Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

ग्रामीणों की सूझबूझ से केजी रेलखंड पर टली बड़ी दुर्घटना

नवादा : केजी रेलखंड पर चातर हाल्ट के समीप बुधवार को गया-हावड़ा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ग्रामीणों व ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय दिया, जिससे हादसा होते-होते टल गया। अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

दरअसल, मानव रहित रेलवे फाटक से होकर गुजर रहा धान लदा ट्रक बीच ट्रैक पर खराब हो गया। गुल्ला टूटने से ट्रक बीच ट्रैक पर खड़ा हो गया। तभी गया की तरफ से हावड़ा जा रही ट्रेन पहुंच गई। ट्रेन आते देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। कुछ युवाओं ने हिम्मत का परिचय देते हुए लाल गमछा लेकर ट्रैक पर पहुंच गए। कई ग्रामीण अपनी हाथों पर लाल गमछा लहरा रहे थे।

रेलवे ट्रैक पर लाल गमछा लहराते ग्रामीणों की भीड़ देख गया-हावड़ा एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन ठहर गई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद ग्रामीणों ने खराब ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया। तब जाकर गया-हावड़ा एक्सप्रेस सुरक्षित वहां से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।

अचानक झटका लगने से यात्रियों के बीच मच गई अफरातफरी 

इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही ट्रेन में जोरदार झटका लगा। सीट पर सवार यात्री गिर पड़े। जिससे अफरातफरी मच गई। यात्रियों को शुरू में कुछ समझ में नहीं आया। ट्रेन के रूकने पर बाहर निकल कर देखा तो माजरा समझ में आया। यात्रियों ने भगवान का शुक्र मनाते हुए स्थानीय ग्रामीणों और ट्रेन ड्राइवर के प्रति आभार जताया। यात्रियों का कहना था कि अगर थोड़ी सी भी विलंब हो जाती तो अप्रिय घटना हो सकती थी।

पहले भी कई बार हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि चातर हाल्ट के समीप अवैध फाटक संचालित है। नवादा-हिसुआ मुख्य पथ पर महानंदपुर, डेरमा के रास्ते एनएच 31 पर फुलमा के समीप यह सड़क जुड़ती है। इस रास्ते से स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही वाहनों का आवागमन होता है। इस फाटक पर पूर्व में कई बार हादसे हो चुके हैं। कई बार ट्रेन और वाहनों के बीच टक्कर हुई है, हालांकि उन घटनाओं में किसी की जान नहीं गई।

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे फाटक के बीच सुविधा विस्तार को लेकर कई बार जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन सुविधा बहाल नहीं की गई। ऐसे में अप्रिय घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है।

देशी महुआ शराब के साथ महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के मछलहट्टा मुहल्ले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक आनन्द ने देशी महुआ शराब के साथ महिला समेत दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी समेत पूरे जिले में शराब निर्माण,परिवहन,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।

गुप्त सूचना मिली कि पुरानी बस स्टैंड के मछलहट्टा मुहल्ले में शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु उत्पाद इंस्पेक्टर अभिषेक आनन्द के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दो स्थानों से 45 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। महिला शराब धंधेबाज के साथ 15 लीटर एवं पुरुष शराब धंधेबाज के साथ 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

गिरफ्तार महिला शराब धंधेबाज की पहचान राजेन्द्र चौधरी की पत्नी सविता देवी एवं पुरुष धंधेबाज की पहचान स्व मिश्री चौधरी के पुत्र अजय चौधरी के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

श्रवण कुशवाहा को राजद द्वारा एमएलसी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर बधाईयों तांता

नवादा : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिले के प्रखर समाजसेवी व पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा को नवादा में एमएलसी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर जिले भर के लोगों द्वारा बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

घोषणा क़ी खबर के बाद सभी चाहने वालो में खुशी क़ी लहर दौड़ गयी। आपको बता दें कि नवादा जिले के कद्दावर नेता श्रवण कुशवाहा को मिला है राजद का एमएलसी समर्थन पत्र। समर्थन पत्र पाने पर श्रवण कुशवाहा को दिया जीत होने की अग्रिम बधाई और जीत होने की कामना किया।

बधाई देने वालों ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह, आलोक कुमार मेहता (प्रधान महासचिव) प्रोफेसर सुबोध कुशवाहा (राष्ट्रीय प्रवक्ता)  मधु मंजरी, नागमणि कुशवाहा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरिओम कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष ,हेमंत कुमार वर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इत्यादि लोगों का आभार जताते हुए मनोज कुशवाहा (अध्यक्ष, हिसुआ ट्रस्ट) डॉ रमेश कुशवाहा (सचिव),राजद जिला महासचिव अरविंद चन्द्रवंशी , विनोद चन्द्रवंशी, अर्जुन कु (कोषाध्यक्ष), रामचरित्र प्रसाद, डॉ बिपिन कुमार, प्रदीप कुमार, सूरज कुमार, लोंद मुखिया धर्मेंद्र कुमार, टुनटुन कुमार सहित सैकड़ों समर्थकों ने नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

समाजसेवी ने किया कम्बल एवं तिलकुट-मस्का का वितरण

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड नं 11 समाजसेवी विक्की चंद्रवंशी एवं उसके उनके सहयोगियों द्वारा भीषण ठंढ को देखते हुए हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नं 11 में कम्बल तथा तिलकुट एवं मस्का का वितरण किया। समाजसेवी बिक्की चन्द्रवंशी ने बताया कि कड़के की ठंड से गरीबो का बुरा हाल है, साथ ही एक दिन बाद मकर संक्रांति का त्योहार है। हर तबके के लोगों द्वारा यह त्योहार खुशियां पूर्वक मनाया जाय तथा इस ठंड से बचाया जाय इसीलिए कंबल वितरण किया है।

गौरतलब हो कि समाजसेवी द्वारा इसके पूर्व भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया था। उन्होंने कहा बढ़ते ठंढ को देखते हुए चिन्हित गरीबों एवं जरूरतमन्द परिवारों को कम्बल मुहैय्या कराई जा रही है। मौके पर नवीन चन्द्रवंशी, बिट्टू पटेल, स्माइली, राजेश कुमार, अंकित भरद्वाज, कलीम उद्दीन, निशांत चंद्रवंशी आदि लोगों ने सहयोग किया।

डीएम ने दिया बग़ैर अनुमति मुख्यालय न छोड़ने का आदेश

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने जिले में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों, सभी विभागीय प्रधान, सभी तकनीकी पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि यदि कोई पदाधिकारी आवश्यकतानुसार अवकाश अथवा राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने हेतु मुख्यालय छोड़ते हैं तो इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को 02 दिन पूर्व अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

व्हाट्सऐप के माध्यम से एवं अनावश्यक अवकाश संबंधी आवेदन पत्र को स्वीकृत नहीं किया जायेगा। अवकाश संबंधी आवेदन पत्र पर स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे। विषम परिस्थिति में अगर किसी पदाधिकारी को मुख्यालय छोड़ना आवशयक है तो जिला पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड़ेंगे। पदाधिकारियों द्वारा समर्पित आवेदन पत्र पर स्पष्ट रूप से यह भी उल्लेखित होना चाहिए कि उनकी अनुपस्थिति में किस पदाधिकारी द्वारा कार्य का सम्पादन होगा।

उनका नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से उल्लेखित होना चाहिए। अगर आवश्यकतानुसार किसी पदाधिकारी की खोजबीन की जाती है और वे मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही भविष्य के लिए सत्तर्क किया जाता है कि सरकारी कार्यवश यदि किसी पदाधिकारी के मोबाईल पर सम्पर्क स्थापित करने पर मोबाईल बंद रहने एवं रिसीव नहीं किये जाने की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जायेगा। सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने आवंटित सरकारी आवास एवं मुख्यालय में ही बने रहेंगे।

मकर संक्रांति को ले संशय ,14 या 15 जनवरी को मनायी जायेगी मकरसंक्रांति?

नवादा : सनातन धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन स्नान दान कर भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है। इस बार मकर संक्रांति का पावन पर्व 14 जनवरी 2022, शुक्रवार को है। लेकिन पंचांग के अनुसार संशय है। जिले के ब्राह्मण महासभा ने 15 को मकरसंक्रांति मनाने का ऐलान कर रखा है। वैसे अबतक 14 जनवरी को ही मकरसंक्रांति मनाने की परंपरा रही है। ऐसे में लोगों ने तैयारियां आरंभ कर दी है। इस दिन सूर्य देव के मकर राशि में गोचर करने से खरमास की समाप्ति होती है और सभी मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है।

दो तिथियों को लेकर उलझन

मकर संक्रांति पर इस बार दो तिथियों को लेकर लोग उलझन में हैं। हालांकि संक्रांति तब शुरू होती है जब सूर्य देव राशि परिवर्तन कर मकर राशि में पहुंचते हैं। इस बार सूर्य देव 14 जनवरी की दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर गोचर कर रहें हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य अस्त से पहले यदि मकर राशि में सूर्य प्रवेश करेंगे तो इसी दिन पुण्यकाल रहेगा। कुछ पंचागों के अनुसार 14 जनवरी तो कुछ के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाना शुभ है।

सूर्यदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व

इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान दान कर सूर्यदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन श्रीहरि भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक से असुरों का संहार किया था। भगवान विष्णु की जीत को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। मान्यताओं के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि महाभारत काल से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है।

मकर संक्रांति का महत्व

मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन तांबे के लोटे से सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से पद और सम्मान में वृद्धि होती है। शारीरिक और आध्यात्मिक शक्तियों का विकास होता है। भगवान सूर्य का आशीर्वाद मिलता है। उत्तरायण से दिन बड़ा और रात्रि छोटी होनी शुरु हो जाती है। इस दिन से खरमास खत्म हो जाता है और सभी मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। बहरहाल जिले में दो दिनों तक मकरसंक्रांति मनाये जाने की पूरी संभावना है।

शॉर्ट सर्किट से सिनेट्री पाइप दुकान में लगी आग,लाखों की संपति जल कर राख

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोनावां गांव में राज इंटरप्राइजेज गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अग्निकांड की घटना में लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया।

राज इंटरप्राइजेज के संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना नगर थाने को दी गयी है। बता दें बढती ठंड के कारण लोग घरों में कमरे के अंदर लोग सो जाते हैं। ऐसे में घरों, गौशाला व दुकानों में अग्निकांड होने पर पता नहीं चल पाता तथा संपत्ति का नुकसान हो जाता है।

होम्यो चिकीत्सक ने फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड में लक्ष्मी होमियो क्लीनिक के चिकित्सक डॉ शम्भू प्रसाद ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि मृतक अहले सुबह टहलने जाया करते थे। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों को संदेह हुआ । कमरे खोलने पर जो दृश्य देखा तो फांसी के फंदे पर झूलता देख हतप्रभ रह गये।

मौत की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ घरों के पास जमा होने लगी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है। परिजन कुछ बताने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

जाम से कराह रहा एन एच 31,गुरुवार की सुबह लगा घंटों जाम

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एन एच 31 पर इन दिनों फोरलेन का काम जोर शोर से चल रहा है। जिसके कारण आये दिन लोगों को जाम की समस्या से रु-ब-रु होना पड़ रहा हैं। इन सड़कों पर प्रत्येक दिन घंटों जाम लग रहा है। सबसे बुरी स्थिति फतेहपुर मोड़ से लेकर मस्तानगंज तक की हैं।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि फोरलेन कंपनी द्वारा सड़क तो बनाया जा रहा है लेकिन वाहनों के चलने के लिए मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा जहां जहां पुल बनाया जा रहा है उक्त जगहों पर वाहनों को निकलने के लिए डायवर्सन बनाया गया है लेकिन उक्त डायवर्सन में इतना अधिक मिट्टी गिरा दिया गया है कि आये दिन भारी वाहन उक्त जगहों पर फंस जा रहे हैं।

जिसके कारण लोगों को जाम की समस्या से दो चार होने पड़ रहा है। हुड़राही, पंचगांवा मोड़ के समीप सड़क पर मिट्टी गिराकर उसे संर्कीण कर दिया गया हैं। जिससे भी जाम लग रहा है। गुरुवार को भी हुड़राही मोड़ के समीप घंटों जाम लगा रहा। जिससे आमलोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ी। दूर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आमलोगों ने प्रशासन से फोरलेन निर्माण कर रहे कंपनी से सड़क दुरुस्त करवाने की मांग की है।

जेनरल स्टोर से नकदी समेत हजारों की चोरी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दुधौली मोड़ के समीप बुधवार की रात्रि चोरों ने जनरल स्टोर की दुकान में घुसकर हजारों रुपये की चोरी कर ली। दुकानदार ने इसकी लिखित शिकायत थानाध्यक्ष से की हैं। दुकानदार संतोष साव ने बताया कि मेरा दुधैली गांव में अपना जनरल स्टोर का दुकान है।

बुधवार की रात्रि बंदकर घर चला गया जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हैं। जब अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे गल्ले से तीस हजार रुपये नकद, 50 पैकेट सिगरेट, विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाइल सैट गायब हैं। चोरी की शिकायत अकबरपुर थानाध्यक्ष को दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुकानदार द्वारा आवेदन दिया हैं। चोरी को लेकर सभी चौकीदारों को अपने अपने क्षेत्र में रात्रि में गश्ती करने का निर्देश दिया गया है।