शराबी गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात अकबरपुर-थाली पथ पर वन विभाग कार्यालय गेट के बाहर शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहे है युवक को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वन विभाग कार्यालय केलिया बाहर शराब पीकर हंगामा किये जाने की गुप्त मिली।
सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज अख्तर ने शराबी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबी की पहचान कस्बा पचरूखी गांव के दीपक चौधरी के रूप में की गयी है। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कलश यात्रा में 3101 कन्याएं होगी शामिल, घरों की छतों से बरसाये जायेंगे फूल
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार शोभायात्रा समिति की बैठक अध्यक्ष राजीव कुमार बाॅवी की अध्यक्षता में सोमवार की देर रात संगत परिसर में संपन्न हुई। उपस्थित सदस्यों ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही मूर्ति व पंडालों का निर्माण के साथ कलश यात्रा धूम धाम से निकालने पर सहमति बनी।कलश यात्रा के क्रम में 3101 कुंवारी कन्याओं का सहयोग लेने के लिये परिजनों से सम्पर्क व सहमति लेने का निर्णय लिया । इस क्रम में बाजार से लेकर पांती तक घरों से पुष्प करने पर सहमति बनी।
कलश यात्रा को यादगार बनाने के लिए दो सफेद घोङों की सहायता लेने पर सहमति बनी। मौके पर अजीत कुमार वर्णवाल, सुधीर कुमार, कौशल पाण्डेय, वीरेन्द्र रजक, सुनील कुमार वर्मा, विनोद कुमार राकेश, गोलू पंडित, प्रदीप साहू, भरत उर्फ सन्नी, अजीत कुमार, संतोष कुमार ठठेरा, मिथुन कुमार गुप्ता, आकाश कुमार गुप्ता, बाल्मीकि प्रसाद, शिवालक वर्मा,पूर्व मुखिया नरेश कुमार मालाकार, राजा कुमार, दीपक कुमार, रंजीत यादव, राजेश कुमार, राहुल कुमार, दीपू कुमार आदि मौजूद थे।
तीन फरार इंट्री माफिया गिरफ्तार, प्रमुख पति फरार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने झारखंड राज्य के तिलैया में छापामारी कर फरार चल रहे तीन इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में नामजद प्रमुख आरोपी रजौली प्रखंड प्रमुख के पति रविन्द्र उर्फ बब्लू यादव फरार होने में सफल रहा। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रजौली एसडीओपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि बब्लू व उसके अन्य सहयोगियों के झारखंड राज्य के तिलैया में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामार दल ने तिलैया पुलिस के सहयोग से नामजद इंट्री माफिया सुरेन्द्र यादव,लाला यादव, रंजीत यादव व चालक पिन्टू को गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में बब्लू फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार तीन में से चालक से पूछताछ की जा रही है। शेष तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बता दें फिलहाल प्रमुख पंचायत समिति पद से नामांकन दाखिल किया है जबकि गोतनी भी पंचायत समिति पद से नामांकन दाखिल कर चुकी है। ऐसे में गिरफ्तारी से चुनाव में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। वैसे सूत्रों का मानना है कि बब्लू यादव को पुलिस ने जानबूझकर गिरफ्तार न कर अप्रत्यक्ष रूप से उसकी मदद की है। हालांकि रजौली एसडीओपी ऐसी किसी संभावना से इंकार कर रहे हैं।
तेज रफ़्तार ट्रक ने मजदूर को रौंदा, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया पथ जाम
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एन एच 31 केंदुआ के गांव के निकट सड़क दुर्घटना में अधेड़ मजदूर की मौत हो गयी।आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने बताया कि शिव नगर जैन मंदिर निवासी बलेश्वर मांझी का पुत्र गौरी मांझी की दर्दनाक मौत हुई है।उन्होंने कहा कि गौरी मांझी लेबर का काम करते थे। भोजन करने के लिए होटल गए थे। उसी दौरान एफसीआई गोदाम केंदुआ के निकट ट्रक चालक ने सीधा ट्रक उन पर चढ़ा दिया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ना चाहा, लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया। फिर आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने शव को लेकर नवादा जैन मंदिर के निकट सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की।
बताते चलें की नवादा में तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों की जान ले ली है। आलम यह है कि तेज रफ्तार गाडी चलाने वाले पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है। नगर के अंदर नवादा से बिहार पटना जाने वाली बस की रफ्तार इतनी तेज होती है कि देख कर भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है। लेकिन फिर भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती। आलम यह है है कि इस तरह की घटना बढ़ती जा रही है।
जनसंख्या नियंत्रण में परिवार नियोजन में बने भागीदारी-प्रभारी डॉ अखिलेश
नवादा : जिले के नारदीगंज-प्रखंड मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार नियोजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने किया।उन्होंने ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रत्येक माह के 21 तारीख को मनाया जाएगा।जनसंख्या नियंत्रण में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है,इसमें दो तरीके अपनाकर कर लोग जनसंख्या नियंत्रण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कहा गया एक स्थायी है, तो दूसरा अस्थायी तरीके को अपनाकर परिवार नियोजन किया जाता है। साथ ही साथ उन्होंने लोगों को परिवार नियोजन के तरीके और इससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा विगत 17 सितम्बर को रोगी सुरक्षा दिवस मनाया गया था,इस अवसर पर नवादा में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र भाग लिया था,आयोजित प्रतियोगिता में नारदीगंज सीएचसी दूसरा स्थान पाने में गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि की पटना भी जानकारी दी गई है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार,लेखपाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना,लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, एएनएम प्रियंका कुमारी,स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
एचआईवी रोग से बचाव के लिए किया गया जागरूक
नवादा : जिले के नारदीगंज इंटर विद्यालय नारदीगंज में एचआईवी संक्रमण रोग से बचाव के लिए एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अहाना परियोजना के सौजन्य से हुआ। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों के साथ छात्र व छात्राओं को एचआईवी रोग होने व उससे बचाव की जानकारी दिया गया। मौके पर अहाना के पीओ जयंत चौधरी, संजीव कुमार गुप्ता, ब्रजभूषण कुमार ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यह रोग संक्रमित माता से उसके संतानों में,संक्रमित इंजेक्शन लेने,संक्रमित रक्तदान लेने से के अलावा संक्रमित यौन संबंध बनाने से रोग शरीर मे फैलता है, और वह व्यक्ति संक्रमित होकर काल कवलित हो जाते है।
साथ ही इससे बचाव के तरीके को भी जानकारी दी गई। अवनीश कुमार ने यक्ष्मा रोग के लक्षण व उससे बचाव की जानकारी दिया गया।मौके पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्य अरविन्द कुमार बशिष्ठ, शिक्षक देवाश्रय कुमार चंचल, कारू रजक,लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
ठेकाही में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव , पुलिस ने कार्य पर लगाई रोक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड सर्वाधिक विवादित भूमि का गढ़ बन गया है। आए दिन भूमि विवाद को ले विधि व्यवस्था समस्या बना रहता है। बताया जाता है कि चौकियां पंचायत की एकंबा गांव निवासी मनोज कुमार यादव मनरेगा पी टी ए ने जमीन की खरीद किया था। नवाबगंज गांव निवासी रंजीत कुमार यादव ने भी जमीन खरीद किया था।
जमीन सरकारी अमीन से वगैर मापी के ही एक पक्ष के द्वारा निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया। जिसके कारण दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने शांति व्यवस्था भंग न हो इसलिए तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। दोनों पक्ष से अपना अपना कागजात की मांग प्रशासन के द्वारा कि गई है।
मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इन्तेजाम
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए ग्राम पंचायत के 4 पद अर्थात ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,और जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन ईवीएम मतदान द्वारा तथा ग्राम कचहरी के 2 पद पंच और सरपंच का निर्वाचन मतदान पत्र मतपेटिका के माध्यम से कराए जाएंगे। जिला में मतदान का कार्यक्रम 10 चरणो में निर्धारित किया गया है।
यशपाल मीना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में सभी पीसीसीपी अधिकारियों के लिए कर्तव्य एवं दायित्व के संबंध में बताया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन निष्पक्ष , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन नवादा के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है। प्रखंड वार दो से तीन मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।पीसीसीपी की भूमिका चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण होती है ।प्रखंड वार पीसीसीपी संबंधित प्रखंड में निर्धारित मतदान की तिथि से 2 दिन पूर्व चिन्हित स्थल पर सभी योगदान देंगे ।पीसीसीपी गस्ती संग्रहण दल ,प्रखंड का नाम कुल मतदान केंद्र की संख्या और योगदान पार्टी मिलाना स्थल का नाम क्रमशः
प्रथम चरण गोविंदपुर 129, तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर, द्वितीय चरण कौआकोल 208 ट्राइसेम भवन प्रखंड परिसर कौआकोल ,तृतीय चरण रजौली 194 रजौली इंटर विद्यालय, अकबरपुर 301 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय अकबरपुर, पंचम चरण पकरीबरावां 258 इंटर विद्यालय पकरी बरावा, सिरदला 230 और 150 सिरदला का आदर्श विद्यालय सिरदला, मेस कौर लाटो यादव इंटर विद्यालय, सातवां चरण वारिसलीगंज 206 एसजे बी के साहू इंटर विद्यालय वारसलीगंज और काशीचक 106 मध्य विद्यालय चंडीनावा, आठवां चरण नवादा 216 प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, नारदीगंज 163 इंटर विद्यालय नारदीगंज, हिसुआ 142 इंटर विद्यालय हिसुआ, नरहट 151 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नवादा खानवा और अंतिम और दसवां चरण रोह 230 मॉडल स्कूल घोराहीं।
सभी प्रतिनियुक्ति पीसीसीपी दंडाधिकारी अपने-अपने आवंटित प्रखंड में निर्धारित तिथि को ससमय योगदान देना सुनिश्चित करेंगे ।अपने आवंटित प्रखंड में योगदान के पश्चात संबंदध पुलिस अधिकारी के साथ संपर्क स्थापित करेंगे। गश्ती दल दंडाधिकारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को बैठने की व्यवस्था संबंधित निर्वाची अधिकारी द्वारा की जाएगी और सुरक्षित दंडाधिकारी के बैठने की व्यवस्था अलग से होगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी आधारभूत सुविधा का व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
पीसीसीपी प्रखंड स्तर पर निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निम्न कार्य किया जाएगा, योगदान प्राप्त करना अंतिम नियुक्ति पत्र प्रदान करना,। रूट चार्ट उपलब्ध कराना, मानदेय का भुगतान करना , पीसीसीपी एवं पुलिस अधिकारी का मिलान करना, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग किया जाएगा। नियुक्ति पत्र एवं मानदेय का वितरण पीसीसीपी का योगदान देने के बाद उन्हें अंतिम नियुक्ति पत्र प्रदान करें एवं उन्हें अग्रिम की राशि में उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। इसके लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
पीसीसीपी और पुलिस पदाधिकारी का मिलान के उपरांत संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस अधिकारी द्वारा पीसीसीपी को मतदान से पूर्व , के दौरान और मतदान समाप्ति के बाद के दायित्व के संबंध में संयुक्त रूप से ब्रीथिंग करना सुनिश्चित करेंगे।कोविड-19 मतदान के लिए मतदान दल को ईवीएम वितरण के लिए स्ट्रांग रूम खोलते समय वहां मौजूद सभी पदाधिकारी ,कर्मियों अभ्यर्थियों/ निर्वाचन अभिकर्ता ओं को थर्मल स्कैनिंग एंड सेनीटाइजर मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करना होगा।
मतदान की निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व योगदान दें अधिकारी व कर्मचारी
