सभी डाटा की एंट्री कैंप मोड में करना सुनिश्चित करें – प्रभारी जिला पदाधिकारी
अरवल – प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अरवल सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की कायों की समीक्षा की गई। प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में विभिन्न सूचकांको की स्वास्थ्य उपकेन्द्र वार आवश्यक प्रगति किए जाने हेतु सभी एम ओ आई सी को निदेश दिये गये।
एन सी डी की समीक्षा में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था में जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग जॉच मात्र 34 प्रतिशत पाये जाने पर प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अगली बैठक में सभी स्वास्थ्य संस्थानों के अपेक्षिक प्रगति लाई जाए एवं लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत की प्राप्ति की जाय।
मातृ मृत्यु की समीक्षा में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था द्वारा एच एमआई एस पोर्टल पर मातृ मृत्यु की संख्या तीन अपलोड की गई है, परन्तु एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर केवल दो का ही इन्ट्री की गई है। इसी प्रकार शिशु मृत्यु की समीक्षा में पाया गया कि सदर अस्पताल अरवल 03. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरियम 09, कलेर 01 कुर्था 03 एवं वंशी में 01 का डाटा एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है।
इस पर प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि दो दिनों के अन्दर सभी डाटा एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर अपलोड करायें। आर सी एच पोर्टल पर गर्भवती महिला निबंधन की समीक्षा में पाया गया कि करपी 1986, कलेर 1604, अरवल 1080, वंशी 1061 एवं कुर्था 606 महिलाओं का निबंधन आर सी एच पोर्टल पर नहीं किया गया है।
इसी प्रकार चाइल्ड रजीस्ट्रेशन की समीक्षा में पाया गया कि करपी में 1038, कलेर में 730, सदर अस्पताल अरवल में 727, कुर्था में 515 एवं वंशी में 15 बच्चे का इन्ट्री आर सी एच पोर्टल पर नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा निदेश दिया गया कि सभी डाटा की इन्ट्री कैम्प मोड में कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन, अरवल, डी पी एम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित सूचना पुलिस को दें – थाना अध्यक्ष
करपी,अरवल -अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज थाना में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष दीपू मंडल ने किया ।गत माह से इमामगंज बाजार में व्यवसाईयों से लगातार रंगदारी मांगने की घटना घट रही थी तथा बाजार में रंगदारी को लेकर फायरिंग भी हुई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी भी की गई है ।फिर भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। थाना अध्यक्ष के द्वारा इसके पूर्व भी बाजार के व्यवसाईयों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया था। एक बार पुनः सोमवार को व्यवसाईयों के साथ इमामगंज थाना में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी व्यवसाईयों से थाना अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि अपराध एवं रंगदारी की मांग करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए व्यावसायी पुलिस का साथ दे। किसी भी प्रकार की इस तरह की कही कोई घटनाएं होती है तो इसकी त्वरित सूचना पुलिस को दिया जाए ।जिससे कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए इस प्रकार के गलत धंधे में शामिल लोगों को जेल भेज सके।
व्यवसायियों के द्वारा भी अपनी बातें रखी गई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इमामगंज बाजार में शांति व्यवस्था कायम करना उनका मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए लगातार यहां के व्यवसाईयों के साथ मिलकर प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर इमामगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राज कपूर सिन्हा समेत कई गण्या मान्य लोग उपस्थित थे।
स्वास्थ्य संविदा कर्मी ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
करपी,अरवल- बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर जिला में कार्यरत सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के जिला सचिव विकास कुमार दुबे एवं जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि संघ के द्वारा संविदा पर कार्य करने वाले कर्मियों के संबंध में कई बार स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
इन्होंने बताया कि अरवल जिला में कार्यरत सभी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल ,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं एएनएम, जीएनएम ,डाटा ऑपरेटर, कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी एवं अन्य संविदा कर्मी के वेतन पुनरीक्षण, नियमितीकरण, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू किए जाने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।
संघ के नेताओं ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत कर्मियों की बहाली की गई है। इनका वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा किया जाता है। इन कंपनियों के द्वारा वेतन की राशि काटकर इन्हें कम राशि दी जाती है। संघ ने मांग किया कि सरकार आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए कर्मियों के सीधे स्वयं अपने स्तर से उनके खाता में वेतन इत्यादि का भुगतान करें।प्रदर्शन में करपी के स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर, लेखपाल, काउंसलर नीतीश कुमार, डॉक्टर चंदन कुमार, डॉक्टर आयुष शरण शामिल थे।
बीजेपी जिला महामंत्री ने प्राचार्य को फलदार पौधा देकर किया स्वागत
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ (प्रो) मेघन प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी अरवल के जिला मंत्री सह स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी के पूर्ववर्ती छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल वत्स ने प्राचार्य कक्ष में फलदार पौधा देकर उन्हें स्वागत किया। नव मनोनीत प्राचार्य पूर्व में अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय नवीनगर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहे हैं, विगत 7 दिसंबर को कार्यभार संभालते ही प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय को नैक से मान्यता दिलवाना एवं छात्रों का नियमित कक्षा संचालित करवाना मेरी प्राथमिकता में है।
संवेदक से मजदूरी बढ़ाने को लेकर सफाई कर्मी गए हड़ताल पर
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था नगर पंचायत के सफाई कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए सफाई कर्मियों ने सोमवार के अहले सुबह हाथों में झाड़ू ब सफाई के सामानों के साथ कुर्था प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से अपनी आपबीती सुनाई।
वहीं सफाई कर्मियों ने प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन से भी अपनी समस्याओं को रखा सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर पंचायत के गठन के दो वर्ष पूर्व से ही हम लोग कुर्था नगर पंचायत में सफाई का कार्य कर रहे हैं लेकिन हाल ही में सफाई को लेकर की गई टेंडर के बाद संवेदक द्वारा हमलोगों से 8 घंटे काम लेने की बात कर रहे हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर संवेदक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हमने सफाई कर्मियों को कहा कि जो भी न्यूनतम मजदूरी राज्य सरकार से निर्देशित है वह मजदूरी लिजीए लेकिन 8 घंटे ड्यूटी करने होंगे इसके बाद वह लोग 8 घंटे ड्यूटी करने को राजी नहीं हो रहे हैं।
जगदेव मेला समिति कुर्था की बैठक आयोजित
कुर्था,अरवल। विशाल राष्ट्रीय शहीद जगदेव मेला समिति कुर्था की बैठक रामप्रवेश सिंह यादव के आवास पर प्रो. उमाकांत राही महामंत्री राजबल्लभ सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शो.स.द उमेश पटेल प्रदेश अध्यक्ष शोसद के देखरेख में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से मेला के अध्यक्ष रामचंद्र कटियार उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह विनोद कुमार अर्जक महामंत्री चन्दन कपूर संयुक्त मंत्री राजेंद्र पासवान रवि कुमार रंजन कोषाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य प्रवक्ता राकेश कुमार सांस्कृतिक प्रभारी स्व.प्रो. रामविनय प्र. सिंह प्रो. मनोज कुमार चौधरी मीडिया प्रभारी डा.निरंजन कुमार नायक एवं सुभाष कुमार प्रदर्शनी प्रभारी रामभजन मानव एवं मुकेश प्रसाद, भोजन प्रभारी महेश सिंह कमला प्रसाद बौद्ध, आजादी नन्द, श्यामदेव सिंह सहित कई पदों के पदाधिकार चयनित किये गए।
बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर मे कहा कि शोषित के मसीहा अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाना है। शोषित समाज दल के आन-बान-शान को झूकने नहीं देगें और न टूटेगें न झूकेगें न बिकेगें। मेला का आयोजन आगामी 02,03 एवं 04 फरवरी 2024 को कुर्था में लगाया जायेगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है।
पंचायत उप चुनाव में एक नामांकन हुआ दाखिल, तीन पदो पर होना है चुनाव
कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड स्थित तीन पंचायतों में रिक्त पड़े सीटो पर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नामांकन किया जाना है।वंशी प्रखंड के बलौरा पंचायत के वार्ड नं 2 में पंच पद,खटंगी वार्ड नo 11 में वार्ड सदस्य एवं अनुआ वार्ड नo 10 में पंच पद पर उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया की सोमवार को बलौरा पंचायत के वार्ड नo 2 से पंच पद के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया है।
उन्होंने बताया की पिछले उप चुनाव में अनुआ वार्ड नo 10 से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ था जिसके कारण यह सीट रिक्त रह गया,वहीं अन्य दोनो पंचायतों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के निधन से सीट रिक्त हुआ है। बीडीओ ने बताया की उप चुनाव की सारी तयारी पूर्ण कर ली गई है।प्रखंड निर्वाचन कार्यालय एवं हेल्प डेस्क कार्यरत है।
कार्यकर्ताओं की पार्टी है भाजपा, पिछड़ा वर्ग को दीया सम्मान – रौशन यादव
भाजपा जिला प्रवक्ता और अखिल भारतवर्सीय युवा यादव महासभा के प्रदेश सचिव रौशन कुमार यादव ने कहा कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबका विकास का नीति का हुआ पालन प्रधानमंत्री ने पिछड़ा वर्ग से आने वाले मोहन यादव को इतने बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री का दवित्व सौपना सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ किए भाजपा हमेशा से सबका साथ सबका विकास के नीति पर काम करती हैं रौशन कुमार यादव ने कहा कि पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित और महादलित के असली हिमायती भाजपा है जो इन समाज के लोगो को उचित मान सम्मान देने का काम करती हैं बाकी पार्टी सिर्फ पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित महादलित को वोट समझती है।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनकी अहमियत और योगता को निखारने का मौका देती हैं तथा उनकी हक और अधिकार देती है मोहन यादव भाजपा के एक जमीनी कार्यकता थे और उनको इतनी बड़ी जिमेवारी मिलना यह सिर्फ़ भाजपा में ही संभव है भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी है और यहां कार्यकर्ता को आगे बढ़ाया जाता है वही दूसरी पार्टी में परिवारवाद हावी रहती हैं मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट