IAS अधिकारी के घर गोलीबारी में आरोपी समेत दो गिरफ्तार, देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के छबैल गांव में गुरुवार की देर शाम आइएएस अधिकारी डा दीपक कुमार के घर गोलीबारी में पुलिस ने आरोपी समेत दो गिरफ्तार किया है। इस क्रम में देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आइएएस अधिकारी डा दीपक कुमार के घर गुरुवार की देर शाम कारू राम ने दो चक्र गोलियां चलाई थी। इस क्रम में उनके भाई अवकाश प्राप्त शिक्षक अर्जुन प्रसाद वीर बाल बाल बच गए थे। शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी।
आरोपी कारू राम के करहरा गांव में होने की गुप्त सूचना मिलते ही अनि नवीन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसी गांव के छोटेलाल प्रसाद को देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कारू राम जलवाहक की हत्या मामले का आरोपी है। उक्त मामले में वह फरार चल रहा था। दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।