Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

972 किसानों को मिला रबी फसल सहायता योजना का लाभ

– किसानों के बैंक खाते में जारी कर दी गई विभागीय स्तर पर सहायता राशि

नवादा : रबी फसल सहायता योजना के तहत जिले के 972 किसानों को विभाग द्वारा राशि मुहैया कराई गयी है। विभागीय स्तर पर किसानों के बैंक खाते में राशि भेजी गई है। जिले से सभी 972 किसानों का नाम सूचीबद्ध था इसलिए सभी के खाते में सहायता राशि भेज देने का सामान्य अनुमान है।सभी लाभ पाने वाले किसान जिले के हिसुआ और मेसकौर के हैं।

रबी फसल का आकलन क्रॉप कटिंग के समय किया गया था। सांख्यिकी विभाग के कर्मियों ने क्रॉप कटिंग के आधार पर हिसुआ प्रखंड की दोना और मेसकौर प्रखंड की बारत पंचायत में रबी फसल की क्षति का ब्यौरा सौंपा था। इसे सचिवालय को भेजा गया। जिसके बाद सांख्यिकी निदेशालय की पहल पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारियों द्वारा फसल क्षति के मुआवजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा कराया गया।

किसान सलाहकारों द्वारा यह कार्य पूरा किया गया। इस क्रम में हिसुआ प्रखंड की दोना पंचायत के 300 और मेसकौर प्रखंड की बारत पंचायत के 672 किसानों को नुकसान होने की बात सामने आई। यह आंकड़ा अपलोड कर देने के बाद कृषि विभाग ने समीक्षा शुरू की। समीक्षा के बाद राशि भेजने की प्रक्रिया घोषित कार्यक्रम के तहत पूरी कर दी गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया कि चूंकि जिले से ऑनलाइन करने वाले सभी 972 किसानों के नाम की अनुशंसा सहायता राशि प्रदान करने के लिए कर दी गई थी इसलिए सब के बैंक खाते में राशि भेज दी गयी।