डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे एवम् पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया संबोधित
मधुबनी : आज नगर भवन, मधुबनी में बिहार विधान परिषद के दरभंगा क्षेत्र के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन 2020 के मतदान से संबंधित सभी पोलिंग पार्टी,सेक्टर मजिस्ट्रेट एवम् पुलिस कर्मी तथा अर्द्ध सैनिक बलों को उनके निर्धारित मतदान केन्द्र पर रवानगी के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सत्य प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप संबोधित किया एवम् आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में जिला के सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारियों को अपने मतदान कर्मी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी के संग सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए जिसके अन्तर्गत मतदान की अवधि (सुबह 08बजे से शाम 05 बजे)के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए नौ प्रकार के दस्तावेज पहचान पत्र के रूप में किसी एक पहचान पत्र का प्रयोग करने हेतु अनुमति दी जाएगी।
जिसमें पहचान के रूप में- आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राज्य एवं केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेंड द्वारा कर्मचारी को जारी किए गए पहचान पत्र, सांसद विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों को जारी किए सरकारी पहचान पत्र एन0पी0आर0 के अन्तर्गत जारी किए गए स्मार्ट कार्ड पहचान पत्र के रूप में, शैक्षणिक संस्थाओं जिसमें शैक्षणिक जिसमें संबंधित शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन कार्यरत उसका सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक प्रमाण पत्र डिग्री एवं डिप्लोमा और फिजीकल हेण्डीकैंप का प्रमाण पत्र मतदान के लिए मान्य है।
मतदान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।सभी मतदाताओं को मतदान के पूर्व एक दस्ताना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।सभी मतदान केन्द्र पर सनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।मतदान कर्मी हेतु पीपीटी किट ,मास्क एवम् सानेटाइजर भी उपलब्ध कराई गई है।साथ ही मतदान कर्मी द्वारा प्रयोग लाए गए पीपीटी किट को नजदीक के पीएचसी के माध्यम से उचित निस्तारण करना है। मतदान के पश्चात पोल्ड मतपेतिका को चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय किला घाट अवस्थित ललित भवन के ब्रजगृह में जमा कराना है।
ओलंपिक खेलकर देश व राज्य का नाम रौशन करने की है तमन्ना, पूजा कुमारी
मधुबनी : जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उसके आगे कोई परेशानी आरे नही आ सकती । ऐसा ही कुछ जज्बा दिखा रही है मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत विशौल पंचायत के एक छोटे से गांव रामपुर में जन्मे गरिब किसान की बेटी 22 वर्षीय पुजा कुमारी। आज पूजा के बुलंद हौसलों ने समाज में एक मिशाल कायम कर दी है, और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभर रही है। वो इसलिए की मार्शल आर्ट में अपनी पहचान बना चुकी पुजा समाज के लड़कियों व महिलाओ की आत्मरक्षा के लिए निःशुल्क मार्शल आर्ट का परशिक्षण दे रही है, ताकि लड़कियां किसी भी विषम परिस्थिति में असमाजिक तत्वों से मुकाबला कर अपनी रक्षा स्वयं कर सके।
वो बताती हैं कि इन्हें मेरीकाॅम फिल्म से मिली प्रेरणा मिली और इसको चुना कैरियर के रूप में। मार्शल आर्ट में ब्लैक बैल्ट हांसिल कर चुंकी पूजा बताती है कि करीब दो साल पहले मेरे भाई ने मुझे मेरीकॉम फ़िल्म देखने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद हमने वो फिल्म देखी और तभी से में कराटे सीखने की ठानी। मै पढाई के साथ-साथ मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लूंगी, और समाज के बेटियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाउंगी। ताकि आये दिन हो रहे दुष्कर्म,व छेड़-छाड़ जैसी घटनाओं का मुकाबला स्वंय कर सकें. ऐसा ही कुछ दृढ़ संकल्प लेने के बाद हमने सबसे पहले मधुबनी के एक एकेडमी ज्वाइन किया। करीब एक साल ट्रेनिंग लेने के बाद स्टेट चैंपियन हो गये। इसके बाद नैशनल लेवल का ट्रेनिंग के लिए हम दिल्ली चले गये, जहां प्रशिक्षण ले रही हूँ। इसी का परिणाम है कि अभी तक हमने करीब एक हजार लड़की व महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना चुंकी हूँ, और यह प्रयास आज भी जारी है, ओर आगे जारी रहेगा भी।
वहीं उनके पिता अपनी जमीन बेचकर बेटी को दिलवा रही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण। पूजा का माता ककुलति देवी व पिता राम चरित्र यादव बताते है कि शुरु में तो हमने साफ मना ही कर दिया था। चुंकी गांव के लोग हमारे हिम्मत और साहस को तोड़ दिए थे, और एक बेटी को कराटे के लिए घर से दूर नही भेजने का सलाह दे रहे थे। लेकिन जब हमारे पुत्र ने समझाया तो हमने उनकी बातों को मान ली। चुंकी हमलोग किसान है, और खेती-बारी करके जीवन यापन कर रहे है। ऐसे में बेटी को ट्रेनिंग में भेजने के लिए रुपये नहीं होने से जमीन बेचकर पुत्री को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया, और हमनें ठान ली की बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं समझना चाहिए और और इसी कारण से आज हम अपने बेटी पूजा के उत्कृष्ट कार्यों से प्रसन्न होकर हमलोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
पूजा कहती है कि आर्थिक स्थिति कमजोर जरुर है, लेकिन हमने अपने हौसला को कमजोर नहीं होने दिया। इसी का नतीजा है कि साल भर पहले हमने स्टेट लेवल से खेलकर बिहार कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन के हाथो सिल्वर मेडल से सम्मानित हुई। इधर लाॅकडाउन होने के बाद घर चली आयी और सात महीने से गांव में हूँ। इन सात महिनों में हमने अपने प्रखंड व जिला के सैकड़ों लड़कियों को आत्मरक्षा हेतू कराटे सिखाया है। एम०ए० का एग्जाम हो जाने के बाद पुनः ट्रेनिंग के लिए दिल्ली चली जाउंगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करके ना केवल अपने माता-पिता का नाम रौशन करूंगी, बल्कि बिहार एवं देश का नाम रौशन करने का सपना साकार करूंगी।
युवा साहित्यकार पंचम प्रकाश की पुस्तक का हुआ विमोचन, कई लोग रहे मौजूद
मधुबनी : आज दिनांक 22 अक्टूबर 2020 दिन वृहस्पतिवार को स्थानीय होटल के हॉल में मधुबनी के युवा साहित्यकार एवं मधुबनी इप्टा के सक्रिय युवा सदस्य पंचम प्रकाश के पुस्तक का विमोचन हुआ। विमोचन कार्यक्रम में मुख्य विमोचनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ मैथिली साहित्यकार श्री उदय चन्द्र झा विनोद थे। पुस्तक का विमोचक श्री अरविंद प्रसाद, प्रसिद्व शिक्षाविद डॉ० एस०एन० लाल, डॉ० आर०एस० पाण्डेय, और उदय जायसवाल जी ने मुख्य विमोचनकर्ता सह मुख्य अतिथि के साथ संयुक्त रूप से किया। उदय चंद्र झा विनोद ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि पंचम प्रकाश द्वारा यह पुस्तक ‘उसने कहा आई हेट राइटर’ भविष्य के युवा साहित्यकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस छोटी सी रचना में पंचम ने एक क्राइम स्टोरी एवं कटाक्ष को बहुत ही सरल तरीके से व्यक्त किया है। कार्यक्रम में रिजिनल स्कूल के निदेशक श्री रामश्रृंगार पांडे ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है, कि हमारे विद्यालय का एक छात्र आज इस मुकाम तक पहुँचा है।
मधुबनी के शिक्षाविद श्री एस एन लाल ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसे साहित्य के क्षेत्र में बढ़ावा के लिए यह पुस्तक प्रेरणास्रोत है। काफी हर्ष की बात है कि हमारे बीच के युवा साहित्य के क्षेत्र में अग्रसर हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ कवि श्री उदय जायसवाल ने कहा कि अभी के समय मे पंचम की यह कदम नए सीखने वालो के लिए प्रेरणादयी है। अभी के विपरीत स्थिति में यह पुस्तक एक सकारात्मक संदेश देगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष एवं प्रलेस मधुबनी के सचिव श्री अरविंद प्रसाद ने कहा कि साहित्य की कोई सीमा नहीं होती है, पूरा संसार ही साहित्य है। अपने अध्यक्षीय शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा हमारे युवा साथियों को साहित्य के विभन्न क्षेत्र में निरंतर अग्रसर रहना चाहिए। इनके अतिरिक्त कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
