छपरा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का 72 वां जन्मदिन सांरण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। हर साल की तरह श्रीमती गांधी के जन्मदिन पर जिला कॉंग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सदर अस्पताल के ब्लड बैंक बिल्डिंग में किया गया। वहां अनेकों कांग्रेसजनों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद श्री अंसारी ने कहा के रक्तदान एक नेक काम है। रक्तदान कर जहां हम किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं, वहीं इससे समाज में एकता व भाईचारे का संदेश देने की कोशिश करते हैं। आज जहां समाज में अपसी प्रेम व अपसी सद्भभाव में काफी कमी आई है, ऐसे में रक्तदान के जरिये इस खाई को कम करने की यह कांग्रेस की कोशिश है।
रक्तदान करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिँह, प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी, नरेंद्र प्रताप मिश्र शामिल रहे। उकत अवसर पर सारण रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव श्रीमती जिनत मशिह विकास कुमार अमन राज इत्यादि उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity