Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 सितंबर : आरा की मुख्य खबरें

माले नेता के पुत्र की हत्या के खिलाफ रोड जाम

आरा : सैकड़ों की संख्या में भाकपा माले समर्थक आज सुबह से ही अपने नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद के पुत्र विजय कुमार की हत्या के की खिलाफ शिवगंज चौक के पास शव रख लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार नहीं कराया गया है। सुबह होते ही काफी संख्या में माले समर्थक सदर अस्पताल में जुटे हुए हैं। इसको देखते हुए पुलिस भी तत्पर है। नगर थाना एवं नवादा थाना के अलावे पुलिस लाइन से अतिरिक्त जवानों को सदर अस्पताल में तैनात किया गया है।

बता दें कि बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने आरा नगर थानान्तर्गत आरा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप माले नेता गोपाल प्रसाद के पुत्र विजय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद एसपी के बुलाने की मांग को लेकर परिजन पोस्टमार्टम नहीं होने दे रहे थे। रात्रि करीब 10 बजे एसपी विनय तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे। एसपी के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। स्थानीय लोगों की माने तो अपराधियों द्वारा हत्या में दो-तीन हथियारों का इस्तेमाल किया था। इस दौरान दर्जनभर से अधिक राउंड गोली चलाई गई। तकरीबन आधा दर्जन गोली लगने से माले नेता के पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि हत्या के हर पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना किसने की है? हत्या में कौन-कौन से लोग शामिल थे? हत्या का मुख्य कारण क्या है? इन पहलुओं पर जांच की जा रही है। इसको लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी घटनास्थल तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को एकत्र कर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध को फिलहाल हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से चार जिंदा कारतूस एवं दो खोखा भी बरामद किया है. हत्या में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। जेल में बंद एक कुख्यात का नाम लिया जा रहा है। उससे भी पूछताछ की जायेगी।

मृतक के पिता सह माले नेता गोपाल प्रसाद ने बताया कि कई दिनों से उनके बेटे की हत्या करने की साजिश रची जाती थी. उनके मोहल्ले में कुछ अपराधी तत्व रहते हैं और उनका कहना था कि वह मेरे साथ रहे. जब उसका बेटा विजय कुमार सदर अस्पताल रोड में चाय दुकान पर खड़ा था, तभी बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और गोलियों से उसे भून दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोपाल प्रसाद ने भागलपुर जेल में बंद आरा के कुख्यात अपराधी धनजी पर साजिश रचने एवं हत्या करवाने का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। गोपाल प्रसाद ने कहा कि आपराधिक गिरोह का साथ नहीं देने पर उसके बेटे की ह्त्या की गयी है|

सूत्रों के अनुसार भागलपुर जेल में बंद गैंगस्टर और उसके गैंग का शहर के एक दूसरे गिरोह से अदावत है। बताया जा रहा है कि माले नेता का पुत्र विजय कुमार का उस गिरोह से लगाव है। इससे जेल में बंद गैंगस्टर विजय कुमार से नाराज चल रहा था। उसी को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

आरा शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग और हत्या से सदर अस्पताल का इलाका दहल उठा। अस्पताल रोड सहित आसपास की दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। दहशत फैल गयी और भगदड़ मच गयी। वहीं हत्या की घटना के बाद काफी संख्या में माले नेता, कार्यकर्ता और समर्थक सदर अस्पताल पहुंच गये। आक्रोशित माले समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और एसपी को बुलाने की मांग को लेकर शव उठाने से पुलिस को रोक दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों को नौकरी और बीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग भी की जा रही थी। इससे देर रात तक अफरातफरी मची रही।

माले नेता के पुत्र की हत्या के बाद अपराधी फायरिंग करते मठिया मोड़ की ओर भाग निकले। इस दौरान मठिया मोड़ के पास भी अपराधियों की ओर से गोलियां चलायी गयी। इसमें एक गोली मठिया मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान पर भी चलायी गई। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि गोली जवान के फुल पैंट को बेधते हुए निकल गई। संयोग से उसकी जान बच गई। सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि अपराधियों द्वारा भागने के दौरान गोली चलायी गयी थी। इसमें एक जवान बच गया है।

फरार प्रेमी युगल ने थाने में किया समर्पण

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत एक मुहल्ले से गत दिनो फरार प्रेमी युगल ने पुलिस दबीश के कारण थाने में सरेंडर कर दिया। इसमें प्रेमी इंटर तो प्रेमिका दसवीं की छात्रा है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम से करीब नौ माह पहले संपर्क हुआ। उसके बाद प्रेम हुआ और मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हुआ और एक दिन दोनों घर से भाग गए| पुलिस ने दोनों के घरवालों को बुला कर सौंप दिया।

दूसरी तरफ पुलिस ने आरा नगर थाना थानान्तर्गत एक मुहल्ले से पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह वलीगंज मुहल्ले का का रहने वाला मो. नौशाद है। पुलिस ने महिला को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार चार-पांच दिन पहले वह पड़ोस की रहने वाली दो बच्चों की मां को लेकर भाग गया था। उसे लेकर महिला के पति ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उस आधार पर उसे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का बयान कोर्ट में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। कोर्ट में महिला का बयान कलमबंद होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट