छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संगठन के काम को आगे बढ़ाते हुए इकाई का पुनर्गठन करना शुरू कर दिया गया है। इसकी शुरुआत मढ़ौरा में नगर इकाई का पुनर्गठन कर किया गया। इस मौके पर अभाविप छपरा के नगर सह मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने नए सदस्यों को संगठन के सिद्धान्त, कार्यक्षेत्र एवं कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रहित, समाजहित तथा राष्ट्रहित के लिए आजादी के बाद से अब तक निरन्तर काम कर रहा है। छात्रों के भीतर शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति उनके नैतिक दायित्वों का बोध करना विद्यार्थी परिषद् का काम है।
तदोपरांत अभाविप बिहार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार ने नई इकाई की घोषणा की जिसमें प्रीत कुमार को मढ़ौरा का नगर मंत्री बनाया गया। वहीं गोविंदा कुमार, चंदन कुमार, सौरभ कुमार, यशवंत कुमार को नगर सह मंत्री बनाया गया। इनके अलावा दीपक कुमार, मोहम्मद आजाद, बृजमोहन कुमार, धीरज कुमार, नितेश कुमार, सीकेन्द्र कुमार, नागेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, हीरालाल कुमार, श्याम बाबू, वरुण कुमार, पवन कुमार को नगर कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity