भारत-नेपाल सीमा एसएसबी की बड़ी करवाई, भारी मात्रा में तस्करी का सामान समेत तस्कर धराया
मधुबनी : एसएसबी के जवानों ने मधुबनी जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना के सामने सीमा स्तंभ संख्या 248 के निकट भारतीय क्षेत्र में एक ऑटो को रोका और उसकी तलाशी ली।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रतिबंधित कफ सिरप की 140 बोतले तथा नींद की दवा की 570 गोलियां बरामद हुई। मीडिया रिपेार्ट के अनुसार ऑटो चालक 24 वर्षीय थाना क्षेत्र के बेलहा मालिन के राजेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद प्रतिबंधित औषधि व जब्त ऑटो समेत गिरफ्तार चालक को आवश्यक कानूनी कारवाई के लिए ललमनियां पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस करवाई के एक ही घंटे बाद धनुषी एसएसबी बीओपी के जवानों ने घोरमोहना-खुटौना सड़क में ललमनियां थाना क्षेत्र के बेलहा मालिन से आगे एक ऑटो को रोका।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, तलाशी लेने पर उसके अंदर से 4.5 क्विटल चाइनीज मटर बरामद हुआ। जवानों ने दो जगहों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं तथा चाइनीज मटर जब्त किया है। प्रतिबंधित नशीली दवाएं भारत से तस्करी के रिए नेपाल ले जाई जा रही थीं। चाइनीज मटर सीमा को पारकर भारतीय क्षेत्र में पहुंचाने के लिए ले जाया जा रहा था। ऑटो चालक घोरमोहना के शिवा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि, पूछताछ में उसने बताया की नेपाल से बोरो में बंद चाइनीज मटर ऑटो पर लादकर तौरीयाही के सामने चोरी छिपे बोर्डर पार किया था। उसने बताया कि खुटौना थाना क्षेत्र में किसी ठिकाने पर उसे यह माल पहुंचाना था। जब्त मटर व ऑटो समेत गिरफ्तार चालक को लौकहा सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट