-प्रवर्तन निदेशालय ने जारी की सूचना, ददन यादव ने कहा मुझे नहीं मालूम
बक्सर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान और उनके परिजनों के नाम पर अर्जित 68 लाख की संपत्ति को अंतरिम रूप से जब्त कर लिया है। प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की गई। जब्त की गई संपत्ति में बक्सर के डुमरांव और उत्तर प्रदेश के बलिया में स्थित 11 प्लॉट शामिल हैं। इसके अलावा गाड़ियां और बैंक में जमा रुपए भी जब्त किए गए हैं।
पूर्व मंत्री ददन यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उसने प्रेस नोट जारी कर कहा है। इनके खिलाफ 67 लाख रुपये से अधिक की संपति का मामला बताया गया है। 17 सितम्बर को जारी प्रेस नोट में ईडी ने उनकी संपति का लंबा ब्योरा दिया है। जिसमें पत्नी और बेटे के नाम से सात जमीन का विवरण दिया है। जो बिहार और बलियां में है। छह-सात वाहनों का जिक्र किया गया है।
–बिहार व यूपी में दर्ज हैं 5 आपराधिक मामले
ईडी ने सिर्फ संपति ही नहीं जिले उनके पूर्व के अपराधिक इतिहास का उल्लेख किया हैं। जिसको लेकर बिहार और यूपी में मामले दर्ज होने की बात कही गई है। ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। अंत में यह भी कहा गया है। इस मामले में जांच अभी जारी है।
-पूर्व मंत्री ने इसे बताया अफवाह
वहीं इस संबंध में पूछने पर ददन यादव ने बताया मैं दिल्ली में हूं। इसकी कोई सूचना मुझे नहीं है। हालांकि ईडी द्वारा छापामारी की अफवाह भी सुनने को मिली। लेकिन, स्थानीय स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन, ईडी के पत्र के अनुसार इस मामले में ददन यादव, बेटा करतार यादव व पत्नी उषा देवी को आरोपी बनाने की बात कही गई है। हालांकि यह मामला पुराना है। इस समय इसकी चर्चा करना और ईडी द्वारा प्रेस नोट जारी करना, सबको हैरान कर रहा है।