Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया अमृत महोत्सव का शुभारंभ

नवादा : ज़िला एवम् सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पाण्डेय ने आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम  का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पांडेय ने गाँधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी को रवाना किया जो नगर के विभिन्न भागों से गुजरा। जानकारी दते हुए प्राधिकार के सचिव सह अपर ज़िला एवम् सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम ने बताया कि नालसा के निर्देष पर तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।

उसी कड़ी में शनिवार की सुबह प्रभात फेरी निकाला गया जो शहर  के कई हिस्सों से गुजरा और लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी। नगर के गांधी इंटर स्कूल नवादा मे चेतना सत्र में बच्चों में वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नालसा के द्वारा मनाये जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम को न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता , पीएलवी ने सीधा प्रसारण के द्वारा देखा।

उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रपति एवं कई न्यायमूर्ति के द्वारा सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिये लोक अदालत भवन में व्यवस्था की गई थी। आयोजित काय्रक्रम में न्यायिक पदाधिकारी समीर कुमार, मृत्युंजय सिहं, अरविन्द कुमार सिहं, सत्य प्रकाष शुक्ला, संजीव कुमार राय, अषोक कुमार गुप्ता, शशीकांत ओझा, अमित कुमार पांडेय, संतोष कुमार तिवारी, कुमार अविनाष, अरविन्द कुमार गुप्ता, संगीता कुमारी, रूपा रानी, दिवाकर कुमार, प्रषिक्षु न्यायिक पदाधिकारी निहारिका सिंह व अमृतांषा, पीएलभी अभय कुमार, चन्दमौली र्श्मा, अमित कुमार,  कर्मी नरेष कुमार निराला, विजय कुमार, राकेष कुमार, कुणाल कुमार, दिवाकर कुमार, राम अखिलेष पासवान, सब्बीर अली, अनिकेष कुमार आदि मौजूद थे।

पुलिस की नजर में फरार शराब माफिया मुखिया प्रत्याशी का प्रचार वाहन जब्त, प्रत्याशी फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगना शुरू हो गया है। ऐसा तब हुआ जब पुलिस की नजर में फरार चल रहे शराब माफिया बालमुकुन्द प्रसाद ने न केवल प्रखंड कार्यालय में धमनी पंचायत से मुखिया पद के नामांकन दाखिल किया बल्कि चुनाव चिन्ह लेने में सफल रहा था।

ऐसा तब हुआ जब नामांकन दाखिल के क्रम में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम का दावा किया गया था। बावजूद न केवल नामजद शराब माफिया ने अपना नामांकन दाखिल कराया बल्कि चुनाव चिन्ह लेने में सफल रहा। दूसरी ओर पुलिस की मिलीभगत से वाहन से चुनाव प्रचार भी बङे आराम से कर रहा था। लेकिन विरोधी की सक्रियता के कारण शनिवार को करनपुर वाहन से चुनाव प्रचार करने पहुंचे वाहन को मजबूरन पुलिस को जप्त करना पड़ा।

इस क्रम में भी पुलिस ने जमकर ड्रामा किया। लेकिन विपक्ष की सक्रियता के कारण पुलिस की एक न चली। आखिरकार वाहन जप्त कर थाना लाया। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगना शुरू हो गया है। बता दें ठीक इससे उलट अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन गवनारोपी माखर पंचायत की पूर्व मुखिया सहीमा खातुन को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पुलिस अभिरक्षा में नामांकन दाखिल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा ने लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के अवसर पर लगाया रक्तदान शिविर

नवादा : युवाओं के अंदर ब्लड डोनेट के प्रति जागरूकता एवं फैले भ्रांतियों को दूर करने को लेकर 02 अक्टूबर को जन्मे महान हस्ती एवं भारत रत्न लाल बहादूर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा द्वारा रक्तदान शिविर सह रक्त ग्रुप जांच कैम्प लगाया गया। शिविर के प्रबंधक सह हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा के संस्थापक सचिव रक्तवीर सौरभ कुमार भीम के निर्देशन में इसका आयोजन जिले के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक सचिव सौरभ कुमार भीम ने बताया कि 02 अक्टूबर का दिन भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा एवं सुनहरा दिवसो में से एक है। उन्होने आगे कहा कि इसी अवसर पर देश के दो महान सपूत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं देश ही नहीं दुनिया को सत्य एवं अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। सौरभ कुमार भीम ने बताया कि ऐसे महापुरूषों के जयंती पर युवाओं के अंदर उनके आदर्शों एवं उनके कुशल नेतृत्व के प्रति उनके दिलों में भाव भरना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा ने युवाओं के अंदर बहुत ही कम समय में ब्लड डोनेशन करते हुए जिले के अंदर एक अलग पहचान बनाने वाली संस्था बनती जा रही है।

06 युवाओं ने किया रक्तदान , दर्जनों ने भविष्य में डोनेट का लिया संकल्प :- 

इस अवसर पर सबसे खास बात यह रही कि ग्रुप के सर्वाधिक सक्रिय एवं संस्थापक सदस्य अंकित आर्या ने उपस्थित रक्तवीर युवाओं की टोली में से 06 लोगों को रक्तदान करवाने को प्रेरित करते हुए बाकी दर्जनों युवाओं से भविष्य में जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए रक्तदान के लिए संकल्प करवाया। वहीं दर्जनों युवाओं ने पूरी तत्परता एवं खुशी-खुशी रक्त दान करने की बात कह अपना-अपना ब्लड ग्रुप जांच करवा कर पंजीयन करवाया।

अंकित आर्या ने युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से अपने संबोधन में बताया कि ग्रुप के संस्थापक सचिव रक्तवीर सौरभ कुमार भीम द्वारा अबतक कैम्प एवं जरूरतमंदों को कुल मिलाकर 32 बार अपना ब्लड डोेनेट किया जा चुका है। वो हम सबके सामने किसी प्रेरणा के स्त्रोत से कम नहीं है। वो बिल्कुल स्वस्थ एवं सामान्य व खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उन्होने कहा कि मैंने सौरभ कुमार भीम की प्रेरणा से सदैव जरूरतमंदों के लिए दिन-रात रक्तदान करने को तैयार रहता हूं।

इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान :-

इस अवसर पर ग्रुप के बैनर तले रक्त दान करने वालों में संस्थापक सदस्य अंकित आर्या के साथ नीतिश यादव, नीरज परवाना, विशाल गुप्ता, बाबा अस्तु एवं सुर्यप्रकाश चंदेल थे। वहीं इसके अलावे संस्थापक सचिव सौरभ कुमार भीम, अध्यक्ष गौतम कुमार, पवन कुमार, साकेत, रोहित चौरसिया, मनीष दांगी, राजू सिन्हा समेत दर्जनों युवा उपस्थित थे।

टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले के 366 टीका केंद्रों पर 34,138 व्यक्तियों को किया गया वैक्सीनेशन

नवादा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर कोविड विरोधी टीका महा अभियान जिले में चलाया गया । जिले वासियों को कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है। यशपाल मीणा जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में आज 366 टीका केंद्रों पर सुबह से ही स्थानीय लोगों को टीका दिया गया। कई केंद्रों पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। यद्यपि आज मौसम प्रतिकूल रहा फिर भी टीका लेने वालों के उत्साह में कमी नहीं आई।

टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के लिए 3 दिनों से जिलाधिकारी नवादा एवं उप विकास आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थानीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे थे। आज फिर 10:00 बजे पूर्वाहन में जिलाधिकारी नवादा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। नए-नए योगदान देने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।

उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों का निरीक्षण करें और लक्ष्य के अनुरूप की का दिलवाना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी जिले वासी टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। जब तक शत-प्रतिशत टीका नहीं होगा तब तक यह अभियान चलता रहेगा। आज 5:00 बजे अपराहन तक विभिन्न प्रखंडों में टीकाकरण की स्थिति इस प्रकार रही वारिसलीगंज 5677, नवादा सदर 5613, अकबरपुर 3050, रजौली 2539, सिरदला 2478, हिसुआ 2201, रोह 2164 ,पकरीबरामा 2041, मेस्कौर 1912 नारदीगंज 1870, काशीचक 1391, नरहट 1338, कौवाकोल 1091 ,गोविंदपुर 773 कुल 34,138 व्यक्तियों को आज टीकाकरण कराया गया।

जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इससे स्पष्ट है कि आज सर्वाधिक टीकाकरण वारिसलीगंज प्रखंड में 5677 एवं सबसे कम टीकाकरण गोविंदपुर प्रखंड में 773 व्यक्तियों को लगाया गया। टीकाकरण अत्यंत ही कारगर महत्वपूर्ण और उपयोगी है। इस टीका का साइड इफेक्ट कुछ भी नहीं है। यही एक ऐसा हथियार है जिसके बलबूते पर जिला को कोविड के संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है। अक्टूबर माह त्यौहार और व्रत का महीना है, जिसमें भीड़ की संभावना बनी रहती है। जिले वासियों को भीड़ से बचना है और टीकाकरण भी कराना है। जो व्यक्ति अब तक टीकाकरण नहीं कराए हैं वे निकट के केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लगवा लें और अपने परिवार और समाज को इससे वैश्विक महामारी से छुटकारा दिलाए।

बिजली पोल गिरने से अधेड़ की मौत

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के के विरनामा गांव में 11 हजार बिजली तार का पोल गिरने से अधेड़ की मौत घटनास्थल पर हो गई। बताया जाता है कि मृतक बिरनामा ग्रामीन ब्रह्मदेव पंडित (55 वर्ष ) घर से खेत देखने जा रहे थे, तभी अचानक बिजली पोल टूटकर शरीर पर गिर गया और घटनास्थल पर ही ब्रह्मदेव पंडित की मौत हो गई ।

मौत की खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र सिंह ने घटना की स्थानीय थाना को सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर भेज दिया। निवर्तमान मुखिया बेबी देवी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

विद्युत स्पर्शाघात से अधेङ की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के महिमाबिगहा गांव में अहले सुबह विद्युत स्पर्शाघात से अधेङ की मौत हो गयी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि 55 वर्षीय मथुरा यादव पिता बुद्धन यादव अहले सुबह शौच के लिए बधार जा रहे थे।

रास्ते में बिजली प्रवाहित तार के गिरे रहने के कारण वे उसके स्पर्श में आ गये। आसपास किसी के नहीं होने के कारण तत्काल उनकी मौत हो गयी। बाद में शौच के बधार गये लोगों की नजर पड़ते ही परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जर्मनी-यूके में रह रहे बिहारी मेसकौर के बच्चों को देंगे आनलाइन शिक्षा

नवादा : जर्मनी-यूके में रह रहे बिहारवासी नवादा जिले के बच्चों को आनलाइन शिक्षा देंगे। छोटे-छोटे बच्चों को डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं दसवीं-बारहवीं पास छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिग भी की जाएगी। इसके लिए मेसकौर प्रखंड के पूर्णाडीह गांव में गांधी जयंती के अवसर पर बुनियादी शिक्षा केंद्र खोला गया। कौशल्या फाउंडेशन नामक एक संस्था इस केंद्र का संचालन करेगी। ग्रामीणों के सहयोग से इस केंद्र को खोला गया है। यहां एक स्मार्ट टीवी लगाई गई है। इंटनरेट कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।

डिजिटल लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जा रही है। केंद्र शुभारंभ के अवसर पर डिजिटल माध्यम से बापू की जीवनी के बारे में दिखाया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार रजनी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार अमन कुमार और तृतीय पुरस्कार अंकित कुमार को दिया गया। विक्रम कुमार और खूशबु कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने भाग लिया। बता दें पूर्णाडीह गांव की पूरी आबादी अनुसूचित वर्ग की है। यहां अधिकांश परिवार दैनिक मजदूरी का भरण-पोषण करते हैं।

प्रतिदिन चार घंटे चलेगा क्लास :

– बुनियादी शिक्षा केंद्र में प्रतिदिन चार घंटे क्लास चलेगा। दो बजे से चार बजे तक बच्चों को पढ़ाया जाएगा। महीने में एक बार बिहार फ्रेटरनिटी ग्रुप से जुड़े जर्मनी, यूके में रहने वाले बिहार वासी शिक्षा और कैरियर से जुड़ी अहम जानकारी देंगे। वहीं संस्था के रौशन कुमार प्रतिदिन गांव जाकर बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाएंगे। इस कार्य में गांव में ही रह रही स्नातक पास सोनी देवी की भी मदद ली जाएगी। उन्हें डिजिटल तकनीकों के बारे संस्था प्रशिक्षित करेगी। संस्था के अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार फ्रेटरनिटी ग्रुप में वैसे लोग जुड़े हैं जो बिहार के रहने वाले हैं और दूसरे देशों में अच्छे-अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं।

गांव के लोगों ने किया सहयोग : 

– बच्चों की शिक्षा-दीक्षा को लेकर ग्रामीणों ने काफी सहयोग किया। किसी ने अपना कमरा उपलब्ध कराया तो किसी ने बच्चों के बैठने के लिए दरी की व्यवस्था की। किसी ने कमरे के दरवाजे की मरम्मत कराई। ग्रामीणों का मानना है कि अच्छी शिक्षा पाकर बच्चे अपने भविष्य को संवार सकेंगे।

कौशल्या फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी कौशलेंद्र ने बताया कि शिक्षा से ही अज्ञानता रूपी अंधकार पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। वैसे सुदूर गांव जहां सुविधाओं का अभाव है, वहां तक आधुनिक तकनीक से डिजिटल शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य है ताकि हर कोई अपनी आंखों में समृद्ध बिहार का सपना संजो सके। इस अवसर पर खुशबू कुमारी, साहिल कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार, करन कुमार, कारी देवी उपस्थित थे।

नदी में डूबने से बृद्ध की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हिरामन बिगहा निवासी 55 वर्षीय योगेन्द्र मांझी नदी पार करने के दौरान डूब गया। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों के अलावा आसपास के लोग डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन में जुट गये हैं। घटना रविवार को तकरीबन 8 बजे सुबह की है। घटना गांव के निकट पंचाने नदी में हुई है। तीन दिनों से लगातार बारिश होने से नदी में अधिक पानी आ गया है, तेज बहाव हो रहा है।

बताया जाता है कि नदी के उस पार खेत मे काम करने के लिए नदी पार कर जा रहा था। ज्योहीं नदी पार करने के लिए उतरा नदी का तेज वहाव के कारण नदी में डूब गया। घटना की खबर मिलते ही पूर्व मुखिया संजय कुमार,समाजसेवी कमलेश कुमार कुशवाहा,पूर्व मुखिया सुनील कुमार,संजय कुमार,शिवशंकर ठाकुर समेत काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। लेकिन नदी में पानी का तेज बहाव होने के बाद किसी भी व्यक्ति हिम्मत नहीं जुटा पाये। सभी लोग गोताखोर आने के इंतजार में लगे रहे।

घटना की सूचना पुलिस को दिया गया है। घटना की खबर मिलते ही एएसआई अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,और मामले की छानबीन में जुट गयें। संवाद प्रेषण तक नदी में डूबे हुए व्यक्ति का तलाश जारी रहा। हादसे की खबर पाते ही उसके स्वजनो में मातम छा गया। परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा था। हादसे में डूबे हुए व्यक्ति को पांच पुत्री व दो पुत्र है। सभी मेंहनत मजदूरी करता है।

उक्त स्थल पर नदी में पुल नहीं रहने के कारण आये दिन इस तरह का हादसा होता रहता है,कई बार पूर्व मुखिया सह बरियो निवासी संजय कुमार,समाजसेवी कमलेश प्रसाद कुशवाहा समेत बरियो,हिरामन बिगहा समेत अन्य गांव के ग्रामीणों ने सीएम समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को ध्यान दिलाकर हिरामन बिगहा गांव के समीप पंचाने नदी में पुल निर्माण की मांग किया वावजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से उक्त स्थल पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है।

परिणाम स्वरूप आये दिन आसपास के ग्रामीणों का असमय काल-कवलित हो रहे है। कहा गया कि बरियो, हिरामन बिगहा समेत अन्य गांव के किसानों की खेती नदी के उसपार है। यह इलाका सब्जी उत्पादन के लिए मशहूर है। लोग अपना व्यवसाय करने के लिये राजगीर जाते है। नदी में पुल का निर्माण होने से लोगो को सफर की दूरी कम होगी व समय का बचत भी होगा। साथ ही साथ आवागमन की सुविधा होगी। स्थानीय लोगों ने नदी में पुल निर्माण करने के साथ डूबे हुए व्यक्ति की तलाश करने की मांग जिला प्रशासन से किया है।

दीवार गिरने से महिला जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के मसौढा पंचायत की कुझा निवासी स्व़ होरिल चौहान का पुत्र रामचन्द्र चौहान का मिट्टी का मकान(घर) भारी वर्षा के कारण ध्वस्त हो कर गिर गया। घटना बीते रात शनिवार को हुई।

घटना में रामचन्द्र चौहान की पत्नी घौला देवी के दीवाल के नीचे दब जाने के कारण काफी चोटिल हो गई जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति चिंताजनक हो जाने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की खबर सुनते हीं समाजसेवी सह ग्रामीण राजेश कुमार चौहान, रामचन्द्र चौहान के भतीजा प्रधान शिक्षक पंकज कुमार, सतीश कुमार चौहान, मुकेश चौहान, अयोध्या यादव, श्री यादव, चौठी चौहान, जमुना चौहान व अन्य ग्रामीणों ने मलबे को हटाने में काफी सहयोग किया,इसके उपरांत जख्मी को इलाज के लिए समाजसेवी राजेश चौहान ने 4000 रूपये की सहायता राशि प्रदान कर अपने वाहन से सदर अस्पताल नवादा इलाज के लिए पहुंचाया।