आपको जानकारी के लिए बात दें कि पंचम प्रकाश द्वारा कई नाटक और लेख पूर्व में लिखे जा चुके हैं, जिसमे से नाटक का पूर्व में मंचन भी हो चुका है। इस कार्यक्रम का संचालन मधुबनी इप्टा के सक्रिय युवा सदस्य अभिषेक आकाश ने किया। इस कार्यक्रम में स्वागत श्री गजेन्द्र प्रसाद ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पंचम प्रकाश ने किया। इस कार्यक्रम में बिहार इप्टा के राज्य सचिव इंद्र भूषण रमण बमबम, सुरेश बैरोलिया, अजयधारी सिंह, शैलेन्द्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, स्मृति सिन्हा, पीयूष कुमार, विजय रमन, रमेश, अर्जुन, रंजीत, प्रभात, रोचक, सपना, सरिता, स्वेता समेत शहर के कई लोग उपस्थित थे।
अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर टोकन प्रणाली सिस्टम के तहत होगा पोषाहार का वितरण
• लागू किया जाएगा पोषाहार टोकन प्रणाली सिस्टम
• वास्तविक लाभुकों के मोबाइल पर भेजा जाएगा ओटीपी मैसेज
• आंगनबाड़ी सेविकाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित
मधुबनी : आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिल रही सुविधाओं को पारदर्शी करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत अब पोषाहार वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने पोषाहार टोकन प्रणाली सिस्टम लागू किया है। टोकन प्रणाली सिस्टम के तहत ही लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं महिला सुपरवाइजर व सीडीपीओ को ऑनलाइन प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक ने सभी डीपीओ व सीडीपीओ को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों में पोषाहार टोकन प्रणाली लागू किया जाना है। इसके अंतर्गत सेविका द्वारा सत्यापित लाभुकों के बीच ही पोषाहार वितरण किया जाना है तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के वास्तविक लाभुकों के मोबाइल पर पोषाहार प्राप्ति का ओटीपी मैसेज की व्यवस्था की जाएगी। शिशु, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास विभाग की ओर से टेक होम राशन दिया जाता है।
पूर्व की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही होगा पोषाहार का वितरण:
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जाने वाले पोषाहार सेविकाओं के द्वारा घर-घर पहुंचाई जा रहा था। लेकिन अब पूर्व की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही लाभार्थियों को बुलाकर पोषाहार का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है। कई माह के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अब फिर से बच्चे, गर्भवती व धात्रियों को पोषाहार मिल सकेगा। यह पोषाहार टेक होम राशन दिवस के दिन उन्हें मिलेगा। कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जून से टेक होम राशन व गर्म खाना के बदले राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेजी जा रही थी। फिर से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार देने का विभाग ने निर्णय लिया है।
खाते में भेजी जा रही थी राशि:
डीपीओ रश्मि वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के मद्देनजर टेक होम राशन का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चार माह पूर्व बंद कर दिया था। इसके स्थान पर लाभुकों के खाते में पोषाहार के समतुल्य राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जा रहा था। अब आईसीडीएस विभाग के निदेशक ने पुराने आदेश को निरस्त कर अक्टूबर माह से टेक होम राशन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुरु की जाएगी।
बच्चो को मिलेगा दूध:
डीपीओ रश्मि वर्मा ने बताया कि कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए 03 से 06 साल के बच्चों को 150 ग्राम दूध पिलाने का प्रावधान किया गया है। कॉम्फेड की ओर से सुधा दुग्ध पाउडर की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों में प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। प्रत्येक बच्चे को 18 ग्राम दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पेयजल में घोलकर पिलाने का प्रावधान किया गया है।
बेहतर समाज के निर्माण के लिए पौष्टिक आहार जरूरी:
पोषण अभियान के जिला समन्वयक स्मित प्रतीक सिन्हा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसीलिए बेहतर समाज के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि हमारी इस पीढ़ी को अच्छा पोषण मिले और वह सुरक्षित रहे। सभी माताओं का यह दायित्व है कि बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए साफ सफाई बरती जाए, नियमित रूप से खाने से पहले व खाने के बाद हाथ धोया जाए, शौचालय करने के बाद हाथ पैर धोया जाए। कुपोषण की समस्या तभी दूर हो सकती है जब बच्चों को स्वच्छता से पूर्ण माहौल मिलेगा।
कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• आगंतुकों से मिलते समय भी परस्पर दूरी रखें और बाचतीत के दौरान भी मास्क का प्रयोग आवश्यक है
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें
अवैध गांजा का जखीरा हुआ बरामद, मामले में एक हुआ गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के ललमनियां पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के ललमनियां गांव में छापेमारी कर एक तस्कर के घर से 15 किलो 7.10 ग्राम नेपाली गाजा बरामद किया है।थाना क्षेत्र के एन०एच०-104 से सटे हनुमान मंदिर के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कि गई करवाए में बद्री यादव के घर में छापेमारी कर गाजा सहित तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी का नेत्तृत्व कर रहे थानाध्यक्ष गुलाम सरवार्वने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उक्त तस्कर के विषय में नेपाल से गाजा लाकर धंधा में लिप्त होने की सूचना मिल रही थी।
तृतीय चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के द्वारान गाजा की बरामदगी के बाद पुलिस अब इससे जुड़े नेटवर्क की तलाश करने में जुट गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तस्कर गाजा को गाजा कह से मुहैया किया था? और उसे खपाने की कहा योजना थी? इस पर पुलिस सधन अनुसंधान करने जुट गई है। बीडीओ आलोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली तथा उचित करवाए करने का आदेश दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिए जाने की जानकारी दी है।
विधान परिषद चुनाव में वोटरों ने दिखाया उत्साह, जम कर पड़े वोट
मधुबनी : जिले में स्नातक एवं शिक्षक प्रतिनिधियों का दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ जिसमें महिला वोटरों की अच्छी भागीदारी रही। सुबह 8 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जुटने लगी थी। जिला निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी में 12 बजे तक लगभग 19 फीसदी वोट गिरने की सूचना बतायी गयी है।जिले में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 23 मतदान केंद्र हैं, जबकि 32 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भी वोट डाले गये। कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने जगह-जगह पुख्ता इन्तजाम कर रखा था। पंक्तिबद्ध होकर मतदाता अपनी पारी के वोट के लिए प्रतीक्षारत देखे गए।
खासकर के मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की अच्छी भीड देखी गई। स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में यहां नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र हरलाखी से लेकर के सभी प्रखंड मुख्यालयों में शांतिपूर्ण चुनाव की सूचना मिली। कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था नहीं रहने का आरोप लगाया गया। मतदान केंद्रों पर कोविड सुरक्षा को लेकर मतदाताओं के बीच इन्तजाम नहीं देखा गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की चर्चा लोग कर रहे थे। वैैसे मतदान कर्मियों को पीपीई कीट मास्क सैनिटाइजर का व्यवहार करते देखा गया। प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी व पुलिस बल भी कोविड सुरक्षा के साथ लैस नजर आये। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने चुनाव के शान्तिपूर्वक होने की जानकारी दी।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट