जिले में निम्नलिखित लोगों ने किया नामांकन
मुज़फ्फरपुर : साहेबगंज:-डॉ मीरा कुमौदी,निर्दलीय
कांटी विस -आनंद कुमार झा लोक चेतना दल, आस्मिन खातून भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, अंशु कुमार राष्ट्र सेवा दल.
बोचहां : रूदल राम निर्दलीय, उदय चौधरी निर्दलीय ।
मीनापुर विस : मुकेश कुमार रंजन निर्दलीय, भारती देवी उर्फ कुमारी भारती भारतीय संयुक्त किसान पार्टी, तमन्ना हाश्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
गायघाट विस : विकास कुमार राष्ट्रवादी जनजन पार्टी, विनय कुमार निर्दलीय.
बरूराज विस : बालेंद्र तिवारी युवा क्रांतिकारी पार्टी, हीरा लाल खारिया बसपा, राजेश कुमार सजग समाज पार्टी, रंजन कुमार वंचित बहुजन अघाड़ी
औराई विस : मो आफताब आलम सीपीआइ एमएल
कुढ़नी विस : संजय कुमार निर्दलीय, नीतेश कुमार मानववादी जनजन पार्टी.
पारु–अनुनय सिन्हा कांग्रेस ,विजय कुमार-भारतीय सबलोग पार्टी,मदन चौधरी-रालोसपा,अजय पासवान पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया,बिनोद कुमार सर्वसमाज जनता पार्टी
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या फेक न्यूज़ पोस्ट करने वालों की खैर नहीं
मुज़फ्फरपुर : बिहार विधान सभा/परिषद निर्वाचन में न्यूज़ पोर्टल,व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज ,केबल टीवी पर जिला एमसीएमसी कमिटी की पैनी नजर बनी हुई है।
13 अक्टूबर को लगभग 3:00 बजे मुजफ्फरपुर निवासी (वर्तमान में मोतिहारी) श्री मिलन कुमार यादव ने अपने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक/भ्रामक /फेक पोस्ट डाल कर सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल किया है।
उनके द्वारा जो सामग्री पोस्ट की गई है उसमें मूल वॉइस को एडिट कर वर्तमान विधानसभा निर्वाचन से न्यूज़ को जोड़ा कर उक्त फेक खबर को पोस्ट किया गया है।ऐसा करके उनके द्वारा शांतिपूर्ण और स्वच्छ निर्वाचन में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई जो कतई स्वीकार्य नहीं है।
पोस्ट किए गए सभी सामग्री को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के द्वारा स्थानीय टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और प्राथमिकी में अनुरोध किया गया है कि श्री यादव पर करवाई की जाए साथ ही उस में संलिप्त अन्य तत्वों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए कार्रवाई की जाए जो इसमें शामिल रहे होंगे।
निर्वाचन के समय ,पर्व/ त्योहारों के समय या किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति ,संस्थान या संगठन के द्वारा फेक खबर के माध्यम से समाज की शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की जाती है तो प्रशासन उनके साथ सख्ती से निपटेगा। उनके विरुद्ध आईपीसी, सीआरपीसी और आईटी एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए व्यय प्रेक्षक ने की बैठक
मुजफ्फरपुर : चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कुढ़नी,सकरा और मुजफ्फरपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक कुंदन यादव द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में कुढ़नी,सकरा और मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र से सम्बंधित प्रतिनियुक्त फ्लाइंग स्क्वायड वीडियोviewing टीम ,वीडियो सर्विलांस टीम और अकाउंटिंग टीम के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को दिए गए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों का समय पालन करना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय ,लेखा जांच करना एवं लेखा पंजी की जांच का कार्यक्रम तैयार करें. सभी अभ्यर्थियों की इसकी सूचना देना, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन का व्यय लेखा संधारित /जांच करने के लिए कहा गया। प्रचलित बाजार दर के अनुसार निर्वाचन प्रचार अभियान में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों जैसे टेबल, कुर्सी ,लाउडस्पीकर, पोस्टर ,बैनर ,वाहन आदि के विवरण तैयार करने के सम्बंध में आवश्यक जानकारी से भी उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया।बैठक में उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम ,वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो Viewing टीम,एमसीएमसी सेल के नोडल से अभी तक किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि एफ एस टी की 36 भी एस टी की 14 टीम, स्टैटिकल सर्विलांस की 36 टीम द्वारा लगातार क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। बैठक में व्य्य अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी गोपाल अग्रवाल एवं एमसीएमसी कोषांग के नोडल अधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट