Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व नाबालिक पुत्री की बरामदगी की मांग

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बिक्कू टोला दुर्गापुर निवासी रामेश्वर मांझी का पुत्र अरुण मांझी ने एसपी को आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदगी करने और अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि नारदीगंज थाना कांड संख्या 91/21 के अभियुक्तों के द्वारा नेहा कुमारी का अपहरण कर लिया गया है। उक्त मामले में गांव के ही शंकर मांझी,रुणा देवी,जय मांझी,कुनकुन मांझी,बातो देवी,बिरेन्द्र मांझी,रिंकू देवी, विश्वनाथ मांझी,बादल कुमार के अलावा नवलेश मांझी को आरोपित किया है। इस कांड में अभीतक अभियुक्तों को नारदीगंज पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

कहा गया कि मेरी पुत्री नेहा कुमारी के द्वारा नारदीगंज थाना में अभियुक्तों के विरुद्ध कांड संख्या 91/2021 दर्ज कराया गया था। जिसमें कहा गया है कि मैं नाबालिग लड़की हूँ, मेरे साथअभियुक्तों के द्वारा छेड़छाड़ व रास्ते मे बदतमीजी किया गया। सभी अभियुक्त दबंग प्रवृत्ति के है।इसकी लिखित शिकायत करने पर मामला दर्ज हुआ था,लेकिन नारदीगंज पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।

फलतः उस कांड में संलिप्त अभियुक्तों ने दिनांक 17 अगस्त 2021 को नेहा कुमारी का अपहरण कर लिया। पुलिस की शिथिलता के कारण अभी तक बरामदगी नहीं हो पायी है, वही अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सका है जिससे परिवार चिंतित व परेशान हो रहें हैं।

गलघोटू, लंगड़ा आदि मौसमी संक्रामक रोगों से बचाव के लिए पशुओं का किया जा रहा टीकाकरण

नवादा : जिले में पशुओं में होनेवाले गला घोटू, लंगड़ा व अन्य मौसमी संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए अकबरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में टीकाकरण कार्य 6 सितम्बर से शुरू किया गया है जो 21 सितम्बर तक चलेगा। प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. लक्ष्मीकांत के बताया कि प्रखंड में कुल 46 हजार 200 के विरुद्ध 9 हजार डोज अबतक पशुओं को दिये गये। हर पंचायत में एक टीका कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर 20 पंचायतों में 20 टीका कर्मी टीकाकरण कार्य में लगे हुएं है। पशुओं के मुंह से लार गिरना, गले में सूजन व बेचैनी और पशुओं को लंगड़ाकर चलना आदि उपयुक्त बीमारियों के मुख्य लक्षण हैं।

बरसात के मौसम में अधिकांशतः इन बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में हरी घास की कीटाणु व दूषित आहार और ऋतु परिवर्तन के कारण इस तरह की बीमारियां फैलती है। बीमारियों से बचाव के लिये पशुओं को टीकाकरण अनिवार्य बताते हुए पशुपालकों से अपील की है कि जो पशुपालक अपने पशुओं को मौसमी रोगों से बचाव के टीके नहीं लगवाये वे जागरूक होकर सक्रिय रूप से अपने अपने पशुओं को टीकाकरण करवा लें ताकि पशुओं को उक्त रोगों से बचाया जा सकें।

उन्होंने बताया कि 3 हजार पशुओं को प्रतिदिन के हिसाब से टीकाकरण किया जा रहा है। 21 सितम्बर तक चलने वाले टीकाकरण का लाभ पशुपालक अवश्य उठा सकते है। इसके लिए टीका कर्मी घर घर जाकर टीकाकरण कार्य कर रहे हैं। सोनू कुमार भारती, कार्यानन्द सिंह, महेंद्र कुमार, चंदन कुमार, रविरंजन कुमार आदि टीका कर्मियों द्वारा पशुपालकों के घर घर जाकर टीकाकरण कार्य कर रहे हैं।

डीडीसी ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न कार्यक्रमों का किया समीक्षा

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय के सभागार में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याण जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को देना सुनिश्चित करें। सभी विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू ढंग से और लंबित सभी कार्यों को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों की जांच करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। सर्व शिक्षा अभियान के मनोज कुमार कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को स्कूल भवनों की जांच नहीं करने एवं संबंधित प्रधानाध्यापकों के द्वारा भवन की राशि निकालकर कार्य पूर्ण नहीं करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के कारण अगले आदेश तक दोनों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सहायक अभियंता के कार्य कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का सख्त निर्देश दिय। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी बेहतर समन्वय के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें ।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो प्रधानाध्यापक राशि निकालकर भवन का निर्माण पूर्ण अब तक नहीं किए हैं उन पर 2 दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत गोविंदपुर तीन ,मेसकौर तीन ,नारदीगंज दो, नरहट 06,नवादा 07, पकरीबरावां चार और रोह प्रखंड में एक कुल 26 प्रधानाध्यापक राशि निकालकर भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए हैं।

