बाढ़ : राज्य के युवाओं के रोजगार और उत्थान के लिए फिटनेस क्लब द्वारा अनेकों युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।बिहार का यह एक मात्र संस्था है ,जहां फिजिकल के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता हैं। पटना जिले का बाढ़ अनुमंडल के अगवानपुर पंचायत में कार्यरत नि:शुल्क फिटनेस क्लब में राज्य भर से परिशिक्षण लेने हेतु युवाओं का भीड़ हुआ करता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर निःशुल्क फिटनेस क्लब अगवानपुर के द्वारा 1600 मीटर दौड़ का आयोजन अगवानपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में किया गया।
प्रथम स्थान अतुल कुमार (वैशाली), द्वितीय स्थान सत्यम राज(सामपुर), तृतीय स्थान आनंद कुमार (गंजपर) और साथ ही टॉप 10 को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सुमित कुमार ने कुमार ने प्रतियोगियों को सम्मानित करते हुये कहा कि निःशुल्क फिटनेस क्लब के संचालक एवं सदस्य के इस सार्थक प्रयास से राज्य के युवाओं में आत्मबल बढ़ेगा और युवा अपने रोजगार तथा लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इसके लिये क्लब के कोच रुस्तम राजपूत के परिश्रम एवं सार्थक काफी प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि एएसडीएम राजेश कुमार ,मुखिया मुन्ना कुमार सिंह,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू ,गांधी जी, पर्यावरण विशेषज्ञ उमेश कुमार वर्मा,बउआ सिंह,कारू सर सहित कई लोगों ने संबोंधित करते हुये क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। मौक़े पर निःशुल्क फिटनेस क्लब के कोच रुस्तम राजपूत, राकेश, प्रिंस, रॉबिन, प्रशांत, कुंदन, धीरज, गौतम, गोलू ,मनीष, राजा, निखिल, चन्दन, विकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट