Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

जिले के कोचिंग संस्थान करा ले निबंध विद्यालय अवधि में कोचिंग संचालन के खिलाफ होगी कार्रवाई – जिला पदाधिकारी

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अरवल जिले के सभी कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की गयी। बैठक में दिलीप कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी, शिव चन्द्र बैठा जिला शिक्षा पदाधिकारी, नीरज कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा एवं परमानन्द कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कुर्था उपस्थित थे।

बैठक में सभी जिले के सभी कोचिंग संचालकों को निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द अपने कोचिंग संस्थानों का निबंधन करा लें अन्यथा उनपर कार्रवाई की जायेगी साथ ही जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि पूर्वाहन 09 बजे 04 बजे अपराहन के बीच कोई भी कोचिंग संस्थान नहीं चलेंगे, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

पहचान पत्र लेकर ही होटल संचालक कमरा दें – पुलिस अधीक्षक

अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा जिले के सभी होटल संचालक के साथ स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक की गई। इस दौरान होटल संचालकों को कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बाहर से आने वाले परिचित या अपरिचित व्यक्ति की पहचान पत्र लेकर ही होटल की रूम देने का निर्देश दिया गया ताकि उस व्यक्ति की किसी भी समय पहचान की जा सके बैठक में आनंद विहार के आलोक कुमार, शिव शक्ति मैरिज हॉल की धन जी, अशोका होटल के टूटू शर्मा, तुलसी गार्डन के शशि भूषण भट्ट, बुद्धा होटल के दीपक कुमार, आरोमा होटल के आदित्य कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

वीसीएनबी के द्वारा चयनित गांव से चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनवी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार ग्यारह अगस्त को वीसीएनवी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी दो और मद्यनिषेध के कांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि परासी थाना से दो अरवल थाना से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत दो हजार रू० वाहन जुर्माना वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत आठ लीटर देशी शराब जप्त किया गया है इसके साथ ही अवैध बालू लदा चार ट्रेक्टर और अवैध गिट्टी लदा एक ट्रक को जप्त किया गया है।

जिला पदाधिकारी ने मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान का किया निरीक्षण दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन का – कार्य मुख्य अतिथि तेज प्रताप यादव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बिहार सरकार (प्रभारी मंत्री, अरवल ) द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आयोजन स्थल (गाँधी मैदान, अरवल ) पर होने वाली राष्ट्रीय ध्वजारोहण की सफल तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मैदान की साफ-सफाई, मंच की साज-सजावट एवं अतिथियों के बैठने की व्यवस्थाओं को और भी अच्छे ढंग से व्यवस्थित कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मालूम हो कि इस अवसर पर बहुत से जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं दर्शकगण की उपस्थिति होती है। इस संबंध में निदेश दिया गया कि मंच के बगल में विशिष्ट अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानियों, जे पी सेनानियों एवं पत्रकारों के बैठने के लिए दीर्घा की व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं के बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

देश के कोने कोने से अमृत कलश में आने वाले मिट्टी और पौधों से किया जाएगा अमृत वाटिका का निर्माण – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा मण्डल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवांशी के अध्यक्षता में अरवल ग्रामीण मण्डल अंतर्गत ग्राम खभैनी में 1857 के स्वतंत्रता सेनानी बाबु वीर कुंवर सिंह जी के सेनापति शहीद जीवधर सिंह के आंगन से मिट्टी लेकर अमृत कलश में इकठ्ठा के साथ ही पंच प्रतिज्ञा भी लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने ग्रामवासियों के साथ पूरे देश भर के शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए आंखे नम की और उपस्थित लोगों से कहा कि इस अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है । देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से सात हजार पांच सौ कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी। यात्रा में अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी।

कलश में आई मिट्टी और पौधों को मिलाकर नेशनल वार मेमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। पीएम मोदी ने पिछले साल लाल किले से कहा था कि अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए ‘पंच प्राण’ की बात की थी । ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे । इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, जिला प्रवक्ता छोटी नितिश,पारस सिंह,भरत यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

मोहम्मद मंसूर आलम को भीम आर्मी का जिला अध्यक्ष किया गया मनोनीत

अरवल : भीम आर्मी के बिहार प्रदेश संयोजक अनिल कुमार राम के द्वारा अरवल जिला अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद मंसूर आलम रामपुर चौरम को मनोनीत किया गया है मनोनय पत्र में महात्मा ज्योतिबा फुले साहू जी महाराज डॉ भीमराव आम्बेडकर काशीराम के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है और आशा व्यक्त की गई है के जिले क्षेत्र में भीम आर्मी सक्रिय रुप से कार्य करेगी।

अनुशासन में रहकर आप लोगों ने जिस तरह से कला का प्रदर्शन किया है उसे जीवन में आगे रखने की भी है जरूरत – जिला पदाधिकारी

अरवल : भारत स्काउट एंड गाइड जिला शाखा अरवल द्वारा आयोजित 7 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्लस टू जी ए उच्च विद्यालय अरवल में किया गया। प्रशिक्षण शिविर के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में अरवल जिले के जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में स्काउट गाइड के बच्चों को बताया कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। अनुशासन में रहकर आपने जो कला का प्रदर्शन किया हैं, उसे जीवन में आगे भी रखने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अनुशासन सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी जरूरी है। क्योंकि जो व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत होता है।

वही एक अच्छा नागरिक बन पाता है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अरवल ने बताया कि स्काउटींग का मूल उद्देश्य अपने अंदर शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं नैतिकता का भाव जागृत करना है। इससे बच्चे अनुशासित होकर एक सुयोग्य नागरिक बनते हैं। मंच का संचालन अरवल जिले के जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार सिन्हा उर्फ अश्विनी ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्काउट गाइड के बच्चों ने एक से बढ़कर एक झाँकी, पिरामिड का प्रदर्शन किया। इससे आए हुए अतिथियों का मन गदगद हुआ।

इस प्रशिक्षण में बच्चों को मुख्य रूप से मार्च पास्ट, पीटी, ड्रिल, योगा, सूर्य नमस्कार, व्यायाम इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षक एवं अन्य लोगों का कार्य सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार के साथ प्लस टू जी ए उच्च विद्यालय अरवल के प्राचार्य एवं अध्यापकगण उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

अपहरण की घटना शर्मसार करने वाली है घटना – जिला अध्यक्ष

अरवल : ज़िला के रामपुर चौरम थाना अंतर्गत ग्राम सरौती निवासी रूपेश कुमार के नाबालिग लड़की के अपहरण की घटना को शर्मसार करने वाली घटना बताया लोजपा जिला अध्यक्ष ने। घटना की खबर पाकर ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किया उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा।

इसके उपरांत जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम से मिलकर इस घटना से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दिया और इस घटना में संलिप्त लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कारवाई करने की मांग किया ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। पीड़ित परिवार से मिलने वाले नेताओं में ज़िला सचिव भीम पासवान, सूरज कुमार एवं अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल हुए।

जिम्मेवारियों को तत्परता और सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए चार पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रोत्साहन राशि

कुर्था अरवल :-अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कुर्था थाने में तैनात चार पुलिस पदाधिकारियों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली,पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार के द्वारा अपने कार्य के दौरान काफी निष्ठा लगन एवं मुस्तैदी के साथ सौपें गये कार्यो का ससमय निष्पादन किया गया है।

वहीं जिले के टॉप टेन अपराधकर्मियों में से तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी इनके द्वारा की गई थी इसी आलोक में सराहनीय कार्य हेतु इनके मनोबल को ऊँचा बनाये रखने हेतु थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह को एक हजार रुपये तथा पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली,विकास कुमार,पवन कुमार को पांच सौ रुपये की राशि से पुलिस अधीक्षक अरवल ने पुरस्कृत किया है तथा इनके द्वारा किये गए कार्यों को अत्यंत हीं सराहनीय बताया है।

वृक्ष हमारे तरु मित्र हैं इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी – अमरेंद्र शर्मा मुखिया

कुर्था अरवल :– नेहरू युवा केंद्र संगठन के बैनर तले मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लारी में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राहुल वत्स एवं अहमदपुर हरना ग्राम पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मुखिया अमरेन्द्र शर्मा ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है।

हम सभी तभी तक इस धरती पर जीवित हैं, वृक्ष है, एवं हमारी धरती मां हरी-भरी है। ऐसे भी वृक्ष हमारे तरु मित्र है हमारे जीवन एवं पर्यावरण को सुरक्षित करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है इन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा वृक्षारोपण का जो कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम में आम अवाम को भी बजट करके हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया, वही अपने संबोधन मे राहुल वत्स ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व एक वैश्विक महामारी ने हम सबको वृक्ष की महत्व के बारे में एहसास कराया है।

इसलिए हम सब संकल्प लेते हैं कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में हम सब वृक्षारोपण करेंगे धरती पर खुशहाली तभी आ सकता है कि जब धरती पर हरियाली होगी और आज जो भूजल स्तर का गिरना भी यह दर्शाता है कि हम लोग प्राकृतिक संसाधन का लगातार दोहन कर रहे हैं और प्रकृति तभी संरक्षित रह सकती है जब हम सब यह संकल्प लेंगे कि अपने घर में या अपने समाज में किसी भी प्रकार का सामाजिक या पारिवारिक एवं मांगलिक आयोजन में वृक्षों का आदान-प्रदान ही एक दूसरे को करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे तभी जाकर के हमारा प्रकृति सुंदर सुसज्जित और समृद्ध हो पाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अहमदपुर हरना ग्राम पंचायत के पुर्व पैक्स अध्यक्ष दिलीप शर्मा रहें, इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा स्वयंसेवक चंदन वत्स,नितेश कुमार, वार्ड सचिव संघ के जिला अध्यक्ष शक्ति कुमार चिंटू सामाजिक कार्यकर्ता सचिंद्र कुमार काजू स्वास्थ्य कर्मी सुमित्रा कुमारी विकास कुमार चंदन कुमार ग्रामीण जीतू सिंह एवं नेहरू युवा केंद्र के कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

छेड़खानी का आरोप लगाकर आशा कार्यकर्ता ने कुर्था थाना में दी प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन

कुर्था अरवल :– शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एएनएम के साथ मारपीट की घटना मामले में एएनएम नीतू रंजन के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने भी कुर्था थाने में शनिवार को हेल्थ मैनेजर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर कानूनी कारवाई करने की गुजारिश की है थाने में दी गई लिखित आवेदन में आशा कार्यकर्ता ने उल्लेख किया है कि मैं किरण कुमारी पति महेश कुमार वर्मा कुर्था थानाक्षेत्र के मथुरापुर गांव की निवासी हूँ एवं कुर्था समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा के पद पर कार्यरत हूँ। शुक्रवार को निरंजन बिघा में देवी स्थान के सामने समय करीब बारह बजे दोपहर में आरआई सेंटर पर सुई पड़ रहा था।

जिसमें हेल्थ मैनेजर द्वारा छेड़खानी किया गया जो कि उस समय आशा कार्यकर्ता सुनीता कुमारी,रिबुन कुमारी मौजूद थी हम सभी अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन चला रहे थे इसके दरम्यान उन्होंने सात बजे शाम में ऑफिस में आने के लिए कहा तो हमलोग विरोध किये।

जगदेव बाबू के प्रतिमा पर गिरे पेड़ को हटाने को लेकर अंचलाधिकारी को शोषित नेताओं ने दिया ज्ञापन

कुर्था अरवल :- कुर्था प्रखंड परिसर में स्थित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा निर्मित बाबू अमर शहीद जगदेव प्रसाद के आदमकद मूर्ति पर आए दिन पानी के रिसाव से शीशम का पेड़ गिर जाने से बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई है हालांकि आदमकद मूर्ति को कोई क्षति नहीं पहुंचा है साथ ही पास में लगे चापाकल और शौचालय पर भी पेड़ गिर चुका है।

इसको लेकर अंचला अधिकारी अलका कुमारी को शोषित नेताओं ने लिखित रूप से पेड़ को हटाने को लेकर शोषित समाज दल युवा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में अवगत कराया । हालांकि इसके बाद अंचला अधिकारी अलका कुमारी ने गिरे पेड़ का निरीक्षण किया साथ ही जल्द ही डाली छटवाने का आश्वासन लोगों को दिया इस मौके पर कृष्णा प्रसाद दिवाकर भोला प्रसाद देहाती शोषित नेता उपस्थित रहे।

लूट कांड में जब्त चोरी की मोटरसाइकिल को कुर्था पुलिस ने स्वामित्व को सौंपा

कुर्था अरवल :- कुर्था बाजार में हुई 25 फरवरी के रात्रि में माया आलू फ्रूट भंडार लूटपाट में लुटेरों के द्वारा घटना स्थल पर छोड़ी गई अपाची बाइक बी आर जीरो उनीस एफ एच 9659 को कोर्ट के आदेश के बाद कुर्था पुलिस ने गाड़ी मालिक को कुर्था थाना परिसर में सौप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कंकड़बाग पटना निवासी अजय कुमार पिता शारदानन्द सिंह के घर से बाइक की चोरी हुई थी जिसमें उन्होंने स्थानीय थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। वही कुर्था पुलिस ने लूट की घटना के बाद बाइक के ऑनर के नाम को खोजा गया तो पता चला की गाड़ी भी चोरी की है वही गाड़ी को पुलिस अपने स्टडी में रख मामले की जांच पड़ताल कर न्यायालय के आदेश के बाद थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने अपाची बाइक उनके मालिक को दे दी।

पठन पाठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए संविदा पर सेवानिवृत शिक्षकों को रखा जाएगा – जिला प्रशासन

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा अवल -में स्थित डॉ० भीम राव आम्बेडकर आवासीय प्लस दो विद्यालय अरवल एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस दो आवासीय विद्यालय अरवल में पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलाने हेतु संविदा पर सेवानिवृत शिक्षकों के रखने तथा शिक्षकों की कमी दूर करने हेतु बैठक किया गया। इसमें अन्य पिछड़ा आवासीय कन्या प्लस दो विद्यालय अभी अरवल में निर्माणाधीन है, लेकिन तत्काल में वर्ग छह में नामांकन लिया गया है। जिसकी पढ़ाई अन्य पिछडा वर्ग आवासीय कन्या विद्यालय, मोकर, सासाराम जिला – रोहतास में कराई जा रही है। अरवल में विद्यालय बन जाने के बाद सभी छात्राएँ यहीं आ जाएगी।

बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस दो विद्यालय में दो शिक्षक ( एक हिन्दी एवं एक विज्ञान ) की अनुशंसा की गई है। डॉ० भीम राव आम्बेडकर प्लस दो आवासीय विद्यालय, अरवल के लिए तीन प्राथमिक शिक्षक एवं दो स्नातक (माध्यमिक शिक्षक) हेतु अनुशंसा की गई है (विषय- हिन्दी एवं इतिहास) । यह बैठक विभाग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचन्द्र बैठा, जिला कल्याण पदाधिकारी अरविन्द कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी कुमार बिनोद एवं अन्य उपस्थित थे।

डॉ एस आर रंगनाथन भारत में पुस्तकालय विज्ञान के थे जनक – अनय सिंह

अरवल : जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय वलीदाद में लाइब्रेरियन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित सभी शिक्षक भाग लिए । इस अवसर पर डॉक्टर एसआर रंगनाथन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनका जन्मदिन की याद को ताज किया गया।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फअनय सिंह ने डॉक्टर रंगनाथन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की हर वर्ष बारह अगस्त को भारत में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के पुस्तकालय विज्ञान के जनक कहलाने वाले एसआर रंगनाथन का जन्म हुआ था।उनका जन्म तमिलनाडु के खेतापुर जिला स्थित सेयाली गांव में हुआ था।यही कारण है कि आज की तारीख पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाई जाती है।भारत में पहला पुस्तकालय की स्थापना 1784 ईस्वी में कोलकाता में किया गया था।

उन्होंने बच्चों को बताया की लाइब्रेरी या पुस्तकालय एक सार्वजनिक संस्था है जिसके ऊपर किताबों के संग्रह की देखभाल की जिम्मेदारी होती है और इसका उपयोग करने वालों तक किताबों की पहुंच सुनिश्चित करना उनका प्रमुख दायित्व होता है। डॉक्टर रंगनाथन को एक गणितज्ञ और भारत में लाइब्रेरी साइंस के जनक के रूप में याद किया जाता है।

पुस्तकालय का उपयोग छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य लोगों के लिए है ज्ञानवर्धक – प्रभारी प्रधानाध्यापक

करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के प्लस दो स्तरीय स्वामी धरणीधर आचार्य उच्च विद्यालय पुराण के प्रांगण में शनिवार को लाइब्रेरियन डे मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि पुस्तकालय का महत्व बहुत ही बड़ा है। पुस्तकालय का उपयोग जितना अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के अलावा जो लोग करेंगे उनका व्यक्तित्व का विकास एवं ज्ञानवर्धन होगा।

उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही पुस्तकालय का महत्व देखने को मिल रहा है। इस पुस्तकालय में अनेकों ज्ञानवर्धक पुस्तक के शामिल हैं जो आपको ज्ञान बढ़ाने में सहायक होंगे। हिंदी के शिक्षक गिरजा लाल ने एस आर रंगनाथन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताए पथ पर ही चल कर समाज एवं देश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श को आत्मसात करने की आवश्यकता है। पुस्तकालय के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ मंगलेश्वर शर्मा ने जीवन में पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक युग में भी पुस्तकों का एक अलग ही महत्व है। बहुत से लोग पत्र-पत्रिका पुस्तक पढ़ने का शौक रखते हैं। उनके लिए यह पुस्तकालय काफी उपयोगी होता है। उन्होंने पुस्तकालय में नई, समसामयिक पुस्तकें एवं पत्र पत्रिका नियमित उपलब्ध कराने की बात कहीं। मंच का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष मंगलेश्वर शर्मा ने किया। मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।

जन्मदिवस शादी और श्राद्ध के अवसर पर करें वृक्षारोपण – रिंकू देवी

करपी अरवल : सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के खटांगी गांव में नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू देवी ने वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की। इन्होंने बताया कि वृक्ष की महत्ता हम लोग सभी जानते हैं। लेकिन दुख इस बात की है कि इस पर हम लोग अमल नहीं करते हैं। वृक्ष के इतने फायदे हैं जिनका जिक्र जितना भी करें वह काम होगा ।एक वृक्ष शव पुत्र के बराबर होते हैं। हम लोग जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं। जितना अधिक तापमान आज हम लोग महसूस कर रहे हैं।

वर्षों पूर्व ईतना अधिक तापमान नहीं हुआ करता था। वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा का संतुलन वृक्षारोपण पर ही निर्भर करता है। हम लोग सभी लोगों को चाहिए कि शादी, जन्मदिवस, श्राद्ध इत्यादि महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करें ।इससे समारोह की याद भी ताजा रहेगी और वायुमंडल भी संतुलित रहेगा। नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा इस संबंध में पूर्व में भी कई कार्यक्रम चलाए गए हैं ।इस मौके पर बंसी प्रखंड के युवा स्वयंसेवक सचिन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट