Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

सिद्धू हुए प्ले डाउन, कैप्टन ने की आलोचना

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू का अचानक इस्तीफा चौंकाने वाला है किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद या हटाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू इस तरह का निर्णय लेंगे, लेकिन राजनीति के शह-मत के खेल में फिलहाल प्लेडाउन हो गए हैं।

सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है इस्तीफे में उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।

बताया जाता है कि चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद जो कैबिनेट विस्तार हुआ, उसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह गुट के कई सदस्यों को जगह दी गई थी और नवजोत सिंह सिद्धू के मनमुताबिक लोगों को जगह नहीं मिल पाई थी, इसलिए वे नाराज बताए जा रहे थे।

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने कहा था, वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए उपयुक्त नहीं है।