छिहत्तर रुपया का जुर्माना लगाया है।

वही मखदुमपुर गांव में जितेंद्र कुमार व अरुण कुमार को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। जिसमें राजस्व की क्षति का आकलन कर जितेंद्र कुमार पर चालीस हजार तीन सौ इक्कासी रुपया व अरुण कुमार पर तेतालिस हजार सात सौ छियालीस रुपया जुर्माने की राशि लगाई गई है। इस दौरान छापेमारी टीम में बिजली विभाग के कई कर्मी शामिल थे।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा की तैयारी का लिया जाएजा

अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, बिहार, पटना द्वारा 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया। उपरोक्त परीक्षा जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में अयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वा0 से 12 बजे अप० तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे अप० से 4:30 बजे अप० तक आयोजित की जायेगी।

परीक्षा कक्ष में प्रवेश प्रथम पाली में 8:30 बजे पूर्वा० से एवं द्वितीय पाली में 1:00 बजे अप० से प्रारम्भ होगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। अभ्यर्थी केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र एवं नीला/काला बॉल पेन ही लेकर परीक्षा केन्द्र पर आयेंगे।बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक निदेश दिये गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल को निदेश दिया गया कि परीक्षा से पूर्व सभी केन्द्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के अनुरूप उपस्कर आदि उपलब्ध हों।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, अरवल को निदेश दिया गया कि परीक्षा की तिथि को निर्वाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो। सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं कुशलतापूर्वक हो इसके लिए परीक्षा में प्रतिनियुक्त किये गये सभी वीक्षकों एवं पदाधिकारियों , कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं एवं निदेशों से उन्हें अवगत करा दें।

केन्द्राधीक्षक नोटिस बोर्ड पर अभ्यर्थियों के लिए आयोग से प्राप्त आवश्यक सूचना जिसमें उत्तर पत्रक के संबंध में जो जानकारी अंकित है प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर बाहर भीड़ नियंत्रण पर विशेष निगरानी रखेंगे एवं परीक्षा केन्द्र के आस-पास अभिभावकों की उपस्थिति एवं पार्किंगआदि नहीं होने देंगे।

परीक्षा में गड़बड़ी एवं अन्य प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क संख्या-08828930507, 06337229494, 228984, 228008, 228191 पर दे सकते हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

ई भी एम डिमोंस्ट्रेशन केंद्र का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन हेतु ई०वी०एम० डिमोंस्ट्रेशन सेंटर का उदघाटन किया गया। इसमें कोई भी व्यक्ति आकर ई०वी०एम० मशीन से डेमो वोट डालकर प्रशिक्षण ले सकते हैं कि वोट कैसे डाला जाये। यह सेंटर प्रत्येक दिन कार्यालय अवधि में खोला जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो ई०वी०एम० मशीन से वोट नहीं कर पाते या मशीन से वोट कैसे डाला जाता है नहीं जानते वे यहाँ आयें और इस मशीन में वोट डाल कर ई०वी०एम० से वोट करना सिखें।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कर्मी उपस्थित पाये गये। कार्यालय में उपस्थित एम०मी०आई० एवं ई०एस०आई० को यथा संभव फिल्ड वर्क हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गय। परिवहन कार्यालय में उपस्थित लिपिक एवं ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया कि आम जनों के हित में यथा संभव ससमय कार्य करने हेतु निदेशित किया गया।

जिला पदाधिकारी के पहल पर शिकायतों का हो रहा निवारण -ग्रामीण

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जिला जनता दरबार में सुदुर ग्रामों से आये कई ग्रामवासियों के शिकायतों का निष्पादन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आम जनों के शिकायतों को सुनते हुए उन शिकायतों पर की जा रही त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

फलस्वप अरवल जिला अन्तर्गत दूर-दूर देहात क्षेत्रों से ग्रामीण जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुँच रहें हैं। फरियादियों से बात-चित के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि हमलोग कई स्तर पर अपनी शिकायत लेकर पहुँचे परन्तु कहीं भी इसकी सुनवाई नहीं हो सकी। परन्तु जिला पदाधिकारी के समक्ष फरियाद करने पर तुरंत संबंधित पदाधिकारी को बुला कर हमारे शिकायतों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र निर्माण की प्रगति की समीक्षा, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल – जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द् के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई। करपी प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अईयारा एवं बम्भई में स्थानीय विवाद के कारण निर्माण कार्य बाधित रहने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी, करपी को निर्देशित किया गया कि स्थानीय प्रशासन के साथ कैम्प कर एक सप्ताह के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

कुर्था प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारा के मुखिया द्वारा बताया गया कि पंचायत रोजगार सेवक के उदासिनता के कारण कार्य बाधित है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, अरवल को निदेशित किया गया कि संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत नदौरा के मुखिया द्वारा बताया गया कि निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है एवं शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

निधवों एवं मानिकपुर में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी, कुर्था को निदेशित किया गया कि दो दिनों के अन्दर निर्माण हेतु नया स्थल चिन्हित कर अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। बैठक में ग्राम पंचायत के मुखिया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनेरगा एवं जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति उपस्थित थे।

कुर्ता से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट