Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

03 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित, कमेटियों को दिया गया निर्देश

मधुबनी : जिला जयनगर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।इस बैठक की अध्यक्षता जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने किया। इस दौरान जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए पूजा समितियों को बताया कि कोरोना को ध्यान में रख सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा पंडाल बनाना होगा। पूजा के दौरान कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करना है। इसके अलावा पूजा स्थल पर भीड़-भाड़ नहीं लगने देना है। उन्होंने ने ये भी जानकारी दिया कि डांडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही कहा कि पूजा पंडाल में मास्क और सैनीटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है।

आसपास को साफ-सफाई भी रखना है। पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्व नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस टीम लगातार शहर में अतिरिक्त गश्त करेगी। जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करें। इस मौके पर बीडीओ उभा भारती, सीओ सुधीर कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान, संतोष कुमार, भूषण सिंह, राज कुमार साह, विनोद चौरसिया, मोहम्मद जिलानी सहित अन्य उपस्थित थे।

पोलियो सुपरवाइजर के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगा छह दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान

– कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति ने डीएम व सीएस को दिया निर्देश

मधुबनी : राज्य सरकार सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए छह माह में छह करोड़ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है तथा महाअभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी लोगों को प्रतिरक्षित किया जा सके। अब नए दिशा निर्देश के अनुसार दिनांक 4 से 6 एवं 8, 9 व 11 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण के अभियान का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अमित कुमार एवं सिविल सर्जन सुनील कुमार झा को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। उपरोक्त तिथि को आयोजित होने वाले अभियान का आयोजन पोलियो सुपरवाइजर के क्षेत्र में किया जाना है।

टीम के द्वारा पोलियो की खुराक पिलाते समय घर-घर अभियान के तहत कोविड टीका के दूसरे खुराक के लाभार्थियों की पहचान कर लिया गया है। ऐसे सभी लाभार्थियों के घरों के दीवाल पर पोलियो मार्किंग के साथ चकोर निशान लगाया गया है। इस अभियान में पोलियो सुपरवाइजर के प्रत्येक टीम के कार्य क्षेत्र में एक सीबीसी (कोविड-सेशन साइट) लगाया जाना है जिस क्षेत्र में अधिकतम कोवीड टीकाकरण के दूसरे डोज से वंचित की पहचान की गई है। सीवीसी वही लगाया जाएगा। अभियान के आयोजन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की गई है ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक के लिए ड्यू लाभार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित की जा सके साथ ही यदि प्रथम खुराक से वंचित छूटे हुए लाभार्थी मिलते हैं तो उनका भी टीकाकरण कराया जाएगा इसके लिए प्रत्येक सुपरवाइजर के साथ के लिए संलग्न माइक्रो प्लैनिंग कराया गया है।

प्रति सत्र कम से कम 200 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने के निर्देश:

पोलियो टीम के द्वारा बनाए गए ड्यू लाभार्थियों की सूची अभियान के सभी दिनों में मोबिलाइजर के पास उपलब्ध कराया जाए सत्र के आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 200 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम/ जीएनएम एवं उनके साथ वेरीफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा टीकाकरण :

अभियान के सफल संचालन के लिए टीकाकरण कार्य में लगाए जाने वाले नए टीका कर्मी पर्यवेक्षक एवं वेरीफायर को अभियान के पूर्व प्रशिक्षित किया गया है। सत्र आयोजन के दिन सत्र का आयोजन प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ किया जाएगा। तथा आच्छादित लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वेरीफायर द्वारा संध्या 6:00 तक प्रविष्टि करना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन/ सिरिंज एवं अन्य लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. टीकाकरण के दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविड-19 के अनुरूप बिहेवियर के अनुपालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध कराने जिससे स्थानीय थानों को आवश्यक निर्देश निर्गत किया जाए।

अभियान की सफलता के लिए सहयोगी संस्था करेगा सहयोग :

अभियान के सफल संचालन के लिए सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ केयर को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है उक्त अभियान के सफल अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए सभी स्तर पर करना सुनिश्चित किया जाए तथा टीकाकरण के लिए मापदंडों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

नामांकन के दूसरे दिन 263 प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय में नामांकन प्रकिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा गया। खासकर वार्ड सदस्य पद को लेकर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गई। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मंजू कुमारी कणकण ने बताया कि दूसरे दिन पांच पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कुल 263 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

जिसमें मुखिया के लिए 27, पंचायत समिति के लिए 29, सरपंच के लिए 14,वार्ड सदस्य के लिए 163 और शेष वार्ड पंच पद के लिए नामांकन किए गए।वही सेलिबेली के निवर्तमान सरपंच रामचंद्र झा ने भी नामांकन करवाया, और उन्होंने बताया कि मैंने किसी भी गरीबो को कोर्ट थाना का चक्कर नही लगने दिया हूं। पंचायत में ही मामले को निपटाने का काम किया हूं।

मधुबनी जिलाधिकारी ने फुलपरास अनुमंडल में पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

मधुबनी : अमित कुमार, भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने 8 अक्टूबर को जिले के फुलपरास एवं खुटौना प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस क्रम में वे सर्वप्रथम फुलपरास प्रखंड कार्यालय पंहुचे। वहां उन्होंने ईवीएम सीलिंग कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, फुलपरास के द्वारा उन्हें प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव की विभिन्न तैयारियों से अवगत कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय क्षेत्र में आचार संहिता के पालन का जायजा लेने सड़क मार्ग से खुटौना पंहुचे। जहां खुटौना प्रखंड अंतर्गत प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय, खुटौना के प्रांगण में चल रही चुनाव संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया। बताते चलें कि वहां भी ईवीएम सीलिंग का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, खुटौना से चुनाव की तैयारियों से जुड़े विनिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम एवं मतपेटियों के डिस्पैच में सावधानी बरतने योग्य कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खुटौना का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओपीडी बंद पाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉo आदित्य कुमार झा द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश के कारण ओपीडी बंद है और आकस्मिक सेवा चालू है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि आज क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कोरोना वैक्सिनेशन का मेगा कैंप लगाया गया है। इस कारण भी बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी इन वैक्सीनेशन सेंटर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट