Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

वारिसलीगं प्रखंड के दोसुत पंचायत के विभिन्न गांवों में सोमवार को वृहत पैमाने पर किया गया बृक्षारोपण

नवादा : जलवायु परिवर्तन को मनरेगा योजना व आर्यन प्रधान ट्रष्ट के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मौके पर जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के किसान भवन दोसुत में कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें वारिसलीगंज क्षेत्र में बढ़ते जल संकट के मद्देनजर आजादी के अमृत महोत्सव के पावन मौके पर पौधारोपण पर उपस्थित अधिकारियों ने बल दिया।

बाद में पंचायत के विभिन्न गांवो में पांच हज़ार फलदार वृक्षो का पौधा रोपण किया गया। सड़क के किनारे और आहर के भिंड पर विशेष रूप से पौधे लगाए गए। महुगणी, सागवान और आम के कुल 5 हजार पौधे अधिकारियों, बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए।

मौके पर जिले के ख्याति प्राप्त चिकित्सक सह दोसुत ग्रामीण डा.ए के अरुण, रविकांत पूनम डिग्री एवं बीएड कालेज के सचिव अजय कुमार रविकांत, वारिसलीगंज बीडीओ पंकज कुमार, काशीचक बीडीओ रवि जी, पकरीबरावां बीडीओ नीरज कुमार, तीनों प्रखंडों के बीइओ प्रमोद कुमार झा, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, पकरीबरावां मनरेगा पीओ पंकज कुमार, मनरेगा जेई संगीता कुमारी के अलावा दोसुत पंचायत की मुखिया सुलेखा देवी, सरपंच फुल कुमारी दास समेत अन्य कई अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस अद्भुत क्षण का गवाह बने।

अधिकारियों ने कहा कि आज लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। कारण अंधाधुंध बृक्षों की कटाई, नदियों से बालू की निकासी तथा बढ़ता प्रदूषण है। लोग भविष्य की परवाह किये बैगर इन प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप जल संकट सामने आ रहा है। इस दौरान बताया गया कि मनरेगा के द्वारा जल संरक्षण के लिए लोगों को सोखता निर्माण के लिए अनुदान दिया जा रहा है। जबकि बृक्षारोपण पर बिशेष जोर दिया गया।

कहा गया कि इक्छुक किसान अपने निजी जमीन पर बृक्षरोपन करके मनरेगा से अनुदान प्राप्त कर सकता है। चिकित्सक डा.एके अरुण ने कहा कि एक साथ इतने अधिकारियों की मौजूदगी में पांच हज़ार फलदार वृक्षो का पौधरोपण कार्य जिले के लिए गौरवशाली क्षण है। बीडीओ ने अपने संबोधन में अन्य पंचायतो में भी वृक्षारोपण पर जोर देते हुए उसमें दिया जाने वाला अनुदान पर विस्तार से चर्चा किया। इस क्रम में दोसुत पोखर, आहर, सड़को के किनारे तथा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवो में पौधारोपण किया गया।

मौके पर ग्रामीण सह किसान सलाहकार चंदन कुमार, कौशल कुमार, कृषि समन्वयक मदन मोहन कुमार, शैलेंद्र कुमार तरुण, रामाशीष, मधुकर, उपेंद्र नारायण, रामधारी सिंह, मारुति नंदन, सुधीर कुमार, मिथिलेश, केदार सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग कर अपने को कृतार्थ किया।

जिले के वारिसलीगं प्रखंड के दोस्त पंचायत के विभिन्न गांवों में सोमवार को वृहत पैमाने पर किया गया बृक्षारोपण

नवादा : जलवायु परिवर्तन को मनरेगा योजना व आर्यन प्रधान ट्रष्ट के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ।मौके पर जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के किसान भवन दोसुत में कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें वारिसलीगंज क्षेत्र में बढ़ते जल संकट के मद्देनजर आजादी के अमृत महोत्सव के पावन मौके पर पौधारोपण पर उपस्थित अधिकारियों ने बल दिया।

बाद में पंचायत के विभिन्न गांवो में पांच हज़ार फलदार वृक्षो का पौधा रोपण किया गया। सड़क के किनारे और आहर के भिंड पर विशेष रूप से पौधे लगाए गए। महुगणी, सागवान और आम के कुल 5 हजार पौधे अधिकारियों, बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए।

मौके पर जिले के ख्याति प्राप्त चिकित्सक सह दोसुत ग्रामीण डा.ए के अरुण, रविकांत पूनम डिग्री एवं बीएड कालेज के सचिव अजय कुमार रविकांत, वारिसलीगंज बीडीओ पंकज कुमार, काशीचक बीडीओ रवि जी, पकरीबरावां बीडीओ नीरज कुमार, तीनों प्रखंडों के बीइओ प्रमोद कुमार झा, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, पकरीबरावां मनरेगा पीओ पंकज कुमार, मनरेगा जेई संगीता कुमारी के अलावा दोसुत पंचायत की मुखिया सुलेखा देवी, सरपंच फुल कुमारी दास समेत अन्य कई अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस अद्भुत क्षण का गवाह बने।

अधिकारियों ने कहा कि आज लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है । कारण अंधाधुंध बृक्षों की कटाई, नदियों से बालू की निकासी तथा बढ़ता प्रदूषण है। लोग भविष्य की परवाह किये बैगर इन प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप जल संकट सामने आ रहा है।

इस दौरान बताया गया कि मनरेगा के द्वारा जल संरक्षण के लिए लोगों को सोखता निर्माण के लिए अनुदान दिया जा रहा है। जबकि बृक्षारोपण पर बिशेष जोर दिया गया। कहा गया कि इक्छुक किसान अपने निजी जमीन पर बृक्षरोपन करके मनरेगा से अनुदान प्राप्त कर सकता है।

चिकित्सक डा.एके अरुण ने कहा कि एक साथ इतने अधिकारियों की मौजूदगी में पांच हज़ार फलदार वृक्षो का पौधरोपण कार्य जिले के लिए गौरवशाली क्षण है। बीडीओ ने अपने संबोधन में अन्य पंचायतो में भी वृक्षारोपण पर जोर देते हुए उसमें दिया जाने वाला अनुदान पर विस्तार से चर्चा किया। इस क्रम में दोसुत पोखर, आहर, सड़को के किनारे तथा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवो में पौधारोपण किया गया।

मौके पर ग्रामीण सह किसान सलाहकार चंदन कुमार, कौशल कुमार, कृषि समन्वयक मदन मोहन कुमार, शैलेंद्र कुमार तरुण, रामाशीष, मधुकर, उपेंद्र नारायण, रामधारी सिंह, मारुति नंदन, सुधीर कुमार, मिथिलेश, केदार सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग कर अपने को कृतार्थ किया।

86 राजस्व कर्मचारियों को डीएम ने उपलब्ध कराया नियुक्ति पत्र

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथत इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा प्रतियोगिता 2014 ,चयनित 86 अनुशंसित राजस्व कर्मचारी को नियुक्ति पत्र अपने कर कमलों से से प्रदान किए। नियुक्ति पत्र पाने वाले दिवाकर कुमार उपाध्याय, अंतिमा कुमारी, सुजीत कुमार, गुड्डू कुमार के साथ 86 राजस्व कर्मचारी थे।

सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ईमानदारी के साथ राजस्व से संबंधित विभिन्न कार्यों को ससमय पूर्ण करेंगे। उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी अनुशंसित राजस्व कर्मचारी के शैक्षणिक और सभी प्रमाण पत्रों की जाॅच नोडल पदाधिकारी के माध्यम से 05 टेबुलों पर किया गया था। जाॅचोपरान्त 86 उम्मीदवारों का प्रमाण पत्र आदि सही पाया गया, जिन्हें आज नियुक्ति पत्र उपलब्ध करायी गयी।

राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति विभिन्न पंचायतों में की जायेगी, जिससे राजस्व के कार्याें में अपेक्षित प्रगति होगी। सभी नव नियुक्त राजस्व कर्मचारियों को जिला स्तर पर नगर भवन में 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

सभी सफल अभ्यर्थियों का सभी वांछित कागजात के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपने प्रमाण पत्रों की जाॅच कराये। जिसमें बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, पहचान पत्र मूल के साथ छाया प्रति (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट), शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति (मैट्रिक और इंटर), आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, क्रिमी लेयर सहित, सभी प्रमाण पत्र सही पाये जाने वाले अनुशंसित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र प्रदान करने के समय उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, ए0के0 पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीएम ने किया सात परिवादों की सुनवाई

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में द्वितीय अपील में सात परिवाद पत्रों पर सुनवाई किये जिसमें सीमा देवी, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, उमेश मिस्त्री, संतोष कुमार आदि के सेवा शिकायत निवारण परिवाद पत्रों की सुनवाई उनकी उपस्थिति में किया गया। संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के पास आने के पूर्व सभी वांछित पेपर और निवारण के साथ उपस्थित होंगे।

उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, श्रीमती अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला स्थापना उपसमाहत्र्ता, निदेशक डीआरडीए को परिवादों को निवारण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। कुल सात परिवाद पत्रों में 06 आवेदक उपस्थित हुए। सुनवाई के समय नोडल अधिकारी मोहम्मद जफर हसन भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आधे-अधूरे आवेदन के कारण अनुकंपा समिति की बैठक में नहीं मिली स्वीकृति

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुकम्पा चयन समिति की बैठक हुई। जिसमें 34 आवेदकों के आवेदन और प्रमाण पत्रों की जांच की गयी। आधे से अधिक आवेदनों में वांछित प्रमाण पत्र और शपथ पत्र नहीं पाया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार प्रभाकर को निर्देश दिया गया कि संबंधित आवेदकों को सूचित करें कि सभी प्रकार के शपथ पत्र और वांछित प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय में जमा करें।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रमाण पत्रों की गहन जाॅच करते हुए अनुशंसा के साथ आवेदन भेजना सुनिश्चित करें। अनुकम्पा समिति की बैठक जन वितरण प्रणाली के दुकानों में संचालनकर्ता के मृत्यु के उपरांत उनके निकटतम परिवारों को अनुकम्पा के आधार पर पीडीएस दुकान आवंटित की जाती है।

जिला स्तरीय अनुकम्पा चयन समिति की बैठक में सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहत्र्ता, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहत्र्ता, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री ए के पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

सफाईकर्मियों के विरोध के कारण प्रशासन हुआ फेल, कूड़े की ढेर पर बैठा शहर

नवादा : नगर के सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण लगातार 11 वें दिन शहर की सफाई नहीं हो पाई। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं और आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मियों को भी काम नहीं करने दे रहे। नगर परिषद ने पुलिस की मदद मांगी थी लेकिन यह जुगत भी काम नहीं आई।

हड़ताली सफाई कर्मियों को काबू में करने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई लेकिन हड़ताली सफाईकर्मियों के जिद के आगे सब बेबस हो गए हैं। कोशिश के बाद पुलिस और नगर प्रशासन भी थक हारकर बैठ गई है।

बता दें कि पिछले सप्ताह आउटसोर्स के सफाई मजदूरों के द्वारा शहर की सफाई शुरू कराई तो हड़ताली सफाई कर्मियों ने कड़ा प्रतिरोध किया और मजदूरों को खदेड़ दिया। इसके बाद नगर परिषद ने प्रशासन से मदद मांगी तो मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई।

कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार खुद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ शहर की सफाई करने निकले लेकिन हड़ताली सफाई कर्मियों के आगे किसी की नहीं चली। बाहरी मजदूर भी शहर की सफाई करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इसके बाद से प्रयास ही बंद हो गए हैं। अब चलते लगातार 10 दिन बाद भी शहर की सड़कों और गलियों ने कचरा नहीं उठा सका।

जहां से आती हैं सब्जिया, वहां सबसे बदतर हालात

गंदगी का सबसे भयावह दृश्य वहां है जहां से लाखों शहर वासियों का किचन जुड़ा हुआ है। जी हां ! शहर की सब्जी मंडी में सबसे ज्यादा गंदगी और कचरा है। इस सड़क में कहीं-कहीं तो 1 फुट तक ऊंचा गीला कचरा हो गया है। जबरदस्त सड़ांध उठ रही है। सब्जी बेचने वाले से लेकर सब्जी खरीदने वाले तक इस सड़ांध को झेलने के लिए मजबूर हैं। रह रह कर हो रही छिटपुट बारिश से स्थिति और खराब हो जाती है। मस्जिद के पास तो आने जाने का रास्ता भी नहीं बच रहा है।

शहर की सफाई में सहयोग करें सफाई कर्मी

पिछले कई दिनों से सफाईकर्मी संघ के आह्वान पर हड़ताल पर हैं। सफाई एजेंसी के सफाईकर्मी सफाई के लिए निकले थे। कुछ जगहों पर सफाई हुई है लेकिन बाद में हड़तालियों ने सब रोक दिया है । बहुत जल्द गंदगी की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। सफाई कर्मियों से बात करेंगे। हाईकोर्ट के पहल के बाद हिसुआ, राजगीर सहित कई जगह हड़ताल समाप्त हो गया है। कन्हैया कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा।

झुकने को तैयार नहीं सभी सफाईकर्मी

सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण सड़कों के अलावा लोगों के घरों के पास भी कचरा जमा हो गया है। नालियां बजबजा रही है। गली-मोहल्ले तक में कूड़ा-कचरा पसर गया है। कचरा नहीं उठने के कारण लोगों के घरों के पास ही कचरा प्वाइंट बन गया है है। अभी हड़ताल टूटता भी नहीं दिख रहा है। हारकर लोग या तो खुद फावड़ा चला रहें हैं या भाड़े पर सफाईकर्मी रखकर सफाई करा रहें हैं।

नगरवासी बताते हैं कि लगातार गंदगी से घुटन हो रही है। रोज कचरा का ढेर लग जाता है। नागरिक अपने स्तर से कचरा उठवा रहें हैं। बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संघ के आवाहन पर 11 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मी अपनी मांगों पर अड़े हैं। सफाईकर्मियों ने बताया हमलोग करीब 15-20 साल से काम कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से हम लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है।

शराब की अबैध भट्ठी ध्वस्त, कारोबारी फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित नवसृजित थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने अमझर जंगल में छापामारी कर महुआ शराब की धधकती भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माण में लगे धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि अमझर जंगल में शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सशस्त्र जवानों के सहयोग से की गयी छापामारी में शराब निर्माण किये जा रहे भट्ठी ध्वस्त कर शराब निर्माण के उपकरणों को जप्त कर लिया. धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित नवसृजित थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने अहले सुबह रामपुर गांव के पास छापामारी कर चोरी की बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया है। जब्त किये जाने की सूचना खनन विभाग को दी है।

उन्होंने बताया कि लखपतबिगहा बालू घाट से चोरी कर बालू भवनपुर की ओर लाये जाने की गुप्त मिली। सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत बालू समेत ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया. ट्रैक्टर मालिक के नाम पता सत्यापन के लिए परिवहन विभाग को लिखा जा रहा है। खनन विभाग के आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

“कचरा डंपिंग यार्ड” बनाने पर राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने मांगा रिपोर्ट

नवादा : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अनुसूचित जाति की आबादी के पास “कचड़ा डम्पिंग यार्ड” बनाने के मामले में रिपोर्ट तलब की है। आयोग के अध्यक्ष श्री बिजय सिम्पला ने जिले के नरहट प्रखंड अन्तर्गत ग्राम शेखपुरा के पासी टोला के पास गंदे कूड़े-कचड़ों को डम्पिंग करने के लिए बनायी जा रही संरचना से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग के सदस्य डा.अंजु बाला के कोर्ट को इस मामले की सुनवाई हेतु अधिकृत किया है और आयोग के बिहार राज्य के निदेशक श्री संजय कुमार सिंह से रिपोर्ट तलब की है।

उल्लेखनीय है कि नरहट प्रखंड के समाजसेवी श्री राज कुमार चौधरी ने आयोग को प्रेषित परिवाद के माध्यम से शिकायत की थी कि ग्राम शेखपुरा के पासी टोला के पास पूरे पंचायत के गंदे कचड़ों का ढ़ेर एकत्रित करने के लिये “डम्पिंग-यार्ड ” का निर्माण किया जा रहा है जिस से यहां निवास करने वाले गरीब परिवारों में बीमारी तथा महामारी फैलने की आशंका सदैव बनी रहेगी। इस स्थान पर अनुसूचित पासी, रविदास, रजवार तथा दुसाध जाति के साथ ही अत्यंत पिछड़ी अंसारी और फकीर जाति के लोग निवास करते हैं।

अनुसूचित जाति तथा जन जाति अत्यचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत अनुसूचित जाति की आबादी के पास कचड़ों के ढ़ेर को डम्प न करने का स्पष्ट निदेश है परन्तु संबंधित एजेंसी और नरहट के कनीय अभियंता ने इस संरचना के निर्माण के लिए ले-आउट करा दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में अनेक बार नरहट के अंचल अधिकारी से मिल कर इस पर रोक लगाने की मांग की है।

हिसुआ विधायक श्रीमती नीतू कुमारी ने भी नवादा के उप विकास आयुक्त और रजौली के भूमि सुधार उप समाहर्ता से इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था जिस पर इन अधिकारियों ने इस कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया था परन्तु संबंधित एजेंसी और कनीय अभियंता बाहरी असमाजिक तत्वों से स्थानीय लोगों को डरा-धमका कर बलपूर्वक कार्य करा रहे हैं।

श्री चौधरी ने अपने परिवाद के माध्यम से इस संरचना के निर्माण की राशि के भुगतान पर रोक लगाते हुए इस स्थल की भूमि का चयन करने वाले हलका कर्मचारी और इस की स्वीकृति देने वाले प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही संबंधित एजेंसी और कनीय अभियंता के विरूद्घ अनुसूचित जाति/जन जाति अत्यचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकि दायर कराने का अनुरोध राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से किया है। श्री चौधरी ने कहा कि वे मुख्य मंत्री के जनता दरबार में भी यह मामला ले जायेंगे और बिहार विधान मंडल के आगामी सत्र में अनुसूचित जाति के माननीय विधायकों और विधान पार्षदों के माध्यम से सदन में भी इसे उठवाएंगे।

सूचना का अधिकार बना छलावा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

नवादा : जिले में सूचना का अधिकार छलावा साबित हो रहा है। ऐसा अधिकारियों की मनमानी या यूं कहें कि मनमानी के कारण हो रहा है. खासकर अगर मनरेगा का मामला हो तो कहना ही क्या? जिला से लेकर राज्य सूचना आयोग तक के हाथ पांव फूलने लगते हैं। इस प्रकार के एक नहीं दर्जनों ऐसे मामले हैं।

ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुर पंचायत की है। गरीबा गांव के रंजन कुमार ने पंचायत में वर्ष 2016 से 2021 तक सात निश्चय, पंचम व चौदहवीं वित्त से कराये गये योजना व खर्च की गयी राशि का विवरण सूचना के अधिकार के तहत 25 फरवरी 22 को बीडीओ से मांगा था. नहीं मिलने पर प्रथम अपील 12 मई 22 को रजौली एसडीओ से किया।

वहां से किसी प्रकार का जबाब नहीं मिलने पर द्वीतीय अपील राज्य सूचना आयोग से 04 जुलाई 22 को किया बावजूद अबतक सूचना उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। ऐसे में सूचना का अधिकार बेमानी बनकर रह जाने से योजना में जमकर डुप्लकेसी कर राशि की बंदरबांट की जा रही है। इस प्रकार जिले में सूचना का अधिकार की अधिकारियों द्वारा धज्जियां उड़ाये जाने से आवेदकों का मनोबल टूटने लगा है।

बगैर स्थल जांच के बैरंग लौटे अधिकारी, मामले को रफा दफा करने की साजिश

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के मुरहेना पंचायत की मनरेगा योजना की जांच में पहुंचे अधिकारी बगैर स्थल निरीक्षण के बैरंग वापस लौट गये। ऐसे में मामले को रफा दफा किये जाने की बू आने लगी है। बताया जाता है कि 4:05 2022 को ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार पटना को ग्राम पंचायत मुरहेना में मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022 23 में ग्राम खिजुआ कब्रिस्तान से काली मंडप तक पैन की सफाई एवं भूपतपुर नीम के पेड़ से मोहनपुर रोड तक अलंग पर मिट्टी कार्य में अवैध तरीके से राशि गबन करने के संबंध में जांच हेतु आवेदन दिया गया था।

ग्राम की खिजुआ कब्रिस्तान से काली मंडप तक पैन की सफाई एवं भूपत पुर नीम के पेड़ से मोहनपुर रोड तक अलंग पर मिट्टी कार्य पैन की मिट्टी रोड पर जिसे अलंग कहा गया है दोनों का एक साथ चल रहा है एवं एक साथ दोनों योजना में 19 -19 लेबर का मास्टर रोल डाला गया है . इसकी जांच ना होने पर सूचना के अधिकार के तहत दिनांक0 6 -06 -2022 को जांच रिपोर्ट की मांग किया था।

सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर दिनांक 08 07 2022 प्रथम अपील दायर किया गया। प्रथम अपील पर भी सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर दिनांक 13 08 2022 को पुनः रिमाइंडर पत्र दायर किया गया। ग्रामीण विकास विभाग से मनोज काबी प्रबंधक जांच के लिए 06 सितम्बर को मुरहेना पंचायत आए लेकिन बगैर कार्य स्थल पर जांच किए मुखिया के आवास पर गुफ्तगू कर वापस लौट गये।

अबतक दोनों योजना मिलाकर लगभग 3,00000 रुपये की राशि की निकासी की जा चुकी है। इस बावत समाजसेवी बिन्दा प्रसाद निराला व पूर्व प्रखंड प्रमुख रामचन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि जांच प्रतिवेदन की प्रति विभाग से मांगी गयी है गड़बड़ी होने पर न्यायालय में याचिका दायर की जा सके।