Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट

पहले दिन कुल 230 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

बक्सर : जिला अब चुनावी रंग में रंगने लगा है। इटाढ़ी प्रखण्ड मे चौथे चरण में होने वाले प्रखण्ड के पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन कार्य प्रारंभ हो गया। पहले दिन सोना देवी, प्रीति देवी, छठु राम सहित 22 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया। जबकि मनोज सिंह, राम दयाल सिंह, नीलम देवी सहित 19 अभ्यर्थियों ने सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। भगमनिया देवी ने बीडीसी पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा। बीडीसी पद के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सर्वाधिक वार्ड सदस्य के लिये 114 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। वहीँ पंच पद के लिए 46 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का परचा भरा। कुल मिलाकर 230 ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें महिलाएं पुरुषों की बराबरी करते दिखी। जहा 117 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया वहीं 113 महिलाओं ने अपना नामांकन कर आधी आबादी की कहानी बयां कर गई।

-नामांकन के दौरान सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था

काफी चाक चौबंद व्यवस्था में नामांकन कार्य प्रारंभ किया गया। नामांकन के दौरान डीएम भी आईटी भवन पहुचकर नामांकन कार्य का जायजा लिया। नामांकन के लिए सबेरे से शाम तक अभ्यर्थियों सहित उनके समर्थकों का हुजूम लगा रहा। सड़क पर आवागमन व्यवस्थित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाजार से लगायत ब्लॉक तक लोगों का रेला रहा।

-हेल्प डेस्क पर लगी रही भीड़

हेल्प डेस्क पर उमड़ी भीड़

नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों को परिसर में इंट्री मिलने के बाद सर्व प्रथम हेल्प डेस्क से गुजरना पड़ा। जिस कारण हेल्प डेस्क पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। हेल्प डेस्क पर नामांकन फार्म की जांचोपरांत ही नामांकन करने के लिए अभ्यर्थियों को नामांकन टेबल तक जाना था। बिना वेरिफाई किये नामांकन पत्र टेबल पर नहीं स्वीकार किया जाता था। इस कारण हेल्प डेस्क पर काफी भीड़ देखने को मिली। हेल्प डेस्क पर पदवार वैरिफिकेशन सह पुछ ताछ के लिए कर्मियों की तैनाती की गई थी।

-अभ्यार्थियों को घंटों करना पड़ा इंतजार

नामांकन काउंटर पर कतार में खड़े उम्मीदवार

नामांकन दाखिल कराने आये अभ्यर्थियों को घन्टो लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस बार डिजिटल तरीके से नामांकन पत्र दाखिल करने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। निर्वाचन विभाग का सरवर डाउन होने के कारण अभ्यर्थियों को काफी देर तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। आज पहला दिन होने का वजह भी इसका मुख्य वजह रहा। पहले दिन नामांकन के कारण कम्बीनेशन बनाने में भी कुछ समय जाया गया। वहीं 4 बजे नामांकन का समय समाप्त हो जाने के कारण सैकड़ो वार्ड व पंच पद के अभ्यर्थियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सोमवार को वार्ड व पंच पद के अभ्यर्थियों के लिए काउंटर बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

डीएम ने लिया नामांकन कार्य का जायजा, सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश

अधिकारियों के साथ नामांकन का जायजा लेते जिलाधिकारी अमन समीर

इटाढ़ी प्रखण्ड में चौथे चरण में मतदान होना है। इसको लेकर शनिवार 25 सितम्बर से नामांकन का आगाज हो गया। भारी पुलिस बन्दोबस्ती व व्यवस्था के बीच 11 बजे से नामांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया। नामांकन कार्य का जायजा लेने दोपहर बक्सर डीएम अमन समीर पहुंचे। नामांकन कार्य की व्यवस्था को लेकर डीएम काफी आश्वस्त दिखे। हालांकि डीएम ने व्यवस्था को और भी चाक चौबंद करने को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार को कई दिशा निर्देश दिया। डीएम ने नामांकन होने वाले आईटी भवन व मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।

इटाढ़ी (बक्सर) से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट