Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

मेडिकल कॉलेज में नामांकन लेने वाले हो जाए तैयार, 2022 में खुलेगा नया केंद्र

पटना : बिहार में मेडिकल की तैयारी में लगे छात्र – छात्राएं को अब केंद्र सरकार ने एक और बड़ा तोहफा दिया है। बिहार में अगले साल यानी 2022 से एक और मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है।

दरअसल, राजधानी पटना के बिहिटा स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा। राज्य सरकार की तरफ से यह मांग की गयी थी कि बिहार में एक और मेडिकल कालेज खोलने की मंजूरी मिले, जिसके बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने बिहार में मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दे दी है। अब 2022 सत्र से MBBS की 100 सीटों के लिए एडमिशन शुरू होगा। वहीं मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिलने के बाद बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है।

बता दें की, वर्तमान में बिहटा के ईएसआईसी में 400 बेड का अस्पताल चलता है। लेकिन मेडिकल कॉलेज नहीं होने के कारण इसके पूरे परिसर का उपयोग नहीं किया जाता है। ऐसे में अब केंद्र सरकार से यहां मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी के बाद अब यहां सभी जगहों इस्तेमाल किया जाएगा।

मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की मांग लंबे समय से राज्य सरकार कर रही थी। इस मामले पर विचार करने के बाद केंद्र सरकार ने आज इसकी मंजूरी दे दी है। अब 2020 से यहां MBBS के 100 सीटों के लिए एडमिशन लिया जाएगा।