Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

27 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

हर्षोउल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया “प्रार्थना उत्सव”

मधुबनी : हर्ष एवं पूरे उल्लासपूर्ण ढंग से आस्थापूर्वक वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ मनाया गया प्रार्थना उत्सव। आपको बता दें कि दीदी जगतारणी जो राजऋषी आचार्य सुदर्शन महराज की धर्मपत्नी एवं बिहार सहित देशभर में सैकड़ों शैक्षिक संस्थाओं की संस्थापिका थीं, जिन्होंने सबसे पहले महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक प्रभावी पहल किया और बालिकाओं के लिए राज्य की सबसे बड़ी और अग्रणी संस्था कृष्णा निकेतन की स्थापना की, साथ ही बालिकाओं को शिक्षित एवं सशक्त करने के लिए सैकडों अभियान चलाई।

ज्ञात हो कि दीदी जगतारणी के 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके लाखों शिष्यों एवं भक्तों के द्वारा देशभर में विभिन्न स्थानों पर प्रार्थना उत्सव के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में मधुबनी के चचराहा में उनके जन्मस्थली पर उनके भक्तों द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, वर्तमान विधायक समीर महासेठ, पूर्व विधान पार्षद सुमन महासेठ,महिला विकास मंच की जिला अध्यक्षा दीपशिखा सिंह, जिला महासचिव मनीष सिंह यादव यूथ इंडिया के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी ललन यादव और शंकर मेहता सहित जिले भर के कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित। कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तितव के रूप में राजा बाबू (मालिक),बैधनाथ सिंह(वर्तमान मुखिया),लालबाबू सिंह(सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) सहित सैकड़ो लोग रहे उपस्थित।

आपको बता दें कि कार्यक्रम में अपने दीपशिखा सिंह ने अपने संबोधन में दीदी को पुष्प एवं श्रधांजली अर्पित करते हुए कहा महिलाएं अब किसी भी दृष्टिकोण से एवं किसी भी क्षेत्र में कमतर नही है। वहीं ललन यादव अपने सम्बोधन दीदी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का उल्लेख किया। उक्त मौके पर सुनील सिंह,सुधीर सिंह,रणवीर सिंह,राजा सिंह,सपना सिंह,संजय सिंह,अमृत ,अंकित सहित समस्त मनरूप परिवार के सभी सदस्य सहित पूरे जिले भर से सैकडों भक्त रहे उपस्थित। सभी मुख्य अतिथियों को दोपट्टा,स्मृतिचिन्ह एवं पुस्तकों से सम्मानित किया गया।

भाजपा की सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा व्यवसाइयों का सम्मान समारोह

मधुबनी : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान कार्यकम के तहत 17सितंबर से जिले मे भारतीय जनता पार्टी,मधुबनी के कई प्रकोष्ठों द्वारा अलग-अलग तरह के कई समाजोपयोगी कार्यकम आयोजित किए जा रहे है!यह कार्यकम 07अक्टूबर तक चलेगा!इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाया गया है!जिसका भाजपा नेता,कार्यकर्ता एवं आम जनता के द्वारा अवलोकन किया जा रहा है।पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन.पर लगे चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन से लोग अभिभूत हो रहे है एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प ले रहे है!

सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत हो रहे कार्यकम की कड़ी मे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ,मधुबनी द्वारा नगर के एक निजी होटल के सभागार मे व्यवसाइयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विष्णु राउत द्वारा की गई!वही मंच संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार मुन्ना ने किया। सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे विधयक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा,केदारनाथ प्रसाद पटना वाले,अमरनाथ प्रसाद साह,विमल जयसवाल एवं अन्य शामिल हुए।

सम्मान समारोह की शुरुआत सभी के द्वारा राष्ट्र गान बंदे मातरम गाकर की गई!इसके बाद आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। मिथिला की परंपरा के अनुसार सम्मान समारोह मे आगत अतिथियों एवं कई व्यवसाइयों को व्यापार प्रकोष्ठ,मधुबनी द्वारा पाग चादर देकर सम्मानित किय गया। इस अवसर पर विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा सहित कई अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

इनलोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं जनसंघ की स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया,साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके द्वारा किय गये कामो की जमकर सराहना की एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। सम्मान समारोह मे जिले से आए व्यवसाइयों मे वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता,अमित कुमार,केदार ठाकुर,पवन ठाकुर,चंद्र दर्शन झा,श्याम नारायण राउत,जगन्नाथ राउत,प्रदीप राउत,रामबाबू राउत,प्रदीप कुमार गुप्ता,पिंटू कुमार पटवा,भोलानाथ प्रसाद,भोजेस कुमार महतो,बैधनाथ राउत एवं अन्य के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे!

किसानो के समर्थन मे संयुक्त किसान मोर्चा एवं श्रमिक संगठन द्वारा बंद का किया गया आयोजन

मधुबनी : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवम केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी आहवान पर सोमवार को भारत बंद के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा एवम श्रमिक संगठन,मधुबनी के द्वारा बंद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर मधुबनी से भारत बंद के समर्थन में संयुक्त प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो मधुबनी शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए जिला समाहरणालय पर पहुंच कर मुख्य द्वार को जाम कर नारे वाजी की गई।

इस प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रोफेसर शीतलाम्बर झा,राजद विधायक सह जिला अध्यक्ष भारत भूषण मंडल,किसान कामरेड नेता मनोज मिश्र, बिहार किसान कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु कुमार, अशोक कुमार, मोहम्मद जैदी,माले सचिव ध्रुव नारायण कर्ण,श्रमिक नेता कामरेड रामचंद्र शर्मा, सीपीआई नेता प्रभात कुमार ने सामूहिक रूप से किसान विरोधी तीनों काला कृषि कानून वापस लिया जाय,न्यून्तम समर्थन मूल्य MSP को कानूनी दर्जा दिया जाय,बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लिया जाय, सार्वजनिक क्षेत्रों के प्रतिष्ठान का निजीकरण, निगमीकरण पर रोक लगाई जाय,मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लिया जाय,बढ़ती मंहगाई को वापस लिया जाय एवम बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी देने की मांग की है!साथ ही विरोध की आवाज को कुचलना बंद किया जाय एवम राजद्रोह कानून यू ए पी ए समेत सभी दमनकारी कानूनों को रद्द किया जाय!इन सभी मांगों को लेकर नेतृत्व कर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया!

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान जितवाहन मूर्ति की गई स्थापित, निकाली गई भव्य कलश शोभा-यात्रा

मधुबनी : जिले मे लौकही प्रखंड क्षेत्र के नरहिया बाज़ार गोठ गाँव बिहुल नदी पूल के पास श्रीश्री 108 श्री खाखी बाबा नवयुवक जित वाहन पूजा कमिटी के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद यादव,उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अरविंद मंडल,सचिंव लीलाधर यादव,जय लाल मुखिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, दुर्गा प्रसाद साह के द्वारा तीन दिवसीय पूजा अर्चना को लेकर जितवाहन मंदिर में जितवाहन भगवान मूर्ति के साथ अन्य भगवान की मूर्तियों का पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा स्थापित की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में समाजसेवी कामेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा फीता काटकर कलश शोभा यात्रा को उद्धघाटन किया गया।

मंदिर परिसर से डीजे बाजा के साथ पूजा कमिटी एवं 108 कुमारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई। जो नरहिया गोठ गाँव, नरहिया बाजार एनएच-57 सड़क होते हुए भुतही बलान नदी में कलश भर कर पुनः उसी मार्ग होते हुए जितवाहन मंदिर परिसर में वापस आए और मंदिर परिसर में पंडित सुनील झा के द्वारा शुद्ध मंत्रोच्चार के बाद कलश स्थापित की गई। जितवाहन पूजा अर्चना एवं आरती को लेकर संध्या समय मे श्रद्धालु भक्ति की भीड़ उभड़ पड़ती हैं।

पूजा कमिटि के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि तीन दिवसीय हर साल की भांति इस साल भी लोगों ने बड़ी उमंग, उत्साह, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ जितवाहन पूजनोत्सव मनाई जा रही हैं। इस पूजा अर्चना से लोगों में शांति प्राप्त होती हैं। तथा पूजा कमिटी के द्वारा भव्य मेला कभी आयोजन किया गया हैं। पूजा कमिटी के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।

पोषण अभियान के अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की जूम मीटिंग आयोजित, कुपोषण व एनीमिया के दर में कमी लाने के निर्देश

मधुबनी : पोषण अभियान के तहत जिला अभिसरण समिति की बैठक जूम वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में पोषण अभियान का क्रियान्वयन को लेकर जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का अनुश्रवण एवं समीक्षा की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड के सभी कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ ससमय देना सुनिश्चित करें तथा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अनीमिया से ग्रसित लड़की और महिलाओं की सूची हर माह अनुमंडल पदाधिकारी को भेजे, ताकि अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर सभी कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों और एनिमिक महिलाओं को सरकारी द्वारा चलाई जा रही सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें।