एसएससी के प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि मध्यान भोजन में चावल गुणवत्ता की जांच कर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। संजय चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मध्यान भोजन के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों का एच डी एफ सी बैंक में खाता खोलना है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह में इस कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया कि मध्यान भोजन का भी टेस्ट कर प्रतिवेदन दें।

पोषण वाटिका जिले के 438 विद्यालयों में चलाई जा रही है ।उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। आवासीय छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए एक आवासीय छात्रावास और एक आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण के लिए ₹320 बजटीय प्रावधान किया गया है। जिला पदाधिकारी नवादा के स्तर से आवासीय छात्रावास के लिए मध्य विद्यालय चिरैला प्रखंड रजौली एवं आवासीय विद्यालय के लिए उच्च विद्यालय औखरिया प्रखंड कौआकोल को चयनित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कस्तूरबा सभी जिले के सभी 14 प्रखंडों के कस्तूरबा विद्यालय में 1400 बालिकाओं का नामांकन कर दिया गया है।

e LOTS( LIBRARY OF TEACHER AND STUDENTS), बिहार सरकार के द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षण के लिए विकसित पोर्टल एप यह है। शिक्षकों एवं बच्चों के उपयोग के लिए 12 मई को इसका शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल एप का उपयोग लोटस ऐप डाउनलोड कर किया जाना है। जिले के सभी शिक्षकों को डाउनलोड करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया गया है ।इसके साथ ही सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी सहायक शिक्षकों की मदद से अपलोड करवा कर पंजीकरण किया गया है ।प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा इसका अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिया गया।

जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नवाचार पर आधारित मॉडल निर्माण के लिए सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है। भारत सरकार के स्वायत्त राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार ओं का चयन कर प्रत्येक चयनित नवाचारों पर आधारित मॉडल निर्माण के लिए विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹10000 हस्तांतरित की जाती है। जिला एवं प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण टीम का गठन करते हुए तिथि का निर्धारण कर दी गई है। नवाचारों को पोर्टल पर विद्यालयों के द्वारा अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 है।

समग्र शिक्षा के अंतर्गत कला उत्सव 20-21 गतिविधि का आयोजन जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों के नौवीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के द्वारा किया जाना निर्धारित है। भारत के सांस्कृतिक विरासत एवं जीवंत विविधता के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए राज्य के जनजातीय लोक एवं परंपरागत कलाओं पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कुल 9 विधाओं में किया जाना है। जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन माह अक्टूबर और नवंबर 20 21 में किया जाएगा। ‌बैठक में डी पी ओ मोहम्मद कमाल, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी बीआरपी ,सीआरपी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त ने सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों के संबंध में किया समीक्षात्मक बैठक

नवादा : जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय के सभागार में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए गठित सभी कोषंगो के नोडल अधिकारी के साथ की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की।

उन्होंने कार्मिक प्रबंधन ,कोषांग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, प्रशिक्षण कोषांग ,वाहन प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन एवं मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग ,आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन, प्रेक्षक प्रबंधन, वर्ज गृह प्रबंधन ,जिला हेल्पलाइन मतगणना, मतपत्र जिला संचार योजना कार्मिक कल्याण प्रबंधन कोषांग, कंप्यूटर प्रबंधन, जिला पंचायत निर्वाचन कोषांग के संबंध में नोडल अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया और पंचायत निर्वाचन 2021 को स्वच्छ निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने वाहन कोषांग के नोडल अधिकारी को कहा कि डिस्पैच और ईवीएम मशीन का कमिश्निंग भी प्रखंड स्तर पर होगा ।इसलिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से गाड़ियों का आकलन कर लें और पेट्रोल पंप को भी चिन्हित करवा लें ।

सामग्री कोषांग को थर्मल स्कैनर, वोटर लिस्ट का विखडीकरण के संबंध में विस्तृत निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 1280 मतपेटीका है शेष जहानाबाद से यथा शीघ्र मंगा लें। संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। विधि व्यवस्था धारा 107 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल संबंधित पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें। अब तक पकरीबरामा और हिसुआ आदि प्रखंडों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मतदान की तैयारी, मतपत्र तथा ईवीएम के रखरखाव के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया। कार्मिक कल्याण के नोडल अधिकारी को कहा गया कि सभी मतदान केंद्रों पर आधारित सुविधा का आकलन कर लें, जैसे पेयजल, शौचालय, रैंप बिजली आदि की व्यवस्था समय से पूर्व कर लें।

कोविड-19 से बचाव के लिए सभी कर्मियों एवं मतदाताओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, सामाजिक दूरी भी बनाना होगा कार्यस्थल पर कर्मियों को थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा ,कार्यस्थल एवं प्रवेश और निकास द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। कार्यस्थल पर हेयर ब्लैक कैप ,ग्लव्स आदि का भी उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा जीवन रक्षक दवाएं भी सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

आज के बैठक में अभ्येंद्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी ,अमु अमला, वरीय उप समाहर्ता मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता ,सुजीत कुमार जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस ,डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ,वरीय कोषागार पदाधिकारी,संतोष कुमार वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ नोडल अधिकारी उपस्थित थे।