हाॅकर के दुकान में चोरी ,हजारों रुपए का हुआ नुकसान
बक्सर : अखबार बेचने वाले हाॅकर तारकेश्वर प्रसाद की दुकान में गुरुवार की रात चोरी हो गई। दुकान में रखे तकरीबन 12 रूपये से ऊपर के समान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।घटना को लेकर राजपुर पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी देते हुए पीड़ित तारकेश्वर ने बताया कि उसकी दुकान ईशापुर-खीरी मुख्य मार्ग पर मगराँव पोखरा के पास स्थित है। गुरुवार की शाम गुमटी का ताला बंद कर घर चला गया।
अहले सुबह अखबार लेने के लिए दुकान पर पहुंचा तो देखा गुमटी टूटा पड़ा है। सारा सामान तितर-बितर है। यह नजारा देख उसको समझते देर नही लगी। उसके दुकान पर किसी हाथ साफ कर लिया। पूछने पर दुकानदार ने बताया कि सुबह अखबार बेचने के साथ-साथ डीजल पेट्रोल भी बेचता था। बचे समय में कपड़ा प्रेस करने का काम भी करता है। उसमें रखे 12 लीटर के आसपास पेट्रोल और 60 से 70 लीटर के करीब डीजल रखा था। अन्य सामान के साथ डीजल और पेट्रोल का भरा गैलैन भी उठा ले गए। इस चोरी की घटना से वह काफी आहत है। चोर उसकी सारी पूंजी चुरा ले गए।
वैक्सीन लेने गई युवती की तालाब में डूबने से मौत
बक्सर : पोखर मे डूबने से शुक्रवार को एक युवती की मौत हो गई। युवती गांव के धनजी सिंह की पुत्री अनीशा (18) बताई गई। ग्रामीणों के मुताबिक घटना तकरीबन दोपहर 2:30 बजे के वक्त धनसोई थाना के गोगही प्राथमिक विद्यालय के पास हुई। इसी गांव की युवती कोविड का वैक्सीन लेने स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर गई थी। बारिश होने की वजह से रास्ता कीचड़नुमा हो गया था । सेंटर पर जाते समय उसके पैर में मिट्टी लगी तो धोने के लिए तालाब के पास गई। तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। लोग उसे बचा पाते उससे पहले ही अनीशा की मौत हो गई। उसके पिता धनजी सिंह इसी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना अन्य गांव में भी आग की तरह फैल गई। अन्य गांव से भी सैकड़ों लोग दुखद समाचार पाकर अध्यापक के घर पहुचने लगे।
सर्पदंश से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
बक्सर : खेत घुमने गए युवक को सांप ने डंस लिया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। घटना जिले के मुफस्सिल थाना के कमरपुर गांव की है। ग्रामीणों ने बताया राजू सिंह (40) शुक्रवार की सुबह खेत की तरफ गए थे। लौटने के दौरान उनको सांप ने काट लिया।हालांकि घर वालों ने घरेलु उपचार और झाड़-फूंक की। लेकिन, उसे नही बचाया जा सका राजू की मौत हो गई। क्योंकि उसे किसी जहरीले सांप ने काटा था। ग्रामीणों ने कहा वह बहुत ही गरीब परिवार है। उसके दो बच्चे हैं। एक दो वर्ष का और दूसरा उससे भी छोटा। अब उसके परिवार का क्या होगा। यह चिंता सभी को सता रही है।
-सांप काटने पर सीधा जाना चाहिए अस्पताल :-
डॉक्टर कहते हैं। सांप के काटने पर लोग झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े सीधा अस्पताल लेकर पहुंचना चाहिए। लेकिन गांव के लोग अभी भी अंधविश्वास में पढ़कर सांप काटे हुए व्यक्ति को मौत के हवाले कर देते हैं। बक्सर के प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में सांप काटे व्यक्ति का इलाज होता है।वहा के डॉक्टर आलोक सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि गांव में किसी को यदि सांप काट देता है तो अस्पताल न जाकर अधिकांश लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं । जबकि सांप काटने के 2 से 3 घंटे के अंदर यदि पीड़ित को अस्पताल पहुंचा दिया जाए। तो उसकी जान दवा से बच सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि झाड़-फूंक से सांप के जहार गम नहीं होता यह सब अंधविश्वास है।
इटाढ़ी के विशुनपुरा में मनाई गई गणिनाथ जयंती
बक्सर : इटाढ़ी प्रखण्ड के इंदौर पंचायत के विशुनपुरा में बाबा गणिनाथजी की जयंती पूरे जोश खरोश व उत्सवी माहौल में मनाया गया। मधेशिया वैश्य समाज द्वारा अपने कुल देवता की बिसुनपुरा मोड़ स्थित गणिनाथजी के मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन कर जयंती को यादगार बनाने के लिए मधेशिया समाज के गणमान्य लोगों ने जुटकर समाज का हौसला बढ़ाया। पूजा में जदयू के पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष सह निवर्तमान एमएलसी राधाचरण सेठ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
राधाचरण सेठ, प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामाशंकर सिंह, विनोद सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद का कार्यकर्ताओं ने भारी भरकम माला में संयुक्तरूप से सबको पिरोकर भव्य स्वागत किया। सेठजी ने अपने सम्बोधन में कुल देवता गणिनाथजी को नमन करते हुए कहा कि इनके जीवन से सीख लेते हुए समाज को जोड़ने व समाज मे भाईचारा कायम रखने के लिए इनके आदर्शो पर चलना होगा।तभी समाज विकसित होगा। मेरा जीवन भी समाज के लिए समर्पित है।कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्दन गुप्ता व संचालन सुभाष गुप्ता ने किया। सर्वप्रथम सेठजी ने बाबा का नमन करते हुए आशीर्वाद लिया।
शराब के दो महिला कारोबारी को भेज गया जेल
बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र से शराब के धंधे में संलिप्त इटाढ़ी गांव से 2 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि मूर्ती देवी पति बेचू नोनिया व दुर्गावती देवी पति जितेन्द्र नोनिया इटाढ़ी को उनके घर से 3 लीटर देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें कागजी कार्यवाई के उपरांत शनिवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि उनके द्वारा लगातार दारू बेचने की शिकायत मिल रही थी।