Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

06 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

वीसीएनबी के द्वारा चयनित गांव से ग्यारह अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कर ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार पांच सितंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी पांच, हत्या के प्रयास में एक और मद्यनिषेध के मामले में पांच कुल ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि

• अरवल थाना से पांच वारंटी 01, मद्यनिषेध के मामले में गिरफ्तार किया गया है

• रामपुर चौरम थाना से चार (वारंटी 03 हत्या के प्रयास में 01)

• करपी थाना से एक (वारंटी 01)

• शहर तेलपा ओ0पी0 से एक-01 (मधनिषेध के मामले में 01)

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत ट्रैफिक नियमो के उलंघन को लेकर चार हजार रू० जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए हिदायत भी दिया गया।

पेनचक सिलाट वीमेन लीग प्रतियोगिता में पायश मिशन के छात्राओ ने लहराया परचम

अरवल : जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया पेनचक सिलाट वोमेन लीग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के विभिन्न स्कूलों के छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को स्मिता के बैनर तले किया गया। मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार, अरवल तथा अतिथि के रूप में पायस मिशन स्कूल के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा उपस्थित हुईं। इनके अलावे पेनचक सिलाट एसोसियेशन के गौतम कुमार सिंह भी उपस्थित हुए।

इस प्रतियोगिता में पायस मिशन स्कूल की छात्र प्रज्ञा सिमलेश, प्रिया कुमारी तथा जिज्ञासा कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं प्रियांशु कुमारी को सिल्वर तथा पलक को कास्य पदक हासिल हुआ। कुल मिलाकर विभिन्न श्रेणियों में दस मेडल से अधिक पर पायस मिशन स्कूल ने कब्जा जमाया।

पायस मिशन स्कूल के निदेशक राज कुमार ने छात्राओं के इस सफलता से काफी प्रसन्न दिखें। विद्यालय के खेल शिक्षक नीरज कुमार एवं कृष्णा कुमार ने सभी छत्राओं को बधाई दिया। प्राचार्या ने इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजनकर्त्ता को भी सराहा।

खोए हुए मोबाइलों को अरवल पुलिस ने अठारह लोगों को किया सुपुर्द

अरवल : जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुम हुये कुल अठारह मोबाईल फोन बरामद किया गया। स्वामित्व सत्यापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक, अरवल द्वारा किया गया वितरण। अरवल जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये अखल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना ओ०पी० में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कुल अठारह मोबाइल फोन बरामद करते हुये।

मोबाइल के वास्तविक धारक को वितरण किया जा रहा है। इससे पूर्व में भी जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक कुल एक सौ अड़तीस मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिबद्ध है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा। बरामद 18 मोबाइलों का कीमत लगभग तीन लाख चालीस हजार रुपया बताया गया है।

भारत जोड़ो यात्रा के याद में मुख्यालय शहर में निकाली जाएगी यात्रा – डॉ धनंजय शर्मा

अरवल : भारत जोड़ो यात्रा के पहली वर्षगांठ पर कल सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले पदयात्रा के संबंध जिला कांग्रेस कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष इसी सात सितम्बर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का प्रारंभ किया था. और लगभग चार हजार किलोमीटर की यात्रा उन्होेंने कई राज्यों को पार करके काश्मीर में पुरा किया।

इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिला, यात्रा का उद्देश्य था कि आज देश की मीडिया गोदी मिडिया बन गई है, कुछ को छोड़कर बाकी मिडिया वाले बिपक्ष की बातों को न तो छापती है और न दिखाती है, लोकसभा में जब राहुल गांधी सहीत बिपक्ष के नेता बोलते हैं तो उनके माईक को बंद कर दिया जाता है, बिपक्ष के आवाज को आम जनता तक पहुंचने से रोका जा रहा है ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने इस पदयात्रा के माध्यम से वे सिधे आम अवाम से मिले और उनकी समस्याओं से रु ब रु हुए. आम भारत वासी काफी खुश हुए।

भारत भर में राहुल गांधी की यात्रा से एक नई ऊर्जा पैदा हुई, और भारत भर के लोग राहुल गांधी के प्रति लोगों का रुझान बढा है. उसी के याद में कल अरवल स्थित गांधी पुस्तकालय के महात्मा गांधी के मुर्ति पर माल्यार्पण करके यात्रा प्रारंभ किया जाएगा और कचहरी परीसर स्थित बाबा साहब अम्बेडकर जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा को समाप्त किया जाएगा. प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, मोहिउद्दीन अंसारी, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, असलम अंसारी, भी मौजूद थे।

जिले की मुख्य बाजार बैदराबाद आने जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति से लोग परेशान – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल : बैदराबाद बाजार जाने वाली मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है। बिहार सरकार के इस कुव्यवस्था पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक तरफ सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, तो वहीं बैदराबाद मुख्य बाज़ार को जोड़नेवाली इस सड़क की दयनीय हालत बनी हुई है, यह सरकारी दावे को उल्टे साबित कर रही है।

इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बया करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिहार सरकार की इस खोखला विकास को जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग जोर शोर से नहीं उठाया है, कई बार यहां के स्थानीय लोगों ने आवाज़ उठाई लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला शायद कोई नहीं है।

आखिर क्या कारण है कि इस सड़क के जर्जर हालत को दरकिनार किया जा रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बन जाने के कारण सड़क पर वाहनों के आवागमन के साथ आम लोगों और राहगीरों के सामने कई वर्षों से भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थिति यह है कि सड़क जर्जर होने के कारण आम जनों को पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह गड्ढा बन गया है जिससे कब कोई वाहन दुर्घटना हो जाए इसकी आशंका बनी रहती है। बरसात के मौसम में काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है। सड़क की बदहाली के कारण आए दिन लोगों के सामने समस्या उत्पन्न हो जाती है।

उन्होंने कहा कि इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसा भी होता रहता हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन भी इस मार्ग से जाने को कतराते हैं।अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। पता नहीं कब हादसा हो जाए। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुआ है।

दो शराब तस्कर को सोलह लीटर शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

अरवल : उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इस दौरान सैकड़ो लोगों को शराब सेवन और शराब के कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उत्पाद विभाग द्वारा करती थाना अंतर्गत रोहाई मँझोपुर मोड़ के पास सुनियोजित तरीके से दो लोगों को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि इस रास्ते से शराब की तस्करी की जाती है सूचना के आधार पर मंझोपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पर 16 लीटर शराब लेकर दो लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे इसी दौरान उन्हें दबोच लिया गया गिरफ्तार लोग में टुनटुन मांझी और सोनी बिन्द अकबरपुर पालीगंज पटना को गिरफ्तार किया गया है साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

घटना को अंजाम देने के पूर्व ही अपराधियों को दबोचे अपराधियों पर रखें पैनी नजर – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

अरवल : अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने जिले के सभी थाना अध्यक्षों एवं पुलिस निरीक्षक के साथ बैठक किया गया इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया। इन्होंने सभी थाना एवं ओपी अध्यक्ष को अपराधियों पर पहली नजर रखने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि अपराधिक घटना को अंजाम देने के पूर्व ही अपराधियों को हर हाल में दबोच लिया जाए। सभी थानाध्यक्षों से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के बाद प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जानकारी ली गई।

पूर्व में अपराध में शामिल अपराधी की गतिविधियों का भी जायजा दिया गया इस दौरान सभी थाना अध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष से बारी-बारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही लूट-पाट और आपराधिक घटनाओं के लिए पूर्व से चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही शराब धंधेबाजों के खिलाफ धड़ -पकड़ अभियान तेज करने का भी निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कल ही जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम का पर्व मनाया जाएगा जिसमें सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में दिन-रात गश्ती तेज करेंगे आने वाले सभी पर्वों को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन की चेकिंग बैंकों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर खास नजर बनाए रखेंगे बैठक में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार अवधेश कुमार धनंजय कुमार सिंह दिनेश बहादुर सिंह अमित कुमार उमाशंकर सिंह ललित कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह सरस्वती भारती के अलावे जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने जवानों को निष्ठा पूर्वक कार्य करने का दिया संदेश

अरवल : जिला निरंतर अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहा है इस कड़ी में शिक्षक छात्र खिलाड़ी अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं जिले के लिए बहुत गर्व की बात है, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को वैशाली जिला के हाजीपुर में होम गार्ड के जवानों का जो प्रशिक्षण चल रहा था उसके पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया, अरवल जिला के दो सौ सताइस जवान प्रशिक्षण में शामिल है।

जिन्हें उनके कर्तव्यों और निष्ठा के साथ-साथ कार्य प्रणाली के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है जिन्हें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्यधर्मेंद्र कुमार ने जवानों को उनके पासिंग आउट होने पे बधाई दीया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन के साथ देश के प्रति समर्पित भावना से कार्य करने की संकल्प को दोहराया गया।

चंदन चंद्रवंशी को युवा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर दिया गया बधाई

अरवल : चंदन चंद्रवंशी को जनता दल यू युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर नेताओं ने बधाई दिया है नेताओं ने नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं युवा के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल बधाई देते हुए कहा है कि इनके मनोनय से जदयू युवा का संगठन और काफी सक्रिय होगा।

पार्टी जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा के द्वारा जारी प्रेस बयान के माध्यम से कहा गया है कि चंदन चंद्रवंशी को अरवल जिला के अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगा और आने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार भरी मातो से विजयी होगे बधाई देने वालों में जदयू मीडिया प्रभारी सुजीत कुशवाहा, पवन कुशवाहा, कुणाल कुशवाहा, सुजीत चंद्रवंशी, रणधीर पटेल, गणेश चंद्रवंशी, नवीन पटेल सहित कई नेता शामिल है।

वंशी पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार,सामान बरामद

कुर्था,अरवल : वंशी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव से वंशी पुलिस ने चार चोर को गिरफ्तार किया है। वही कुर्था बाजार से एक दुकानदार भगवान लाल को चोरी के सामान खरीदने के जुर्म मे गिरफ्तार कर बंशी थाना लाया गया।फिलहाल कई ऐंगल से पुछताछ की जा रही है। बताते चले की विगत सप्ताह लगातार तीन दुकान में चोरी का वारदात को चोरो ने अंजाम दिया था। तब से लेकर अब तक पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वंशी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गाजीपुर के सभी लड़के इस वारदात मे शामिल है। तत्पश्चात थाना अध्यक्ष ललित कुमार ने एक टीम बनाते हुए गाजीपुर गांव भेजा जहां से चार लड़कों को बुलाया गया। कड़ी पूछताछ के बाद उन सभी ने वारदात की बात कबुल किया।इसके वाद सभी को कुर्था लाकर कबाड़ी दुकानदार भगवान लाल के यहा से अल्टरनेटर बरामद किया गया साथ ही दूकानदार को चोरी के सामान खरीदने के जुर्म में गिरफ्तार कर बंशी थाने लाया गया।

फिलहाल पूछताछ जारी है तत्पश्चात कागजी कार्रवाई पूर्ण कर जेल भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए ललित कुमार ने बताया कि लगातार इन सभी के बारे में बारदात की सूचना मिल रही थी। इसी को लेकर इन सभी को बुलाया गया ।कड़ी पूछताछ के बाद इन सभी ने अपनी चोरी के मामला कबूल किया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल पूछताछ जारी है कई सुराग मिलने की असार है।

दहेज हत्या के मामले में कुर्था पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाना की पुलिस ने बुधवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दहेज हत्या मामले में फ़रार चल रहे आरोपी पति को कुर्था थाना क्षेत्र के मोतेपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतेन्द्र पंडित के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था पुलिस को सूचना मिली थी कि दहेज हत्या का आरोपी सतेन्द्र पंडित बाहर में छुप कर रह रहा था जो घर आया हुआ है सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ मोतेपुर में छापेमारी अभियान चलाकर सतेन्द्र पंडित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर चौरम थानाक्षेत्र के बालागढ़ गांव निवासी बिगनी देवी ने बेटी गुड़िया कुमारी की हत्या के मामले में अपने दामाद सतेन्द्र पंडित पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। 29 मार्च को मृतक की माँ बिगनी देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी पति की धरकपड़ के प्रयास में जुटी थी। बुधवार को दोपहर में पुलिस ने आरोपी पति सतेन्द्र पंडित पिता मुन्ना पंडित को मोतेपुर घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट