जनप्रतिनिधि के कान रहे बंद विधानसभा में गूंजता रहा खड्डा स्टेडियम निर्माण का मुद्दा
-एक दशक बाद भी पुरा नही हुआ भवन निर्माण कार्य
-स्टेडियम को ले प्रत्याशियों का घेराव करेंगे फुटबॉल खिलाड़ीचंपारण : जिले में स्थित नौतन प्रखंड के खड्डा पतहरी में अवस्थित खेल मैदान में स्टेडियम के भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणो व खिलाड़ियों मे रोष है।निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए पूर्व विधायक मनोरमा प्रसाद और निवर्तमान विधायक नारायण प्रसाद द्वारा विधानसभा में निर्माण कार्य को पुरा कराने के लिए कई बार सवाल खड़ा किए। बावजूद आज निर्माण कार्य अधर मे लटका हुआ है। स्थानीय जिला प्रशासन को ज्वाहर क्लब खडडा के फुटबॉल खिलाड़ी आवेदन देते थक गये । किन्तु इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
आसन विधान सभा चुनाव में स्टेडियम के मुद्दे को लेकर फुटबॉल खिलाड़ी अपनी एकजुटता तेज कर दिया है ।चुनाव में वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों को फुटबॉल खिलाड़ी घेराव कर जबाब तलब करेंगे ।खड्डा के जवाहर फुटबॉल खिलाड़ी की एकजुटता से विधानसभा चुनाव में खडे उममीदवरो के पसीने छूटने लगें हैं ।जवाहर फुटबॉल क्लब के सचिव अवध बिहारी प्रसाद, खिलाड़ी नेयाज आलम, फैयाज आलम, ओमप्रकाश, दीपक कुमार, राजू कुमार, सुभाष कुमार आदि ने कहा कि स्टेडियम का भवन निर्माण कार्य को पुरा करने के लिए विधायकों ने विधान सभा मे सवाल खडा किया ।बावजूद भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ ।खड्डा स्टेडियम में पहले राज्य तथा जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाता था ।
जब से स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से मैच के आयोजन करने में आयोजकों को परेशानी झेलनी पडती है ।खिलाड़ियों ने कहा कि स्टेडियम के आसपास की भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है ।इस स्थिति में खेल मैदान का अस्तित्व पर सवाल खड़े होने लगें हैं । स्टेडियम के पश्चिम दिशा की ओर जमीन पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन देते थक गये, लेकिन सीओ ने कोई कदम नहीं उठाया ।विवश होकर फुटबॉल खिलाड़ी इस बार के विधानसभा चुनाव में स्टेडियम को चुनावी मुद्दा बना विभिन्न दलों के उममीदवरो का घेराव करेंगे ।
संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, एक गिरफ्तार
– पुलिस ने शव किया बरामद कर पोस्मार्टम को भेजा, परिवार में मातम
चम्पारण : पश्चिम चम्पारण जिला के गौनाहा प्रखण्ड के मटियरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। इस अवसर पर पुलिस पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है। हत्यारे ने हत्या कर शव को बसंतपुर गांव के सामने त्रिवेणी कैनाल के किनारे फेंक दिया। मृतक के परिजन सुबह से ढूंढते रहे। मंगलवार 12 बजे दिन में बकरी चराने गए चरवाहा ने शव को त्रिवेणी कैनाल के किनारे देखकर शोर मचाया। मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना मटियरिया थाना को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। घटना की बावत बताया गया है कि सोमवार की रात 10 बजे घर से भोजन कर कुछ दूर पर बथान पर सोने गया। जहां पहले से ही घात लगाएं गांव के हत्यारों ने उसकी हत्या कर शव को त्रिवेणी कैनाल के पीछे फेंक दिया। मृतक के पिता हीरा मांझी ने बताया कि हत्यारों ने उनके पुत्र के साथ 1 माह पूर्व में 10 बजे रात में मारपीट किया था।
मृतक की माता कलावती देवी की चीत्कार से गाँव का माहौल गमगीन हो गया हैं। कलावती का कहना है कि उसके बेटे को बथान से उठाकर धारदार हथियार से गोद व गला घोट कर हत्या कर दिया। मृतक के परिवार में माता-पिता सहित पांच भाई दो बहन है। हत्या के आरोप में पुलिस ने बसंत मांझी को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर पुरे गांव मे दहशत का माहौल है। मटियरिया सहित गौनाहा पुलिस व बीडीओ अजय कुमार सीओ अमीत कुमार व पुलिस बल मौजुद रही। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस काण्ड में संलिप्त कोई व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा।
राजन दत्त द्विवेदी की रिपोर्ट