पटना : बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। बुधवार को उपचुनाव की अधिसूचना प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचित पदाधिकारी ने जारी कर दी। इसके साथ ही अब नामांकन दाखिल करने की शुरुआत भी हो गई है। वहीं इस बीच बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव को लेकर जदयू अब उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाने जा रही है।
नीतीश कुमार ने तय किया है कि तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना अख्तर विधान परिषद जाएंगी। मालूम हो कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तनवीर अख्तर के घर जाकर उनकी पत्नी और परिवार से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही इस बात के संकेत मिले थे कि तनवीर अख्तर की पत्नी को एमएलसी की बनाया जा सकता है। हालंकि खाली सीट पर कार्यकाल मात्र आठ महीने बचा है। इसी कारण तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना अख्तर जल्द ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
जानकारी हो कि उपचुनाव के लिए 15 से 22 सितंबर के बीच के नामांकन की तारीख के रखी गई है। नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। वहीं, 23 सितंबर को मत पत्रों की जांच होगी। 27 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के बाद अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में रहे तो 4 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।
मतदान करने का समय 4 अक्टूबर के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का रखा गया है। मतदान खत्म होने के बाद उसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी