RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे पटना, चार दिवसीय बिहार-झारखंड दौरा

0

पटना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय बिहार झारखंड दौरे पर गुरुवार की सुबह पटना पहुंच गए हैं। 10 बजे पटना पहुंचने के बाद वे सीधे पटना के राजेंद्र नगर स्थित संघ कार्यालय विजय निकेतन पहुंचे हैं। मोहन भागवत कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए आरएसएस की बिहार इकाई का आंकलन भी करेंगे।

विजय निकेतन में संघ प्रमुख बुद्धिजीवी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात और संगठन को लेकर बात करेंगे। संघ कार्यालय में बैठक करने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत पटना से झारखंड के लिए रवाना होंगे। झारखंड में मोहन भागवत का तीन दिन का प्रवास होगा। धनबाद में तीन दिनों के प्रवास के दौरान संघ प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलने के अलावा संघ कार्यकारिणी, क्षेत्र कार्यकारिणी और विविध संगठन की बैठक भी करेंगे।

swatva

मालूम हो कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 4 दिसंबर, 2020 को मंडल कार्यकारिणी बैठक के लिए बिहार पहुंचे थे उस दौरान उन्होंने पटना एम्स के पास स्थित सेवा सदन भवन की आधारशिला भी रखी थी।

संघ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भागवत का पटना प्रवास कुछ ही घंटों का होगा। इस दौरान बिहार बीजेपी के कुछ बड़े नेता भी भगवत से मिलने संघ कार्यालय जा सकते है। बिहार पंचायत चुनाव के ठीक पहले संघ प्रमुख का पटना प्रवास इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बिहार बीजेपी संगठन में बदलाव किए गए हैं। बिहार संगठन महामंत्री पीएम के करीबी भीखू भाई दलसानिया बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here