Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

NDA सरकार में प्रगति पथ पर सवार है बिहार, सूबे के 20 शहरों में खादी मॉल खोलने की तैयारी- अरविन्द सिंह

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार प्रगति पथ पर सवार है। भारतमाला योजना के तहत औरंगाबाद से लेकर चोरडाहा तक बिहार के पहले छः लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होगा। जो औरंगाबाद से लेकर चौरडाहा का टेंडर जारी हो गया है, इसका निर्माण भारतमाला योजना के तहत होगा। इसके साथ वाराणसी से औरंगाबाद के छ: लेन निर्माण का कार्य का जो बाधा था वह दूर हो गया है। झारखंड से लेकर यूपी तक बिहारवासियों के आवागमन में बेहद आसानी और सुविधा होगी।

वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण भारत की राह सुगम बना रही है। इस योजना के तहत 3.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 7.52 लाख किमी से अधिक सड़कें स्वीकृत की गई हैं, जिसमें से 6.72 लाख किमी से अधिक सड़कें बनाई जा चुकी हैं।

अरविन्द ने कहा कि बिहार को प्रगति के पथ पर ले जाते हुए एनडीए सरकार ने खनन मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में unlocking potential of mineral exploration की नई दिल्ली में आयोजित बैठक में देश के कई राज्यों को ब्लॉक आवंटित किए गए। बिहार को कुल चार ब्लॉक आवंटित हुए हैं। ये ब्लॉक औरंगाबाद, गया, सासाराम जिलों के अंतर्गत है।
औरंगाबाद एवं गया जिला में पोटाश और सासाराम में क्रॉमियम निकेल के भण्डारण की जांचोपरांत सुचना प्राप्त हुई है। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने तीनों जिलों के चार ब्लॉक से सम्बंधित बुकलेट बिहार सरकार में मा मंत्री जनक चमार को प्रदान किए।

वहीं, राज्य सरकार ने खादी को बढ़ावा देते हुए पटना के तर्ज पर अन्य शहरों में बिहार के 20 शहरों में खादी मॉल खोलने की तैयारी कर चुकी है। इससे खादी उत्पादों के बिक्री और विपणन में आएगी बढ़ोतरी।