डुमराव में पंचायत चुनाव के लिए 16 से नामांकन, प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी

प्रखंड कार्यालय में नामांकन की तैयारियों की समीक्षा करते एसडीओ व डीएसपी।

– जिला परिषद की 2 सीटों के लिए अनुमंडल कार्यालय में होगा नामांकन

बक्सर : 16 सितम्बर (गुरुवार) से डुमरांव प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिसूचना के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक चलेगी। डुमरांव प्रखंड में कुल 14 पंचायतें हैं।दो पंचायतें हाल ही में इस प्रखंड से कट गई हैं। उनका विलय नगर परिषद डुमरांव में हो चुका हैं। जानकारी देते हुए डुमराव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया जिला परिषद सदस्य की दो सीट है ।जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 और 17 जिसका नामांकन एसडीओ कार्यालय डुमराव में होगा बाकी के 5 पदों का नामांकन प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह 11:00 से  4:00 बजे तक होगी। जिसके लिए पदवार अलग-अलग काउंटर बनाएंगे हैं।सभी टेबल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ अन्य निर्वाचन कर्मी मौजूद रहेंगे। जहां पर आरक्षण रोस्टर के हिसाब से अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म लिए जाएंगे।

swatva

-भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए छः ड्रॉप गेट

नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है ।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डुमराव में चार सुरक्षा गेट बनाए गए हैं। पहला छठिया पोखरा के पास। दूसरा ड्राप गेट व्यवहार न्यायालय के पास ।तीसरा पॉइंट एसडीओ ऑफिस प्रथम गेट और चौथा एसडीओ ऑफिस के प्रथम तल के मुख्य द्वार के पास बैरिकेडिंग की गई है जहां पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनात रहेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here