Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

BSSC परीक्षार्थियों को मिला चिराग का साथ, कहा – CM भी रहें हैं प्रदर्शन का हिस्सा

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले इंटर स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा को अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं, अब इस प्रदर्शन में छात्रों का साथ देने लोजपा सांसद चिराग पसवान भी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं।

सरकार को चेतावनी

वहीं, धरना स्थल पर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग और नीतीश द्वारा वैकेंसी की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए। इसको लेकर उन्होंने नीतीश सरकार को चेतावनी भी दी है। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

2014 में निकली वैंकेंसी

चिराग ने कहा कि जो वैंकेंसी 2014 में निकली, वो अभी तक नहीं पूरी क्यों नही हुई। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के प्रदर्शनकारियों को लेकर की गयी टिप्पणी पर कहा कि नीतीश जी क्या कभी प्रदर्शन हिस्सा नहीं बने है। वे राजनीति में प्रदर्शन के जरिये ही आये हैंm जेपी के समय में हुए प्रदर्शन का हिस्सा सीएम नीतीश भी रहे हैं। अब कोई विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें असामिजक तत्व बताया जा रहा है, ये गलत है।

सात सालों से वैंकेंसी प्रक्रिया पूरी नहीं

वहीं प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का कहना है कि पिछले सात सालों से वैंकेंसी प्रक्रिया पूरी नहीं हूई है। इसको लेकर कई बार शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं। लेकिन अभी तक मांगे पूरी नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वैंकेसी को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया जा चुका है। साथ ही प्रदर्शन में पुलिस की लीठियां भी खाई हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।

2014 में ही निकला वैंकेसी

बता दें कि, बिहार कर्ममचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए ज्ञापन निकाला 2014 में ही निकला था। लेकिन, अब 7 साल हो जाने के बाद भी यह वैंकेसी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है। इसको लेकर अभ्यर्थियों में कई बार बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।