16 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

रालोजद ने जिला पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंप किया आवास की मांग

अरवल – राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश शिष्टमंडल के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी को स्मार पत्र दिया गया। जिसमे बलिदाद बाजार में दलित लोगों को घर को अरवल प्रशासन द्वारा तोड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा गया कि भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप का सामना बेघर हुए लोगों को करना पड़ रहा है। सरकार को इन लोगों को सर्वप्रथम स्थापित करने की आवश्यकता थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिससे पता चलता है कि महागठबंधन की सरकार दलित गरीब विरोधी सरकार है।

जिला पदाधिकरी ने लालू जेल के नेताओं को आश्वस्त किया की जॉच कराकर सभी प्रभावित लोगों को जमीन एवम् आवास बनाकर दिया जाएगा। स्मार पत्र देने वाले में पार्टी के जिलाध्यक्ष राम अयोध्या सिंह उर्फ पुटू कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव राम कामता प्रसाद कुशवाहा, महासचिव पप्पू वर्मा,युवा जिला अध्यक्ष सोनू गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप एवं महिला नेत्री पुष्प लता शामिल है।

swatva

45 फरियादियों की जिला पदाधिकारी ने फरियाद सुनी संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से लोग पहुंचकर अपनी फरियाद सुनायी। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा 45 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। जिसमे भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना, राशन कार्ड, नल जल योजना, नाली निर्माण, दाखिल खारिज, गृह रक्षा वाहिनी, अनुदान की राशि विकलांगता प्रमाण पत्र, अनियमितता,  वेतन भुगतान जल जीवन हरियाली एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले शामिल थे। परिवादियों के आवेदन का शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

अरवल प्रखण्ड स्थित सोनवर्षा पंचायत वार्ड नं0 दस के ग्रामीण जनता ने अपने फरियाद में बताया कि नल जल नहीं लगने से आम जनता को पिने के लिए पानी नहीं मिल रहा है जिससे ग्रामीण जनता की काफी समस्या बढ़ रही है। पानी की उपलब्धता की दिशा में समाधान करने की कृपा की जाय इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम सरवाँ निवासी कोशिला देवी ने जनता दरबार में बताया कि मेरे बच्चे की आँख से पिछले साल से ही दिखाई नहीं दे रहा है तथा इलाज के दौरान बताया गया कि आँख खत्म हो गया है।

बच्चे की विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अरवल एवं सिविल सर्जन को शीघ्र जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया कलेर थाना स्थित बेलखारा पंचायत अमीर बिगहा निवासी ओमजी कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि मेरा शौचालय का निर्माण चार माह पहले ही बन गया है तथा अबतक शौचालय की राशि नहीं मिल पाया है, राशि दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशक डी आर डी ए अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।

अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम बैदराबाद हुजरा निवासी माधुरी देवी ने अपने फरियाद में बताया कि हमदोनों पति पत्नी विकलांग है। आवास योजना के लिए नगर परिषद का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके है पर अबतक आवास योजना उपलब्ध नहीं हुई आवास योजना उपलब्ध कराने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। इसी प्रकार अन्य फरियादियों की फरियाद सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया।

सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा करपी प्रखण्ड के उच्च विद्यालय में आँगनबाड़ी केन्द्र सं0 42 में सघन दश्त नियंत्रण पखवाड़ा सोलह से तीस जून के द्वितीय चरण का उदघाटन किया गया। इस क्रम में दश्त से बचाव हेतु हाथो की साफ-सफाई, बच्चों के खेलने की जगह की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात बताई गई।

इस आयोजन के अंतर्गत आशा दीदियों के द्वारा घर-घर जाकर जीवनरक्षक घोल को बाँटा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि एक लीटर पानी में एक ओ आर. एस. का पैकेट का घोल बनाना है। अगर ओ. आर. एस. घर पर उपलब्ध न हो तो 01 लीटर पानी में एक मुट्ठी चीनी एवं एक चुटकी नमक डालकर भी घोल बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा आम जनता को संबोधित किया गया। जिसमें दश्त से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई तथा जीवनरक्षक घोल के महत्व से भी लोगों को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आजकल गर्मी बहुत ज्यादा है, जिससे सभी को लू का खतरा बना हुआ है। अतः लोग अपने को लू से बचाएँ तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि महिलाएँ भी समय-समय पर जीवनरक्षक घोल का सेवन करते रहें।

चुकि अगर वो स्वस्थ्य रहेंगी तभी परिवार स्वस्थ्य रह पाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि पीने के पानी को पहले उबालकर ठंढा कर लें तभी बच्चों को पिलाये एवं स्वयं ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि उबालने से पानी कीटाणुमुक्त हो जाता है एवं उसमें संबंधित होने वाली बीमारियों का खतरा नगण्य हो जाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि हाथ धोने का प्रशिक्षण समय-समय पर आम जनता को दिया जाए एवं इस पखवाड़ा में दश्त के संदेश को घर-घर तक पहुँचाया जाए।

औचक निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल – जिला पदाधिकारी, द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करपी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम निबंधन काउंटर की जाँच की गई तथा निदेश दिया गया कि इसे ससमय अपलोड किया जाय आयुष्मान कार्ड की निर्गमता की गति धीमी देख कर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड यथा शीघ्र निर्गत किया जाए।

दवा वितरण केन्द्र की भी जाँच की गई एवं पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें लेवर रूम की समीक्षा की गई एवं निदेश दिया गया कि सभी कर्मी व पदाधिकारी कक्ष में मास्क का प्रयोग करें एवं साफ समाई बनाए रखें। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाए गए भवन को कडम घोषित कर गिराने का निदेश भी दिया गया।

गैर संचारी रोग विभाग के तरफ से प्रत्येक हेल्थ एण्ड विजनेस सेंटर पर माह के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें रक्तचाप, मधुमेह से संबंधित जाँच की जाती है तथा अन्य गैर संचारी बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाती है। होमी भाभा कैंसर संस्थान, मुजफ्फरपुर की तरफ से अरवल जिला में कैंसर संदिग्ध मरीजों की जाँच की जा रही है। सोमवार एवं शनिवार को यह जाँच सदर अस्पताल में कराई जा रही हैं तथा शेष दिनों में यह जाँच प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में की जा रही है। जाँच के उपरांत संदिग्ध मरीजों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा जाता है एवं वहाँ से बाहर भी रेफर किया जाता है।

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रत्येक माह के 09 तारीख को गर्भवती महिलाओं हेतु शिविर लगाया जाता है। ऐसी महिलाएँ जिनकी स्थिति गंभीर होती है उनके इलाज के लिए पुनः प्रत्येक माह के 21 तारीख को शिविर लगाया जाता है। इन शिविरों में मुफ्त इलाज किया जाता है तथा दवाईयों का

वितरण भी किया जाता है। भारत सरकार द्वारा सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है। इस योजना अंतर्गत पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती महिला को पांच हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है तथा दूसरी शिशु के कन्या होने पर छह हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

नीट की परीक्षा में मोनू कुमार ने लहराया परचम

अरवल – नीट की परीक्षा में मोनू कुमार ने 620 अंक लाकर परचम लहराया है मोनू कुमार पटना के ज्ञान निकेतन में इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की इसके बाद कोटा के एलएन कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई जारी रखा मालूम हो कि मोनू कुमार जहानाबाद के जैतिपुर निवासी विमलेश शर्मा के पुत्र है हालाकी इनके पिता अरवल जिले में ईट भट्ठा का कारोबार दशकों से कर रहे हैं जिसके कारण मोनू कुमार का भी अरवल से काफी लगाव रहा है।

मोनू कुमार ने बताया कि मेरे पिता द्वारा भरपूर सहयोग किया गया और हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किया गया इसी का परिणाम है कि आज नीट की परीक्षा में मैं सफल हो पाया हूं उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा के अलावे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं हाल फिलहाल मैं नीट परीक्षा फल के अनुसार चिकित्सा के क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा करने के लिए मन बना लिया है।

मेरी इच्छा थी कि किसी अच्छे संस्थान में नामांकन हो जाए लेकिन 620 अंक आने के बाद हमारी इच्छा पूर्ति होती है या नहीं आने वाला समय इसका साक्षी बनेगा मोनू की सफलता पर इनके परिवारजनों के अलावा ग्रामीणों में काफी उत्साह कायम है लोग भिन्न-भिन्न माध्यमों से इनके और इनके पिता को बधाई संदेश भेज रहे हैं

डायन का आरोप लगाकर महिला की हत्या सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज

अरवल – सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्ही पट्टी मोहल्ले में डायन के आरोप में एक महिला की अर्धनग्न कर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। बुजुर्ग महिला की दोनों आंखें निकाल कर निर्मम हत्या कर दी है। महिला की पहचान स्वर्गीय नारायण दास की पत्नी लाखिया कुँवर (65) वर्ष के रूप में की गई है। महिला अकेली घर में रहती थी। उसका पुत्र बाहर रह कर मजदूरी करता था। गुरुवार को एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए मृतक महिला का पुत्र जमुनादास पटना चला गया था।

महिला सुबह 8 बजे तक घर से बाहर नहीं निकली तो गांव के लोगों ने मृतक महिला के पुत्र जमुनादास को सूचित किया जिसके बाद जमुनादास पटना से लौटा तो घर में अपनी मां की लाश देखकर भौचक रह गया। उसने बताया कि घर में मां की लाश पड़ी हुई थी और उसकी दोनों आंख निकाल ली गई थी। मृतक महिला के पुत्र ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही एक ग्रामीण घर आया था। उसने मां पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की थी। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने उसे समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था।

शुक्रवार को पुनः उसने मां को अकेला पाकर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। और उनकी दोनों आंखें निकाल ली। घर में अकेली दलित महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। मृतका का बेटा दोपहर में घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पुत्र के बयान पर शमशाद, मैहरूम समेत कई लोगों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

दलित महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए हत्या कर दिए जाने के उपरांत लोग आक्रोशित हैं। और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अंग्रेजी शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार

अरवल – मेहंदीया थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में उसरी बाजार से एक शराब तस्कर को 22 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उसरी बाजार में अंग्रेजी शराब का धंधा किया जा रहा है सूचना के आधार पर शंभू कुमार उर्फ मुन्ना कुमार को शराब बेचते ही पकड़ लिया गया और उनके घर की तलाशी ली गई इनके घर से दर्जनों बोतल में कुल 22 लीटर शराब बरामद किया गया है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here