जिला पदाधिकारी कहा विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित सीमा के अंदर बच्चों में अल्पवजन, बौनापन एवं दुबलापन के दर में कमी लाया जाना है। योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न विभागों- महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायती राज इत्यादि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2% एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में प्रतिवर्ष 3% की कमी लाने में संयुक्त प्रयास किया जाएगा।

अनुमंडल पदाधिकारी न ने निर्देश दिया कि पोषण अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को ससमय हासिल करें। इसके लिए अंर्तविभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है। इस बैठक में पंडौल, रहिका, बाबूबरही, राजनगर, खजौली और कलुआही सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड प्रबंधक-जीविका, प्रखंड प्रबंधक-केअर इंडिया, पोषण अभियान के सभी प्रखंड समन्वयक, प्रखंड परियोजना सहायक, महिला पर्यवेक्षिकायें शामिल हुई।

जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं में प्रतिवर्ष 2% की कमी लाना:

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं में प्रतिवर्ष कम से कम 2% की कमी लाना है। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों महिलाओं और किशोरियों के कुपोषण को कम करना है। एनीमिया और गंभीर कुपोषण को रोकने के लिए कुपोषण की समझ लोगों में बढ़ाने के लिए जैसे स्तनपान मातृ पोषण और किशोरावस्था में पोषण कैसे बढ़ाया जाए उस जानकारी को प्रदान करने के लिए है।

पोषण की कमी को सुधार लाना है अभियान का उद्देश्य:

राष्ट्रीय पोषण अभियान बड़े पैमाने पर चलने वाला अभियान है जो कि बच्चों किशोरियों गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में पोषण की कमी को सुधार लाना है। पोषण अभियान देश में मार्च 2018 से लागू किया गया है। इसके तहत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है।

बच्चों में विकास की कमी, कुपोषण, एनीमिया का विशेष ध्यान :

आईसीडीएस के डीपीओ डॉ. शोभा सिन्हा ने बताया पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत बच्चों में विकास की कमी कुपोषण एनीमिया ना हो उसका विशेष ध्यान रखना है इस अभियान को जन आंदोलन स्वरूप प्रस्तुत किया गया है। पोषण अभियान के तहत कुछ वर्षों में अलग-अलग निगरानी कर के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

क्या है उद्देश्य :

• इस योजना के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों में बौनापन को कम करना
• 0 से 6 वर्ष के बच्चों में कुपोषण के कारण वजन की कमी की समस्या में कमी लाना
• 5 से 59 महीनों वालों छोटे बच्चों में रक्ताल्पता की कमी की समस्या में कमी लाना
• इस योजना के तहत 15 से 49 आयु वर्ग की किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की समस्या में कमी लाना
• नवजात शिशु के जन्म के समय वजन में कमी की समस्या में कमी लाना

बिहार में आयोजित हस्तांतरण समारोह में भारत के सबसे बड़े टीका अभियान के लिए जापान सरकार की सहायता के प्रति अभिस्वीकृति

मधुबनी : भारत भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए जापान सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सहायता के अंतर्गत यूनिसेफ़ द्वारा हासिल किए गए कोल्ड चेन उपकरण (सीसीई) की पहली ख़ेप आज एक प्रतीकात्मक हस्तांतरण समारोह में बिहार सरकार को सौंपी गई. पहली ख़ेप में लगभग बीस हज़ार वैक्सीन कैरियर शामिल हैं।

यूनिसेफ़ इंडिया के उप प्रतिनिधि, यासुमासा किमुरा से वैक्सीन कैरियर ग्रहण करने के उपरांत बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, “हम यूनिसेफ के ज़रिए कोल्ड चेन उपकरण बिहार की सहायता करने के लिए जापान सरकार के आभारी हैं। बिहार सरकार कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और 6 महीने में 6 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सीसीई से राज्य के टीकाकरण क्षमता में वृद्धि होगी जिससे कोविड-19 टीकाकरण के साथ-साथ बच्चों और महिलाओं के नियमित टीकाकरण को गति मिलेगी।

भारत में जापान सरकार के एम्बेसडर एक्स्ट्राऑर्डिनरी एन्ड प्लेनिपोटेंटीरी महामहिम सुजुकी सातोशी और यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि डॉ. यासमीन अली हक़ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्यय अमृत, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार और यूनिसेफ़ बिहार की राज्य प्रमुख नफ़ीसा बिन्ते शफ़ीक़ समेत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, बिहार सरकार एवं यूनिसेफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जापान सरकार द्वारा भारत के कोविड-19 महामारी बचाव अभियान की मदद करने के लिए घोषित कुल 93 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि के हिस्से के रूप में बिहार सरकार को 100,000 फ्रीज़ फ़्री वैक्सीन कैरियर, दो वॉक-इन कूलर, तीन वॉक-इन फ्रीज़र, 20 कोल्ड चेन इक्विपमेंट रिपेयर और मेंटेनेंस टूलकिट और 2100 फ्रीज़ टैग (जो एक वैक्सीन फ्रीज प्रिवेंशन मॉनिटरिंग डिवाइस है), मिलेगा। महामहिम सातोशी सुजुकी ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में हमारे संयुक्त प्रयासों से कोविड-19 महामारी के कारण होने वाले विनाशकारी प्रभाव को दूर करने में मदद मिलेगी एवं हमारे संबंधों को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर मिलेगा।

यूनिसेफ़ इंडिया की प्रतिनिधि डॉ. यासमीन अली हक़ ने कहा, “यूनिसेफ के माध्यम से जापान सरकार द्वारा भारत को सही समय पर यह बड़ी सहायता मिली है जब देश अपने टीकाकरण योग्य आबादी, विशेषकर कमज़ोर वर्ग के लोगों को कोविड टीका लगाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पूरे भारत में पहले से ही 81 करोड़ से अधिक ख़ुराकें दी जा चुकी हैं और आने वाले दिनों में कोविड-19 टीकाकरण से देश में स्थिति सामान्य करने एवं आपातकालीन सेवाओं की सुरक्षित बहाली में मदद मिलेगी।

सभी स्तरों पर कोल्ड चेन सिस्टम की आपातकालीन क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए जापान सरकार के वित्त पोषण का कोल्ड चेन उपकरण की ख़रीद में निवेश किया जा रहा है ताकि एक प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अलावा महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण को लंबी अवधि के लिए मज़बूती मिल सके. इसमें कोल्ड चेन सिस्टम का हिस्सा – वॉक इन कूलर, वॉक इन फ्रीज़र, सोलर डायरेक्ट ड्राइव, फ्रीज़ फ़्री वैक्सीन कैरियर, टूलकिट, फ्रीज़ टैग और वोल्टेज स्टेबलाइज़र्स की ख़रीद और वितरण शामिल होंगे तथा 25 राज्यों में टीकाकरण अभियान में सहायता करेंगे।

लोगों के आकर्षण का केंद्र बना वाटसन स्कूल स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र :

कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने तथा कोरोना के तीसरे लहर से लोगों को बचाने के लिए तथा टीकाकरण के अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई तरह के पहल किया जा रहे हैं। जिसमें जिले में विगत 30 अगस्त से वाटसन स्कूल में संचालित टीकाकरण केंद्र लोगों का बीच विशेष आकर्षण व चर्चा का विषय बना हुआ है। इस टीकाकरण केंद्र पर कर्मियों के सौम्य व्यवहार, साफ सफाई तथा कई अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। केंद्र पर लोगों को लंबी कतारों में घंटो इंतजार नही करना पड़ता है।

केंद्र पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण एवं खुशनुमा वातावरण में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। महिलाओं के लिए पिंक बूथ, बुजुर्ग व विकलांग के लिए ग्राउंड फ्लोर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था है।जहां सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक टीकाकरण किया जाता है। केयर इंडिया से नोडल पदाधिकारी कुमारी सुरभि ने बनाया गया है। इस टीकाकरण केंद्र की पूरी तरह से कमान केयर इंडिया के हाथों में है तथा केयर इंडिया के द्वारा ही इसका संचालन किया जा रहा है. केयर इंडिया की टीम केंद्र पर दो पालियों में पर्याप्त संख्या में परिचारिका श्रेणी ए/ एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेरीफायर एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्त किया गया है। टीम द्वारा दूसरे डोज से वंचित 1000 से 1200 लोगों को प्रत्येक दिन फोन किया जा रहा है। तथा उन्हें मोब्लाइज कर दूसरे डोज के लिए प्रेरित किया जाता है।

सत्र स्थल पर लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष आकर्षण के रूप में सेल्फी प्वाइंट केंद्र बनाया गया है। जहां लोग अपनी टीकाकरण कराने के बाद अपनी टीकाकरण की याद को कैमरे में संजोते हैं। केंद्र पर विशेष आकर्षक व सुविधाओं के साथ यहां पर लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाता है. ताकि टीकाकरण कार्य को और अधिक गति प्रदान किया जा सके, टीकाकरण केंद्र पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज दी जाती है.वहीं सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों को कोवैक्सीन की भी पहली व दूसरी डोज दी जाती है. सत्र स्तर पर सुरक्षा के दृष्टि से 8 गार्ड को प्रतिनियुक्त किया गया है जिसमें 2 महिला गार्ड तथा छह पुरुष गार्ड लगाए गए हैं।

बनाया गया आठ काउंटर:

केंद्र पर आठ विशेष प्रकार के काउंटर तैयार किये गए हैं. जिसमे के टीकाकरण के लिए अलग पुरुषों काउंटर वहीं महिलाओं के लिए अलग पिंक बूथ के रूप में तैयार किया गया है. इसे महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है. जहां सिर्फ महिलाओं का ही टीकाकरण होगा और संचालन भी महिलाओं के द्वारा ही किया जा रहा है। साथ ही दिव्यांगजन तथा अत्यधिक बुजुर्ग लोग के लिए ड्राइव—थ्रू काउंटर जहां उन्हें आसानी से टीका दिया जाता है।

आधुनिक सुविधाओं से है सुसज्जित :

केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया टीकाकरण केंद्र पर टीका देने के उद्देश्य से उनके मनोरंजन का ख्याल रखने का प्रयास किया गया है। इससे भीड़भाड़ वाले केंद्रों में टीकाकरण कराने से परहेज करने वाले इसके प्रति आकर्षित होते हैं स्वच्छ एवं बेहतर वातावरण में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इन केंद्रों में समुचित प्रकाश की व्यवस्था, टीकाकरण कराने के लिए आने लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। कर्मियों के बैठने की व्यवस्था के अलावा वैक्सीन के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की गयी है और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। साथ ही टीकाकरण के फायदों को बोर्ड- पोस्टर के माध्यम से भी बताया गया है।

विश्व हृदय दिवस पर ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सप्ताह का होगा आयोजन

मधुबनी : हृदय को स्वस्थ रखना हमारे लंबे जीवन के लिए बेहद आवश्यक ही नहीं बल्कि निहायत ही जरूरी भी है। वर्तमान समय में अव्यवस्थित दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य कारणों के चलते हृदय की समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। छोटी उम्र से लेकर बुजर्गों तक में हृदय से जुड़ी समस्याएं होना अब आम बात हो गई है।

पूरे विश्व में हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए विभिन्न उपायों पर प्रकाश डालने के मकसद से दुनियाभर में प्रतिवर्ष 29 सितंबर के दिन विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र में “विश्व हृदय दिवस ” का आयोजन किया जाए ।सभी संस्थानों में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे बिहार में विश्व हृदय दिवस मनाने को लेकर 29 सितंबर से 05 अक्टूबर तक विभिन्न अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सप्ताह आयोजित करना निर्देश दिया गया है। जिसके तहत ज़िला अस्पताल सहित सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा रेफ़रल, सामुदायिक, प्राथमिक व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निःशुल्क चिकित्सका एवं परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

बैनर-पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा जागरूक:
इस दौरान सभी संस्थानों में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोगियों के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित की जाएगी। जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदयाघात, स्वास्थ्य खान-पान के साथ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर ज़िला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर रंगीन फ़्लैक्स, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाया जाना है। इस कार्यक्रम को व्यापक पैमाने पर जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं को दी गई है।

किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती हैं दिल की बीमारी :

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा दिल की बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है, चाहे वह बच्चें, नौजवान या बुजुर्ग ही क्यों नहीं हो। इस तरह की बीमारियों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। आज कल के युवाओं में हृदयाघात (हार्ट अटैक) और दिल की बीमारियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है। मात्र 10 वर्ष पहले युवाओं के बीच हृदय की समस्याओं को केवल आंका जाता था लेकिन वर्तमान के युवा वर्ग में कुछ ज़्यादा ही देखने को मिल रही हैं। हृदय संबंधी सामान्य समस्याओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

हृदय को स्वस्थ रखने के लिए ये उपाय सहायक हो सकते हैं :

•प्रतिदिन व्यायाम, योग के लिए भी समय निकालें।
•सुबह और शाम के समय पैदल चलें या सैर पर जाएं।
•भोजन में नमक और वसा की मात्रा कम कर लें।
•ताजे फल और सब्जियों को आहार में शामिल करें
•तनावमुक्त जीवन जीएं। तनाव अधि‍क होने पर योग व ध्यान के द्वारा इस पर नियंत्रण करें
•धूम्रपान का सेवन बिल्कुल बंद कर दें, यह हृदय के साथ ही कई बीमारियों का कारक है।
•स्वस्थ शरीर और दिल के लिए भरपुर नींद लें।

सुमित कुमार की रिपोर्ट