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए ग्राम पंचायत के 4 पद अर्थात ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, और जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन ई.वी.एम. मतदान द्वारा तथा ग्राम कचहरी के 2 पद पंच और सरपंच का निर्वाचन मतदान पत्र मतपेटिका के माध्यम से कराए जाएंगे। जिला में मतदान का कार्यक्रम 10 चरणो में निर्धारित किया गया है। यशपाल मीना जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में सभी पीसीसीपी अधिकारियों के लिए कर्तव्य एवं दायित्व के संबंध में बताया गया है।
सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन नवादा के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है। प्रखंडवार दो से तीन मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पीसीसीपी की भूमिका चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण होती है। प्रखंडवार पीसीसीपी संबंधित प्रखंड में निर्धारित मतदान की तिथि से 2 दिन पूर्व चिन्हित स्थल पर सभी योगदान देंगे। पीसीसीपी गस्ती संग्रहण दल, प्रखंड का नाम कुल मतदान केंद्र की संख्या और योगदान पार्टी मिलाना स्थल का नाम ।
प्रथम चरण गोविंदपुर 129, तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर, द्वितीय चरण कौआकोल 208 ट्राइसेम भवन प्रखंड परिसर कौआकोल, तृतीय चरण रजौली 194 रजौली इंटर विद्यालय, अकबरपुर 301 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय अकबरपुर, पंचम चरण पकरीबरावां 258 इंटर विद्यालय पकरीबरांवा, सिरदला 230 और 150 सिरदला का आदर्श विद्यालय सिरदला, मेसकौर लाटो यादव इंटर विद्यालय, सातवां चरण वारिसलीगंज 206 एसजे बी.के.साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज और काशीचक 106 मध्य विद्यालय चंडीनावा, आठवां चरण नवादा 216 प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, नारदीगंज 163 इंटर विद्यालय नारदीगंज, हिसुआ 142 इंटर विद्यालय हिसुआ, नरहट 151 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खनवां और अंतिम और दसवां चरण रोह 230 मॉडल स्कूल घोराहीं।
सभी प्रतिनियुक्ति पीसीसीपी दंडाधिकारी अपने-अपने आवंटित प्रखंड में निर्धारित तिथि को ससमय योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। अपने आवंटित प्रखंड में योगदान के पश्चात संबद्ध पुलिस अधिकारी के साथ संपर्क स्थापित करेंगे। गश्ती दल दंडाधिकारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को बैठने की व्यवस्था संबंधित निर्वाची अधिकारी द्वारा की जाएगी और सुरक्षित दंडाधिकारी के बैठने की व्यवस्था अलग से होगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी आधारभूत सुविधा का व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पीसीसीपी प्रखंड स्तर पर निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निम्न कार्य किया जाएगा, योगदान प्राप्त करना अंतिम नियुक्ति पत्र प्रदान करना। रूट चार्ट उपलब्ध कराना, मानदेय का भुगतान करना, पीसीसीपी एवं पुलिस अधिकारी का मिलान करना, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग किया जाएगा।
नियुक्ति पत्र एवं मानदेय का वितरण पीसीसीपी का योगदान देने के बाद उन्हें अंतिम नियुक्ति पत्र प्रदान करें एवं उन्हें अग्रिम की राशि में उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। इसके लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। पीसीसीपी और पुलिस पदाधिकारी का मिलान के उपरांत संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस अधिकारी द्वारा पीसीसीपी को मतदान से पूर्व, के दौरान और मतदान समाप्ति के बाद के दायित्व के संबंध में संयुक्त रूप से ब्रीफिंग करना सुनिश्चित करेंगं। कोविड-19 मतदान के लिए मतदान दल को ईवीएम वितरण के लिए स्ट्रांग रूम खोलते समय वहां मौजूद सभी पदाधिकारी, कर्मियों अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं को थर्मल स्कैनिंग एंड सेनीटाइजर मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करना होगा।
यूरिया को ले मारामारी, सुबह से शाम तक लाइन में रहने के बावजूद बैरंग लौट रहे किसान
नवादा : जिले के धान उत्पादक किसानों को यूरिया खरीदने में मारामारी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के लाइसेंसी उर्वरक बिक्रेताओं के पास यूरिया का स्टॉक समाप्त है। सिर्फ बिस्कोमान में बिहार शरीफ से एक हज़ार बैग इफको यूरिया आई है। जिसके वितरण में किसानों की भीड़ के कारण दो से तीन दिनों तक कतार में लगना पड़ रहा है। खाद की किल्लत के कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। धान रोपनी के समय से ही क्षेत्र के किसान उर्वरक की किल्लत का सामना कर रहे हैं।
इस बाबत कृषि अधिकारी कहते हैं कि क्षेत्र के सभी पंचायतों में पैक्स की दुकानें हैं। जिसके अध्यक्ष को इफको यूरिया किसानों में वितरण के लिए दिया जाता है। परंतु वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अपसढ़ पैक्स अध्यक्ष को छोड़ शेष 15 पंचायतो के पैक्स अध्यक्ष के द्वारा उर्वरक बिक्री का लाइसेंस ही नहीं लिया गया है। फलतः किसानों को यूरिया संकट के लिए अधिकारी के साथ ही किसान हितों की रक्षा के लिए निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष भी बराबर के दोषी हैं।
बता दें वारिसलीगंज जिले में धान उत्पादन में अब्बल प्रखंड माना जाता है। इसमें सकरी नहर की अहम भूमिका होती है। फलतः प्रखंड को जिले में धान का कटोरा के रूप में जाना जाता है। सर्वाधिक धान उपजाने वाले वारिसलीगंज में यूरिया की आवश्यकता भी अधिक होती है। बावजूद प्रखंड क्षेत्र को उर्वरक का कम आवंटन के कारण धान रोपनी के समय से ही उर्वरक की किल्लत से किसान परेशान हो रहे हैं। किसान उर्वरक खरीदने के लिए घर के कई सदस्यों के साथ सुबह से लेकर शाम तक उर्वरक के जुगाड़ में बिस्कोमान के इर्दगिर्द एकत्रित देखा जाता है।
सरकारी आंकड़े तो महज 6700 हेक्टेयर धान आच्छादन बताता है लेकिन अनुमानित आठ हजार हेक्टेयर भूभाग में धान की फसल की रोपनी की जाती है। जिसकेेेे लिए क्षेत्र के किसानों को धान रोपनी से लेकर धान उपजाने तक करीब 50 हजार बैग यूरिया की आवश्यकता होती हैै। लेकिन धान रोपनी के समय से ही बिस्कोमान को बहुत कम खाद उपलब्ध कराई जा रही है। जिला कृषि कार्यालय ने खुदरा उर्वरक बिक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद बिक्री करने का निर्देश दिया है। जिस कारण उर्वरक खरीदने के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। वही पैक्स अध्यक्ष, अधिकारी और उर्वरक के अधिकृत विक्रेता चैन की नींद सो रहे हैं।
16 पैक्सोः में मात्र एक अपसढ़ पैक्स उर्वरक बेचने का लिया लाइसेंस :- किसान के हितों की रक्षा करने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक पैक्स अध्यक्ष जनता के द्वारा निर्वाचित हैं। जिन्हें किसानों के सामने उत्पन्न होने वाले हर समस्या के लिए आवाज उठाने का अधिकार प्राप्त है। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के 15 उदासीन पैक्स अध्यक्षों के द्वारा कृषि विभाग के द्वारा निर्गत उर्वरक बेचने का लाइसेंस नहीं लिया गया है।लाइसेंस निर्गत करने में अधिकारियों की रही उदासीनता :- क्षेत्र के कुछ पैक्स अध्यक्षों की माने तो शुरुआत में कुछ पैक्स अध्यक्षों द्वारा उर्वरक बिक्री का लाइसेंस लेने की कोशिश की गई थी। लेकिन एग्रीकल्चर से स्नातक डिग्री प्राप्त होने पर ही लाइसेंस देने की बात पैक्स अध्यक्षो को बताई गई थी।
हालांकि कुछ दिन बाद ही जिलाधिकारी द्वारा एग्रीकल्चर पास होने की व्यवस्था को निरस्त कर पैक्स अध्यक्ष को उर्वरक लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन तब कोई भी पैक्स अध्यक्ष किसानों के लिए आवश्यक उर्वरक का लाइसेंस लेना जरूरी नहीं समझे। बताते हैं कि अधिकारी अगर चाहते तो पैक्स को लाइसेंस लेना जरूरी कर सकते थे। तब पैक्स अध्यक्षों के द्वारा लाइसेंस लिया जाता और किसानों में खाद को लेकर अफरा-तफरी कम होती।
कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी:- इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद कहते हैं कि किसानो की आवश्यकता को देखते हुए 23 सितम्बर की शाम तक वारिसलीगंज में इफको यूरिया का रैक आ जायेगी। प्रखंड को तीन हज़ार बैग यूरिया आवंटित किया गया है। किसानों को सरकारी दर पर सुलभता पूर्वक यूरिया उपलब्ध हो इसके की कृषि कर्मियों को देख रेख का जिम्मा सौंपा गया है।