छपरा : सारण शहर के चंद्रमारी रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय चतुर्थ हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने प्रेस वार्ता कर हैंडबॉल खेल में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा खेल की उपेक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली और हरियाणा की अपेक्षा हमारी सरकार न खेल और न खिलाड़ी को तवज्जो देती है। आज तक नए खेल मंत्री ऋषि कुमार ने किसी भी खेल संगठनों के साथ कोई बैठक तक नहीं किए। अब खिलाड़ी और खेल सामाजिक सहयोग और एसोसिएशन के बदौलत चल रहा है। वहीं उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के खेलों में सारण के खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है। प्रेस वार्ता में हैंडबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात कही। इस अवसर पर नए कमेटी के मुख्य संरक्षक जितेंद्र कुमार सेन संजय सिंह कोषाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद कृष्ण मोहन सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity