छपरा : छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय बिहार सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। सीपीएस ग्रुप द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 22 जिलों से पधारे खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधानपार्षद सह बिहार हैंडबाल के चेयरमैन ई सचिदानन्द राय, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप ने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास का सबल संसाधन है। जहाँ जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर सिर्फ और सिर्फ जीत का जज्बा होता है। आगत अतिथियों का स्वागत राकेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र सिंह, जिला हैंडबॉल अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, नागेश तिवारी, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, बिहार हैंडबॉल महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, जिला सचिव संजय कुमार सिंह, तकनीकी संयोजक त्रिपुरारी प्रसाद, संजय पाठक एवं डेढ़ दर्जन तकनीकी पदाधिकारियों को अतिथियों संग अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन जिला सचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया । फाइनल मुकाबले में विजेता एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र शेरपुर मनेर पटना हुआ जबकि उपविजेता पटना जिला, तीसरे स्थान पर जहानाबाद एवं चौथे स्थान पर सारण को पराजित कर भोजपुर रहा। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने मेडल एवं मोमेंटो प्रदान किया। बेहतर आयोजन के लिए सीपीएस को भी मोमेंटो प्रदान किया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity