-अपने अपने पक्ष में वोट बटोरने की कवायद हुई तेज, जनसंपर्क शुरू
बक्सर : जिले के राजपुर में चुनावी अखाड़ा अब तैयार हो गया है। दूसरे चरण के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रत्याशी अपना अपना दमखम दिखाने के लिए चुनावी मैदान में कूद गए। क्षेत्र के सभी 19 पंचायतों के उम्मीदवार अपने अपने पक्ष में वोट बटोरने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। हालांकि प्रत्याशियों को अभी चुनाव चिन्ह नहीं मिला है। लेकिन लड़ने वाले उम्मीदवार मतदाताओं को लोकलुभावन वादे कर अपने पक्ष में वोट करने के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया है।
-नामांकन की शोरगुल समाप्त, आगे की तैयारी में लगे अधिकारी
राजपुर में नामांकन का शोरगुल अब सन्नाटे में तब्दील हो गया है । प्रखंड क्षेत्र में होने वाले 19 पंचायतो के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। मंगलवार से अभ्यार्थियों द्वारा जमा प्रपत्रों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।बीडीओ इंदु बाला सिंह ने बताया 16 सितंबर तक अभ्यर्थियों द्वारा डाले गए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उसके बाद 16 और 17 सितंबर को इसकी संवीक्षा होनी है। तत्पश्चात अभ्यर्थियों के लिए एक दिन का समय नाम वापसी के लिए 18 सितंबर तय किया गया है। इस दिन जिन्हें नाम वापस लेना होगा वह ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद बचे हुए सभी प्रत्याशियों को उसी दिन 18 तारीख को ही प्रतीक की आवंटन कर दी जाएगी ।19 सितंबर से उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार प्रतीक के साथ करना शुरू कर देंगे । यहां 29 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और 1 अक्टूबर को गिनती होगी।
– नागपुर पंचायत में मुखिया के लिए लग सकता हैं डबल बैलट यूनिट
चुनाव आयोग पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन का उपयोग करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी अमन समीर पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी मीडिया को दी थी। आयोग के मुताबिक चार पदों का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के द्वारा कराया जाएगा। वही दो पद ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाना है।
इसबार राजपुर प्रखंड से पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए सर्वाधिक नामांकन नागपुर पंचायत के लिए किया गया है। इस पंचायत से कुल 18 लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया है।जिसकी वजह से निर्वाचन विभाग को मुखिया के लिए डबल बैलेट यूनिट का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। हालांकि नाम वापसी का समय अभी है। आपको बता दें कि एक बैलेट यूनिट पर कुल 16 लोगों का नाम प्रतीक के साथ जोड़ा जाता है। ऐसे में इस पंचायत से 18 प्रत्याशियों का नाम दाखिल करने के बाद प्रखंड के चुनाव कर्मियों में चर्चा का विषय है। दो प्रत्याशियों के लिए अलग बैलेट यूनिट का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। वही राजपुर प्रखंड के रसेन पंचायत से सबसे कम उम्मीदवार इस पद के लिए 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। यदि हम बीडीसी की बात करें तो सबसे कम हेठुआ पंचायत से पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) के लिए सिर्फ तीन लोगों ने ही नामांकन किया है ।सर्वाधिक 11 लोगों ने खीरी से बीडीसी निर्वाचन क्षेत्र संख्या के छह लिए नामांकन किया है। बीडीसी और मुखिया का पंचायत वार नामांकन निम्न वत है।
पंचायत बीडीसी मुखिया
बारूपुर 15 13
मगराँव 8 12
नागपुर 7 18
खिरी 20 13
अकबरपुर 9 9
तियरा 6 13
देवढिया 19 12
राजपुर 8 9
हेठुआ 3 8
हरपुर 5 10
रसेन 13 4
बन्नी 11 7
खरहना 7 10
धनसोई 5 6
समहुता 15 12
मटकीपुर 7 11
दुलफा 5 12
कैथहर कलां 16 15
सिकठी 8 14
टोटल :- 187 208
– 574 सीटों के लिए आधे से अधिक महिलाओं ने दाखिल किया पर्चा
19 पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में पाँच पदों के लिए कुल 574 सीटो पर 2208 लोगों ने नामांकन किया। जिसमें महिलाओं की संख्या 1240 है। पदवार हम बात करें तो मुखिया के लिए 208 सरपंच के लिए 114 बीडीसी के लिए 187 पंच के लिए 514 एवम् वार्ड सदस्य के लिए सर्वाधिक 1185 लोगों ने किया है।
पद (574) महिला पुरुष टोटल
मुखिया (19) 130 78 208
सरपंच (19) 63 51 114
पंचायत समिति सदस्य (26) 116 71 187
वार्ड सदस्य (255) 610 575 1185
पंच (255) 321 193 514
जिला परिषद (3) 44 0 44
टोटल 1240 968 2208
राजपुर से जिला परिषद सदस्य की तीन सीटों के लिए 38 महिलाए नामांकन पत्र दाखिल किया है।